धनबादः जिला में 11वीं जेपीएससी परीक्षा को लेकर 65 सेंटर बनाये गए थे. जेपीएससी परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र लीक होने और पक्षपात को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया. परीक्षा की दूसरी पाली के पहले सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत कार्मिक नगर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में JPSC के छात्रों में जमकर हंगामा किया. जिसके बाद छात्रों में दूसरी पाली के परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. दूसरी पाली की परीक्षा में मात्र 34 अभ्यर्थियों ने एग्जाम दिया जबकि कुल 536 अभ्यर्थियों का सेंटर डीपीएस में था. डीपीएस में गिरिडीह जिला के ज्यादातर परीक्षार्थियों का सेंटर था.
दूसरी पाली में परीक्षा हॉल जाने के समय पांच छात्रा अंदर से बाहर आती दिखीं जबकि अन्य को पहले ही बाहर निकाल दिया गया था. अन्य छात्रों ने जब इस ओर सवाल किया तो अलग अलग जवाब सभी दिये, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. दिल्ली पब्लिक स्कूल में परीक्षार्थियों ने स्कूल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. इसको लेकर परीक्षार्थियों में भारी आक्रोश व्याप्त था. इस मामले की जानकारी मिलने पर सरायढेला पुलिस, एडीएम लॉ एंड आर्डर, डीवाई एसपी लॉ एंड आर्डर, समेत कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे और परीक्षार्थियों को समझाने के प्रयास में जुटे रहे. लेकिन हंगामा करने वाले अभ्यर्थियों का गुस्सा शांत नहीं हुआ, उन्होंने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाए.
वहीं हंगामा करने वाले दो छात्रों को पुलिस ने मौके से हिरासत में लिया. इसके बाद जबरन पीसीआर वाहन में बिठाया गया. हालांकि कुछ देर बाद उनलोगों को छोड़ दिया गया. वहीं परीक्षा देने आए छात्रों ने कहा कि स्कूल प्रबंधन और स्थानीय पुलिस पक्षपात कर रही है. पांच छात्रों के लिए अलग नियम, अन्य के लिये अलग नियम. अभ्यर्थियों की मांग है कि इस मामले की जांच हो जो दोषी है उन सभी पर कार्रवाई हो. वहीं डीईओ निशु कुमारी ने कहा कि अभ्यर्थियों के हंगामा करने की सूचना पर वे पहुंचीं, सभी को समझाया गया है. लेकिन छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार कर दिया. पांच छात्रों के मामले की जानकारी नहीं है, वो इसकी जांच वह करेंगी.
इसे भी पढे़ं- जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों ने किया हंगामा, प्रश्नपत्र लीक होने का लगाया आरोप
इसे भी पढे़ं- चतरा में जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा केंद्र पर छात्रों का हंगामा, प्रश्न पत्र लीक करने का लगाया आरोप
इसे भी पढ़ें- जेपीएससी सिविल सेवा परीक्षा पेपर लीक के आरोप पर बाबूलाल मरांडी का बयान, कहा- इस तरह की बातों के मूल में हैं भ्रष्टाचार