राजनांदगांव: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारा है. पूर्व मुख्यमंत्री को कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में इस सीट से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद यह सीट प्रदेश की सबसे हाई प्रोफाइल सीट हो गई है. यहां राजनीतिक सरगर्मियां भी तेज हो गई है. इस बीच शनिवार को एक धार्मिक आयोजन के लिए लगे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्टर फाड़े जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कांग्रेस ने थाने पहुंचकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
भूपेश बघेल का पोस्टर फाड़ने पर बवाल: राजनांदगांव शहर के बसंतपुर पुलिस थाना के बगल में महाशिवरात्रि के आयोजन को कांग्रेस ने पोस्टर लगया था. इस पोस्टर में में पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव सीट से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल के साथ राजनांदगांव से कांग्रेस के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गिरीश देवांगन की तस्वीर थी. अज्ञात व्यक्ति ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का चेहरा धारदार वस्तु से काट दिया. जिसकी जानकारी कांग्रेस जनों को मिलने के बाद हंगामा मच गया. राजनांदगांव नगर निगम महापौर हेमा देशमुख सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी बसंतपुर थाने पहुंचे और आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत की.
राजनीतिक द्वेष के चलते इस तरह का कृत्य अज्ञात व्यक्ति ने किया है. यह पोस्टर कोई राजनीतिक नहीं था, बल्कि धार्मिक आयोजन की शुभकामना देने लगाया गया था. आरोपी की हरकत से हमारी धार्मिक आस्था भी आहत हुई है. इसके आरोपी का नाम जाहिर नहीं होने और कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में हम सड़क पर बैठने बाध्य होंगे. - हेमा देशमुख, महापौर, राजनांदगांव
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर: बसंतपुर पुलिस थानी से चंद कदम की दूरी पर अज्ञात व्यक्ति ने पूर्व मुख्यमंत्री का पोस्टर फाड़ा है. कांग्रेसियों के आवेदन के बाद थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया. इस मामले में थाना प्रभारी सत्यनारायण देवांगन ने कहा, "अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ छत्तीसगढ़ संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत उचित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है." जल्द कार्रवाई नहीं होने पर कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है.
दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने राजनांदगांव लोकसभा सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल के नाम की घोषणा कर बड़ा दांव चल दिया है. राजनांदगांव लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. बीजेपी पिछले 15 सालों से यहां जीत दर्ज करते आ रही है. ऐसे में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मुख्यमंत्री को इस सीट से चुनावी मैदान में उतारने से मुकाबला कांचे का हो गया है.