बहराइच: अगर आपके मन में सच्ची लगन और कुछ कर दिखाने का जस्बा हो, तो किसी भी तरह की कोई रुकावट आपका रास्ता नहीं रोक सकती. हालत चाहे कैसे भी हो, सफलता आपके कदम चूम ही लेती है. कुछ ऐसा ही करके दिखाया है बहराइच के सब्जी विक्रेता के बेटे ने. गरीबी और संसाधनों की कमी के बीच भी उसने अपनी उम्मीद नहीं छोड़ी. अपना प्रयास निरंतर जारी रखा और आज सफलता ने उसके दरवाजे पर दस्तक दे ही दी. सिविल सेवा परीक्षा में उसने 505वीं रैंक हासिल कर परिवार का ही, नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र का मान बढ़ाया है.
ग्राम कंचर ईश्वरनाथ पुरवा निवासी प्रिंस बाबू मिश्र ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 505वीं रैंक हासिल की है.पूरे क्षेत्र में खूशी की लहर है. आसपास के लोग लगातार प्रिंस के घर मिठाई लेकर खुशी का इजहार करने आ रहे हैं. इसके साथ ही मिठाई खिलाकर परिजनों को बधाई दे रहे हैं. प्रिंस ने गांव के स्कूल से ही अपनी पढ़ाई शुरु की. इसके बाद यूपी बोर्ड से हाई स्कूल, सुरभि विद्या मंदिर विशेश्वरगंज और इंटर मीडियट की परीक्षा राम प्रकाश इंटर कॉलेज सुहेलवा पयागपुर से उत्तीर्ण की. स्नातक में बीबीडी लखनऊ से बीटेक की परीक्षा उत्तीर्ण की. साथ ही अपने आप से सिविल सेवा की तैयारी दिल्ली और लखनऊ से पूरी की.
इसे भी पढ़े-यूपीएससी में 10 वीं रैंक पाकर लखनऊ की बिटिया बनी IAS, जानिए कैसे इस मुकाम तक पहुंचीं - UPSC RESULT 2023
पांच साल बाद मिला फल: पांचवे प्रयास में उन्होंने यह कामयाबी हासिल की. सिविल सेवा परीक्षा पास करने पर परिवार और क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल है. प्रिंस के पिता सुरेश चंद्र मिश्र और बाबा लाड़ला प्रसाद मिश्र सब्जी और टेंट की दुकान चलाकर प्रिंस की पढ़ाई लिखाई का खर्च उठाते थे. प्रिंस के दो भाई है. छोटा भाई सचिन मिश्र बीएससी की पढ़ाई कर रहा है.
प्रिंस के पिता सुरेश चंद्र मिश्र ने बताया, कि आर्थिक तंगी के चलते प्रिंस ने कोचिंग नहीं. उसने खुद नोट्स बनाकर अपनी तैयारी पूरी की. पिछले साल कुछ अंको से यूपीएससी की परीक्षा में सिलेक्ट होते होते रह गया था. इस साल उसे कामयाबी मिली है. प्रिंस के यूपीएससी की परीक्षा पास करने की जानकारी होने पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी भी उनके घर पहुंचे और पिता सुरेश का माल्यार्पण कर शुभकामनाएं दीं.
यह भी पढ़े-UPSC : PCS अधिकारी पिता से मिली IAS बनने की प्रेरणा, आकांक्षा ने पांचवें प्रयास में हासिल की 44वीं रैंक - UPSC RESULT 2023