ETV Bharat / state

यूपीएससी के परिणाम में राजस्थान के होनहारों ने भी फहराया परचम, किसान के बेटे की आई 53वीं रैंक - UPSC Result 2023 - UPSC RESULT 2023

UPSC ने सिविल सेवा परीक्षा-2023 का रिजल्ट जारी कर दिया है. आदित्य श्रीवास्तव ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 में टॉप किया है. इस परीक्षा में राजस्थान से भी कई होनहारों ने बाजी मारी है. इस प्रतिष्ठित परीक्षा में बाड़मेर से एक किसान के बेटे को भी सफलता मिली है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट.

UPSC Civil Services Examination 2023
UPSC Civil Services Examination 2023
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 5:11 PM IST

जयपुर. यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. देश भर के 1143 युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में बाजी मारी. अब इन्हीं में से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विस में चयन होगा. यूपीएससी के परिणाम में एक बार फिर राजस्थान के होनहारों ने अपना परचम फहराया, जिसमें जयपुर के पुरुराज सिंह ने 21वीं, बाड़मेर के मोहनलाल जाखड़ ने 53वीं, जोधपुर के कृष्ण जोशी ने 73वीं रैंक और बाड़मेर के ही अक्षय डोसी ने 75वीं रैंक हासिल कर टॉप 100 में अपनी जगह बनाई. वहीं, एसीएस होम आनंद कुमार के बेटे विनायक कुमार, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल के बेटे पूरण प्रकाश का भी नाम इस सूची में शामिल है.

किसान के बेटा बना आईएएस : यूपीएससी 2023 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के बाद मंगलवार को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान और तीसरे स्थान पर दोनुरु अनन्या रेड्डी ने अपनी जगह बनाई है. राजस्थान की बात करें, तो यहां जयपुर के पूर्वराज सिंह ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की पूर्वराज के पिता जेवीवीएनएल में कार्यरत हैं. वहीं, बाड़मेर के दो होनहारों ने टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है. इसमें जिले के भाड़खा गांव निवासी किसान पुत्र मोहनलाल जाखड़ की 53वीं रैंक रही, जबकि अक्षय डोसी की 75वीं रैंक रही है. टॉप 100 में जगह बनाने वालों में सूर्य नगरी जोधपुर के कृष्ण जोशी का भी नाम शामिल .है कृष्ण जोशी की यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में 73वीं रैंक रही. उनके पिता अनिल जोशी अतिरिक्त महाधिवक्ता सह राजकीय अधिवक्ता हैं.

इसे भी पढ़ें-UPSC सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप - UPSC CSE Result 2023

गांव में रहकर की थी तैयारी : आयोग की तरफ से जारी की गई अंतिम सूची में एसीएस होम आनंद कुमार के बेटे विनायक कुमार ने भी अपनी जगह बनाई है. ऑल इंडिया में उनकी 180 भी रैंक रही है. वहीं, नोखा के राजेंद्र कुमार विश्नोई ने 161वीं रैंक, बाड़मेर के ही दो अन्य अभ्यर्थी विजय राघव गोयल और पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल के बेटे पूरण प्रकाश ने भी अपनी जगह बनाई है. इसके साथ ही नोखा के ही अशोक सोनी का भी यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है. अशोक सोनी ने स्वयंपाठी विद्यार्थी के तौर पर ग्रेजुएशन किया था और गांव में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी की थी. आपको बता दें कि यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में सिलेक्ट हुए 1191 अभ्यर्थियों में से 180 आईएएस, 37 आईएफएस, 200 आईपीएस, 613 सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए और 113 ग्रुप बी सर्विसेज में चयनित होंगे. इन पदों में भी ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी आरक्षण लागू होगा.

जयपुर. यूपीएससी सिविल सर्विसेज परीक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार को जारी कर दिया गया. देश भर के 1143 युवाओं ने यूपीएससी परीक्षा में बाजी मारी. अब इन्हीं में से आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, ग्रुप ए और ग्रुप बी सर्विस में चयन होगा. यूपीएससी के परिणाम में एक बार फिर राजस्थान के होनहारों ने अपना परचम फहराया, जिसमें जयपुर के पुरुराज सिंह ने 21वीं, बाड़मेर के मोहनलाल जाखड़ ने 53वीं, जोधपुर के कृष्ण जोशी ने 73वीं रैंक और बाड़मेर के ही अक्षय डोसी ने 75वीं रैंक हासिल कर टॉप 100 में अपनी जगह बनाई. वहीं, एसीएस होम आनंद कुमार के बेटे विनायक कुमार, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल के बेटे पूरण प्रकाश का भी नाम इस सूची में शामिल है.

किसान के बेटा बना आईएएस : यूपीएससी 2023 परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों का इंटरव्यू के बाद मंगलवार को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया, जिसमें आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. वहीं, दूसरे स्थान पर अनिमेष प्रधान और तीसरे स्थान पर दोनुरु अनन्या रेड्डी ने अपनी जगह बनाई है. राजस्थान की बात करें, तो यहां जयपुर के पूर्वराज सिंह ने सिविल सर्विसेज परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की पूर्वराज के पिता जेवीवीएनएल में कार्यरत हैं. वहीं, बाड़मेर के दो होनहारों ने टॉप 100 में अपनी जगह बनाई है. इसमें जिले के भाड़खा गांव निवासी किसान पुत्र मोहनलाल जाखड़ की 53वीं रैंक रही, जबकि अक्षय डोसी की 75वीं रैंक रही है. टॉप 100 में जगह बनाने वालों में सूर्य नगरी जोधपुर के कृष्ण जोशी का भी नाम शामिल .है कृष्ण जोशी की यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में 73वीं रैंक रही. उनके पिता अनिल जोशी अतिरिक्त महाधिवक्ता सह राजकीय अधिवक्ता हैं.

इसे भी पढ़ें-UPSC सिविल सेवा परीक्षा के फाइनल नतीजे घोषित, आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप - UPSC CSE Result 2023

गांव में रहकर की थी तैयारी : आयोग की तरफ से जारी की गई अंतिम सूची में एसीएस होम आनंद कुमार के बेटे विनायक कुमार ने भी अपनी जगह बनाई है. ऑल इंडिया में उनकी 180 भी रैंक रही है. वहीं, नोखा के राजेंद्र कुमार विश्नोई ने 161वीं रैंक, बाड़मेर के ही दो अन्य अभ्यर्थी विजय राघव गोयल और पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल के बेटे पूरण प्रकाश ने भी अपनी जगह बनाई है. इसके साथ ही नोखा के ही अशोक सोनी का भी यूपीएससी में सिलेक्शन हुआ है. अशोक सोनी ने स्वयंपाठी विद्यार्थी के तौर पर ग्रेजुएशन किया था और गांव में रहकर ही यूपीएससी की तैयारी की थी. आपको बता दें कि यूपीएससी फाइनल रिजल्ट में सिलेक्ट हुए 1191 अभ्यर्थियों में से 180 आईएएस, 37 आईएफएस, 200 आईपीएस, 613 सेंट्रल सर्विस ग्रुप ए और 113 ग्रुप बी सर्विसेज में चयनित होंगे. इन पदों में भी ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एससी, एसटी आरक्षण लागू होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.