ETV Bharat / state

मसूरी में बड़ा भूस्खलन! अपर मॉल रोड का हिस्सा ढहा, वाहनों की आवाजागी ठप - Mussoorie Road Closed

Road Portion Collapse in Mussoorie of Dehradun मसूरी में अपर मॉल रोड-लंढौर बाजार जाने वाले मुख्य सड़क का बड़ा हिस्सा टूट गया है. जिससे मार्ग वाहनों के लिए बंद हो गया है. वहीं, क्षतिग्रस्त सड़क को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगने शुरू हो गए हैं.

Road Portion Collapse Mussoorie
मसूरी अपर मॉल रोड पर भूस्खलन (फोटो- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 19, 2024, 6:02 PM IST

मसूरी: अपर मॉल रोड का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके चलते चौपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रोड के क्षतिग्रस्त होने के बाद मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान, बीजेपी नेता मोहन पेटवाल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया.

मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने कही ये बात: मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि इससे पहले सड़क का एक छोटा भाग क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके मरम्मत के लिए पालिका की ओर से टेंडर प्रक्रिया की जा रही थी, लेकिन लगातार हो रही बारिश से अब सड़क का बड़ा भाग क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे बड़े वाहनों की आवाजजाही पूरी तरीके से रुक गई है.

Road Portion Collapse Mussoorie
मसूरी में सड़क का हिस्सा टूटा (फोटो- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि वाहनों की आवजाही को सुचारू किए जाने को लेकर मसूरी नगर पालिका से जाने वाली मार्ग पर यातायात को डायवर्ट किया गया है. वहीं, मसूरी एसडीएम दीपक सैनी ने क्षतिग्रस्त मार्ग का जल्द निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद अब ठेकेदार को जल्द क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने को कह दिया गया है. यह मुख्य सड़क है, जो अपर मॉल रोड-लंढौर बाजार-जैन धर्मशाला जाती है.

पालिका प्रशासन पर बरसे कांग्रेस नेता जोत सिंह गुनसोला: पूर्व कांग्रेस विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि सड़क का जब छोटा सा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था तो उस समय स्थानीय और पालिका प्रशासन को सड़क का निर्माण कर देना चाहिए था, लेकिन प्रशासन और नगर पालिका बड़े हादसे का इंतजार कर रही थी. जिसके बाद अब सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. आवाजाही के लिए जब सड़क बंद हुई, तब पालिका प्रशासन की आंख खुली है.

Road Portion Collapse Mussoorie
सड़क का हिस्सा टूटने से वाहनों की आवाजाही बंद (फोटो- ETV Bharat)

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मसूरी भी लेकर चिंतित नहीं है. आज मसूरी की ज्यादातर सड़कों का हाल बेहाल है. अपर माल रोड-लंढौर बाजार जाने वाली सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन कोई इसको देखने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी की सरकार आपदा से निपटने के लिए पूरी तरीके से फेल साबित हो रही है.

बीजेपी नेता ने किया बचाव: वहीं, मसूरी बीजेपी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी के विकास को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. मसूरी के विकास से जुड़े कार्यों के लिए उनकी ओर से अधिकारियों को समय-समय पर निर्देशित किया जाता है. जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाए जाने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

मसूरी: अपर मॉल रोड का एक बड़ा हिस्सा भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गया. जिसके चलते चौपहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बाधित हो गई है. जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रोड के क्षतिग्रस्त होने के बाद मसूरी नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान, बीजेपी नेता मोहन पेटवाल और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां उन्होंने स्थिति का जायजा लिया.

मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने कही ये बात: मसूरी नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजवीर चौहान ने बताया कि इससे पहले सड़क का एक छोटा भाग क्षतिग्रस्त हो गया था. जिसके मरम्मत के लिए पालिका की ओर से टेंडर प्रक्रिया की जा रही थी, लेकिन लगातार हो रही बारिश से अब सड़क का बड़ा भाग क्षतिग्रस्त हो गया है. जिससे बड़े वाहनों की आवाजजाही पूरी तरीके से रुक गई है.

Road Portion Collapse Mussoorie
मसूरी में सड़क का हिस्सा टूटा (फोटो- ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि वाहनों की आवजाही को सुचारू किए जाने को लेकर मसूरी नगर पालिका से जाने वाली मार्ग पर यातायात को डायवर्ट किया गया है. वहीं, मसूरी एसडीएम दीपक सैनी ने क्षतिग्रस्त मार्ग का जल्द निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद अब ठेकेदार को जल्द क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने को कह दिया गया है. यह मुख्य सड़क है, जो अपर मॉल रोड-लंढौर बाजार-जैन धर्मशाला जाती है.

पालिका प्रशासन पर बरसे कांग्रेस नेता जोत सिंह गुनसोला: पूर्व कांग्रेस विधायक जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि सड़क का जब छोटा सा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था तो उस समय स्थानीय और पालिका प्रशासन को सड़क का निर्माण कर देना चाहिए था, लेकिन प्रशासन और नगर पालिका बड़े हादसे का इंतजार कर रही थी. जिसके बाद अब सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. आवाजाही के लिए जब सड़क बंद हुई, तब पालिका प्रशासन की आंख खुली है.

Road Portion Collapse Mussoorie
सड़क का हिस्सा टूटने से वाहनों की आवाजाही बंद (फोटो- ETV Bharat)

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्रीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी मसूरी भी लेकर चिंतित नहीं है. आज मसूरी की ज्यादातर सड़कों का हाल बेहाल है. अपर माल रोड-लंढौर बाजार जाने वाली सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई है, लेकिन कोई इसको देखने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि पुष्कर सिंह धामी की सरकार आपदा से निपटने के लिए पूरी तरीके से फेल साबित हो रही है.

बीजेपी नेता ने किया बचाव: वहीं, मसूरी बीजेपी मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी मसूरी के विकास को लेकर लगातार अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं. मसूरी के विकास से जुड़े कार्यों के लिए उनकी ओर से अधिकारियों को समय-समय पर निर्देशित किया जाता है. जल्द ही सड़क का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. पुलिस को यातायात व्यवस्था बनाए जाने को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.