बिलासपुर : गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की हॉस्टल की छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.शुक्रवार की पूरी रात छात्राओं ने हंगामा करते हुए नारेबाजी की. एबीवीपी के कार्यकर्ताओं के सहयोग से छात्राओं ने हॉस्टल के गेट तोड़ दिया और बाहर निकल गई. बाहर निकालने के बाद भी शांत नहीं हुई और नारेबाजी करती रही.छात्राएं लगातार हॉस्टल अधीक्षिका को हटाने के लिए नारेबाजी कर रहीं थी. छात्राओं ने भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है. हॉस्टल अधीक्षिका पर कई आरोप लगाते हुए छात्राओं ने हॉस्टल में जमकर हंगामा किया.
स्वीप कार्यक्रम में जाने से रोका तो भड़की छात्राएं : छात्राओं ने आरोप लगाया है कि हॉस्टल अधीक्षिका सरकारी कार्यक्रम में उन्हें जाने नहीं दिया. शुक्रवार शाम यूनिवर्सिटी कैंपस में जिला प्रशासन ने स्वीप मतदाता जागरूकता के तहत कार्यक्रम रखा था.जिसमें ‘स्वीप म्यूजिक फेस्ट लोकतंत्र और संगीत का संगम’ कार्यक्रम था.इस कार्यक्रम में सभी स्टूडेंट्स को बुलाया गया था.इस कार्यक्रम में छात्राएं जाना चाहती थी. लेकिन उन्हें रोक दिया गया और हॉस्टल का गेट बंद कर दिया गया. अधीक्षिका पर आरोप है कि उनके तानाशाही रवैए से छात्राएं परेशान हैं.
लिफ्ट खाने को लेकर भी लगाए आरोप : छात्राओं ने हॉस्टल अधीक्षिका पर आरोप लगाया है कि जिस समय नेक की टीम हॉस्टल का निरीक्षण करने पहुंची थी.तब चार मंजिला बिल्डिंग में लिफ्ट को शुरू कर दिया गया. लेकिन नेक की टीम के निरीक्षण के बाद कहा कि टीम को दिखाने के लिए चार मंजिला हॉस्टल में लिफ्ट शुरू की गई थी. जिसे एक हफ्ते में ही बंद कर दिया गया है. छात्राओं ने मेस में टेंडर और घटिया खाना देने के साथ ही मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने जैसी मांगें भी रखीं है.