धनबादः लोकसभा चुनाव के दौरान शुरू हुआ धनबाद भाजपा में अंतर्कलह समाप्त होता नहीं दिख रहा हैं, बल्कि अब यह और भी खुलकर सामने आने लगा हैं. इसका ताजा उदाहरण मंगलवार को धनबाद न्यू टाउन हॉल में आयोजित भाजपा के कार्यकर्ता सम्मान समारोह में देखने को मिला. कार्यक्रम के दौरान आक्रोशित बीजेपी कार्यकर्ताओं ने धनबाद विधायक राज सिन्हा के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए. प्रदेश अध्यक्ष के सामने ही कार्यकर्ताओं ने विरोध जताया.कार्यकर्ता इतने आक्रोशित थे कि झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह सहित मंच पर उपस्थित अन्य भाजपा के पदाधिकारियों के समझाने के बावजूद भी कार्यकर्ता शांत होने का नाम नहीं ले रहे थे.
लोकसभा चुनाव में विधायक राज सिन्हा पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप
इस दौरान कार्यकर्ता लगातार धनबाद विधायक राज सिन्हा पर लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगा रहे थे और उनके खिलाफ मुर्दाबाद जैसे नारे लगाकर विरोध जता रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष और धनबाद सांसद द्वारा काफी समझाने के बाद कार्यकर्ता शांत हुए. जिसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई.
भाजपा के अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा में सामने आया अंतर्कलह
दरअसल मंगलवार को धनबाद के न्यू टाउन हॉल में भाजपा द्वारा अभिनंदन सह विजय संकल्प सभा और कार्यकर्ता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम का प्रभारी धनबाद विधायक राज सिन्हा को बनाया गया था. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, धनबाद सांसद ढुल्लू महतो, पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह मंच पर उपस्थित थे. इसी दौरान जैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई, वैसे ही भाजपा कार्यकर्ता कार्यक्रम के धनबाद विधानसभा प्रभारी सह विधायक राज सिन्हा के खिलाफ कुर्सी से उठकर अपना विरोध जताने लगे.
हेमंत सोरेन जानबूझकर बालू घाटों की नीलामी नहीं कर रहेः बाबूलाल
वहीं कार्यक्रम के बाद झारखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बात करते हुए झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार पर बालू का अवैध खनन और उससे होने वाली अवैध कमाई करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन जानबूझकर बालू घाटों की नीलामी नहीं कर रहे हैं, क्योंकि यदि बालू घाटों की नीलामी हो गई तो उससे आने वाली रकम सरकार के खजाने में जमा हो जाएगी, जो फिलहाल हेमंत सोरेन के घर की तिजोरी में जमा हो रहा है.
निर्माण कार्य के लिए बालू फ्री करने की मांग
उन्होंने कहा कि राज्य के अंदर होने वाले निर्माण कार्यों में लगने वाले बालू को तो सरकार को फ्री कर देना चाहिए, लेकिन सरकार अवैध वसूली करने के चक्कर में राज्य के अंदर ट्रैक्टरों से होने वाली बालू ढुलाई को तो पकड़ रही है, लेकिन वहीं दूसरी ओर वो बालू जो हाइवा ट्रकों में भरकर राज्य से बाहर यूपी, बिहार, बंगाल आदि राज्यों में अवैध रूप से भेजा जा रहा है उस ओर देखती भी नहीं है, क्योंकि इससे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवैध कमाई जो हो रही है.
ये भी पढ़ें-
हजारीबाग में बीजेपी का अंतर्कलह आया सबके सामने, खुले मंच से उठने लगे नए मंडल के खिलाफ विरोध के स्वर