ETV Bharat / state

झालावाड़ में युवक की मौत पर बवाल जारी, खानपुर कस्बा बंद, परिजन कर रहे ये मांग - Youth Death Case In Jhalawar - YOUTH DEATH CASE IN JHALAWAR

खानपुर कस्बे में गत दिनों सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत पर बवाल जारी है. रविवार को कस्बा बंद रखा गया. परिजनों की मांग है कि हत्या का मामला दर्ज किया जाए. जबकि पुलिस ने दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया है.

Youth Death Case In Jhalawar
युवक की मौत पर बवाल जारी (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 22, 2024, 7:32 PM IST

झालावाड़: जिले के खानपुर कस्बे में गत दिनों सड़क हादसे में हुई नरोत्तम नागर की मौत पर बवाल जारी है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद युवक की दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया है. वहीं परिजन इस मामले में हत्या का अंदेशा जता रहे हैं. इसी के चलते रविवार को धाकड़ समाज के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा रविवार को खानपुर कस्बे को बंद रखा गया. इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने धरना देकर दुर्घटना में मौत का शिकार हुए नरोत्तम नागर मामले में पुलिस से उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

वहीं धाकड़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश नागर ने मामले में हत्या का मामला दर्ज न होने पर आगामी दिनों में सीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मामले में समाज के द्वारा पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था. वहीं एसडीएम को ज्ञापन सौंप हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. इधर खानपुर बंद रखने के फैसले का व्यापारिक प्रतिष्ठान के साथ अन्य संस्थाओं ने भी समर्थन किया. इस दौरान खानपुर कस्बे की आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद नजर आए.

पढ़ें: शाहपुरा में गणपति पंडाल में मिला जानवर के अंग का टुकड़ा, लोगों में रोष, बाजार बंद - Ganpati Pandal

खानपुर एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल ने बताया कि गत दिनों दुर्घटना में घायल नरोत्तम नागर की मौत के मामले में धाकड़ युवा प्रकोष्ठ के द्वारा खानपुर बंद का फैसला लिया गया. जहां समाज के लोगों के द्वारा पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर धरने को समाप्त कर दिया गया है. खानपुर डीएसपी राकेश शर्मा ने बताया कि नरोत्तम नागर के मौत के मामले में अनुसंधान जारी है. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के द्वारा एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा के नेतृत्व में तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. बता दें कि मृत युवक के परिजन ने शरीर पर चोट और घाव के निशान देखकर मामले में हत्या होने का अंदेशा था तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी.

झालावाड़: जिले के खानपुर कस्बे में गत दिनों सड़क हादसे में हुई नरोत्तम नागर की मौत पर बवाल जारी है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद युवक की दुर्घटना में मौत का मामला दर्ज किया है. वहीं परिजन इस मामले में हत्या का अंदेशा जता रहे हैं. इसी के चलते रविवार को धाकड़ समाज के युवा प्रकोष्ठ के द्वारा रविवार को खानपुर कस्बे को बंद रखा गया. इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने धरना देकर दुर्घटना में मौत का शिकार हुए नरोत्तम नागर मामले में पुलिस से उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

वहीं धाकड़ युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नरेश नागर ने मामले में हत्या का मामला दर्ज न होने पर आगामी दिनों में सीएम आवास के बाहर धरना प्रदर्शन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि मामले में समाज के द्वारा पुलिस को 10 दिन का अल्टीमेटम दिया गया था. वहीं एसडीएम को ज्ञापन सौंप हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी. इधर खानपुर बंद रखने के फैसले का व्यापारिक प्रतिष्ठान के साथ अन्य संस्थाओं ने भी समर्थन किया. इस दौरान खानपुर कस्बे की आवश्यक सेवाओं को छोड़ सभी प्रतिष्ठान पूर्णतया बंद नजर आए.

पढ़ें: शाहपुरा में गणपति पंडाल में मिला जानवर के अंग का टुकड़ा, लोगों में रोष, बाजार बंद - Ganpati Pandal

खानपुर एसडीएम श्याम सुंदर चेतीवाल ने बताया कि गत दिनों दुर्घटना में घायल नरोत्तम नागर की मौत के मामले में धाकड़ युवा प्रकोष्ठ के द्वारा खानपुर बंद का फैसला लिया गया. जहां समाज के लोगों के द्वारा पुलिस अधिकारियों से वार्ता कर धरने को समाप्त कर दिया गया है. खानपुर डीएसपी राकेश शर्मा ने बताया कि नरोत्तम नागर के मौत के मामले में अनुसंधान जारी है. पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर के द्वारा एडिशनल एसपी चिरंजी लाल मीणा के नेतृत्व में तीन सदस्य कमेटी का गठन किया गया है. बता दें कि मृत युवक के परिजन ने शरीर पर चोट और घाव के निशान देखकर मामले में हत्या होने का अंदेशा था तथा अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.