सोनीपत: मंगलवार को यूपीएससी का रिजल्ट घोषित हुआ. जिसमें हरियाणा के युवाओं का डंका रहा. सोनीपत सेक्टर 23 के रहने वाले अभिमन्यु मलिक ने अपने छठे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा पास की. 60वीं रैंक लेकर गांव का नाम रोशन किया है. अभिमन्यु की इस उपलब्धि पर उनके परिजनों में खुशी का माहौल है. अभिमन्यु हाल में दिल्ली में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. इससे पहले अभिमन्यु नाबार्ड में सहायक प्रबंधक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
यूपीएससी परीक्षा में सोनीपत के अभिमन्यु मलिक को मिली 60वीं रैंक: अभिमन्यु मलिक का कहना है कि इस सफलता के पीछे उसके परिवार का पूरा सहयोग रहा है. जब वो हताश होते, तो उनके सभी दोस्त और परिवार वाले हौसला अफजाई करते. उन्होंने कहा कि मैंने छठे प्रयास में ये मुकाम हासिल किया है. उन्होंने कहा कि मेरी युवाओं से अपील है कि जो भी करना है. उसमें फॉक्स जरूरी है. उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत ही सफलता की कूंजी है.
दिल्ली में डीएसपी के पद पर कार्यरत हैं अभिमन्यु: अभिमन्यु मलिक मलिक के पिता ने कहा कि हमारे बेटे की मेहनत रंग लाई है. उसी का नतीजा है कि अभिमन्यु ने यूपीएससी परीक्षा पास की है. हालांकि नौकरी के चलते वो पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाता था, लेकिन उसकी मेहनत से उसने ये मुकाम हासिल किया है. अभिमन्यु दिल्ली में एसडीएम के पद पर कार्यरत हैं. पद रहते हुए तैयारी करना ज्यादा चुनौतीपूर्ण था, लेकिन अभिमन्यु ने हौसला नहीं हारा.