नई दिल्ली: यूपीएससी सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा का आयोजन रविवार, 16 जून 2024 को होगा. गाजियाबाद में इसके लिए कुल 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा को सकुशल संपन्न करने के लिए 9 जोनल मजिस्ट्रेट, 18 सैक्टर मजिस्ट्रेट, 50 एलआईओ समेत प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर 1 एसआई, 2—2 महिला और पुरूष पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे. इसके साथ ही सुरक्षा के लिए अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहेंगे.
यूपीएससी परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी. दोनों पलिया दो-दो घंटे की होगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 09:30 AM से 11:30 PM और द्वितीय पाली दोपहर 02:30 बजे से 04:30 बजे तक होगी.
जिलाधिकारी ने यूपीएससी परीक्षा की ड्यूटी में तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है कि यूपीएससी की गाइडलाइन के मुताबिक सभी कार्य होंगे. परीक्षा केंद्र में मोबाइल स्मार्ट वॉच समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज नहीं जाने चाहिए.
यह भी पढ़ें- विश्वविद्यालय नई द्विवार्षिक प्रवेश प्रणाली को लागू करने के तरीकों पर विचार कर रहे हैं
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी बातें
- परीक्षा के समय से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे.
- तृतीय पाली में 2:00 बजे के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा.
- परीक्षा केंद्र पर किसी प्रकार का कोई इलेक्ट्रिक डिवाइस ना लेकर जाएं.
- यदि आपके साथ कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है तो उसे आप गेट पर ही क्लॉक रूम में जमा कर सकते हैं.
- एडमिट कार्ड के साथ ओरिजिनल फोटो आईडी जरूर लेकर जाएं.
यूपीएससी परीक्षा को लेकर नमो भारत की सेवाओं के समय में विस्तार किया गया है. दिल्ली-गाजियाबाद-आरआरटीएस कॉरिडोर पर नमो भारत ट्रेन सेवाए प्रातः 08:00 बजे के बजाय प्रातः 06:00 बजे से आरंभ होगी. सिविल सर्विस परीक्षा के मेद्देनजर एनसीआरटीसी ने निर्णय लिया है, ताकि आरआरटीएस कॉरिडोर के आस-पास स्थित परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देने के लिए आने वाले परीक्षार्थियों को आवागमन में सहूलियत रहे.
यह भी पढ़ें- यूजीसी नेट 2024 परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, विवरण देखें