पलामूः जिला में रामनवमी को लेकर महावीर नवयुवक दल जेनरल के प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा कर रहे लोगों ने महावीर नवयुवक दल की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़ा कर जमकर नारेबाजी की. इस हंगामे की जानकारी मिलने के बाद मेदिनीनगर सदर के सीओ और टाउन थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गयी है.
महावीर नवयुवक दल जेनरल के प्रेस वार्ता में हंगामा शांत होने के बाद महावीर युवक दल के नए अध्यक्ष दुर्गा ने कार्यकारिणी छोड़ने की घोषणा कर दी है. दुर्गा चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हंगामा कर रहे लोगों पर रामनवमी की सारी जिम्मेदारी को सौंपते है और वे सभी तरह की जवाबदेही हंगामा करने वालों पर ही होगी. उन्होंने कहा कि महावीर नवयुवक दल जनरल के पूर्व अध्यक्ष युगल किशोर के पास सभी तरह की दस्तावेज और सामग्री मौजूद हैं.
बता दें इससे पहले महावीर नवयुवक दल जेनरल की चुनाव प्रक्रिया से नाराज पंकज जायसवाल समेत कई लोगों ने शुक्रवार की सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस प्रेस वार्ता में पंकज जायसवाल ने चुनाव प्रक्रिया पर नाराजगी जाहिर की और कहा कि उनके साथ 25 से अधिक लोगों का साथ है. रामनवमी की तैयारी को लेकर महावीर नवयुवक दल जनरल की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुक्रवार के दोपहर निर्धारित की गई थी.
इस प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही नाराज लोग पहुंचे और हंगामा किया. पंकज जायसवाल ने कहा कि उन्हें अध्यक्ष चुना गया है. फिलहाल इस हंगामे को देखते हुए प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी महावीर युवक दल जेनरल के सदस्यों के साथ बैठक की.
इसे भी पढ़ें- फर्जी एलपीसी से हुई थी मोंगिया स्टील के निदेशक गुणवंत के नाम जमीन की रजिस्ट्री, अंचलाधिकारी की रिपोर्ट से खुलासा
इसे भी पढ़ें- जेपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पेपर लीक की बात निकाली अफवाह, शरारती तत्वों की है करतूत- जामताड़ा डीसी