ETV Bharat / state

मैट्रिक और इंटर के मूल प्रमाण-पत्र को लेकर छात्रों का हंगामा, बोले-'क्लर्क बुलाकर लौटा देता है' - बांका न्यूज

Banka News: बांका में इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय कटोरिया के क्लर्क से परेशान छात्रों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. छात्रों ने आरोप लगाया कि क्लर्क के द्वारा प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा है. जब मूल प्रमाण-पत्र लेने पहुंचे दर्जनों छात्रों के सामने ही क्लर्क अपने कार्यालय को बंद कर बांका चले गये. इससे परेशान छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

बांका में छात्रों का हंगामा
बांका में छात्रों का हंगामा
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 5:34 PM IST

बांका: बिहार के बांका में इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय कटोरिया में मैट्रिक व इंटर के मूल प्रमाण-पत्र को लेकर परेशान छात्रों ने खूब हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि मूल प्रमाण-पत्र को लेकर उन्होंने गत 23 जनवरी को ही आवेदन दिया है. लेकिन उन्हें क्लर्क के द्वारा प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा है. जब मूल प्रमाण-पत्र लेने पहुंचे दर्जनों छात्रों के सामने ही क्लर्क अपने कार्यालय को बंद कर बांका चले गये. इससे परेशान छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

बांका में छात्रों का हंगामा: इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय कटोरिया के एचएम संजीव कुमार को छात्रों ने बताया कि वे लोग पटना, भागलपुर सहित अन्य जगहों पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. बीएसएससी परीक्षा फॉर्म में मैट्रिक व इंटर के मूल प्रमाण-पत्र को अपडेट करना है. मूल प्रमाण-पत्र को लेकर उन्होंने यहां आवेदन भी जमा किया है, लेकिन क्लर्क द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा है. फरवरी शुरू होते ही स्कूल में इंटर व मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो जायेगी. फिर स्कूल कैंपस में प्रवेश पर प्रतिबंध लग जायेगा.

एचएम ने प्रमाण-पत्र देने का निर्देश दिया : उन्होंने बताया कि प्रमाण-पत्र अपडेट की निर्धारित तिथि भी खत्म हो जायेगी. वे लोग बीएसएससी की परीक्षा देने से भी वंचित हो जायेंगे. पीड़ित छात्रों ने शीघ्र प्रमाण-पत्र मुहैया कराने की मांग की. मांग करने वालों में प्रदीप, विनय, जीतन, अजय, दीपक, राजेश, रमेश, रंजन, कुंदन, संतोष, विकास, मोनू आदि शामिल हैं. इधर एचएम की पहल पर बांका से लौटने के बाद क्लर्क ने कुछ छात्रों को मूल प्रमाण-पत्र प्रदान किया. शेष को बैरंग लौटना पड़ा. एचएम संजीव कुमार ने कहा कि "क्लर्क को सभी छात्रों को शीघ्र मूल प्रमाण-पत्र प्रदान करने का निर्देश दिया गया है."

पढ़े- Lathi Charge In Patna: RJD ऑफिस के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, खदेड़ने के लिए वाटर कैनन की बौछार

बांका: बिहार के बांका में इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय कटोरिया में मैट्रिक व इंटर के मूल प्रमाण-पत्र को लेकर परेशान छात्रों ने खूब हंगामा किया. छात्रों का आरोप था कि मूल प्रमाण-पत्र को लेकर उन्होंने गत 23 जनवरी को ही आवेदन दिया है. लेकिन उन्हें क्लर्क के द्वारा प्रतिदिन कार्यालय का चक्कर लगवाया जा रहा है. जब मूल प्रमाण-पत्र लेने पहुंचे दर्जनों छात्रों के सामने ही क्लर्क अपने कार्यालय को बंद कर बांका चले गये. इससे परेशान छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.

बांका में छात्रों का हंगामा: इंटरस्तरीय उच्च विद्यालय कटोरिया के एचएम संजीव कुमार को छात्रों ने बताया कि वे लोग पटना, भागलपुर सहित अन्य जगहों पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. बीएसएससी परीक्षा फॉर्म में मैट्रिक व इंटर के मूल प्रमाण-पत्र को अपडेट करना है. मूल प्रमाण-पत्र को लेकर उन्होंने यहां आवेदन भी जमा किया है, लेकिन क्लर्क द्वारा टाल-मटोल किया जा रहा है. फरवरी शुरू होते ही स्कूल में इंटर व मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो जायेगी. फिर स्कूल कैंपस में प्रवेश पर प्रतिबंध लग जायेगा.

एचएम ने प्रमाण-पत्र देने का निर्देश दिया : उन्होंने बताया कि प्रमाण-पत्र अपडेट की निर्धारित तिथि भी खत्म हो जायेगी. वे लोग बीएसएससी की परीक्षा देने से भी वंचित हो जायेंगे. पीड़ित छात्रों ने शीघ्र प्रमाण-पत्र मुहैया कराने की मांग की. मांग करने वालों में प्रदीप, विनय, जीतन, अजय, दीपक, राजेश, रमेश, रंजन, कुंदन, संतोष, विकास, मोनू आदि शामिल हैं. इधर एचएम की पहल पर बांका से लौटने के बाद क्लर्क ने कुछ छात्रों को मूल प्रमाण-पत्र प्रदान किया. शेष को बैरंग लौटना पड़ा. एचएम संजीव कुमार ने कहा कि "क्लर्क को सभी छात्रों को शीघ्र मूल प्रमाण-पत्र प्रदान करने का निर्देश दिया गया है."

पढ़े- Lathi Charge In Patna: RJD ऑफिस के बाहर आंगनबाड़ी सेविकाओं पर पुलिस का लाठीचार्ज, खदेड़ने के लिए वाटर कैनन की बौछार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.