पटनाः लोकसभा चुनाव में काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव हारने के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि उपेंद्र कुशवाहा NDA से नाराज चल रहे हैं. हालांकि उपेंद्र कुशवाहा ने ऐसी किसी भी नाराजगी की बात को पूरी तरह खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि वे NDA के साथ हैं और आनेवाले विधानसभा चुनाव में NDA बड़ी जीत हासिल करेगा. उन्होंने तेजस्वी की आभार यात्रा पर भी तंज कसा और कहा कि बिहार की जनता उन्हें विपक्ष का नेता बनने लायक भी सीट नहीं देगी.
'NDA के नेताओं के सामने रखेंगे अपनी बात': उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "शाहाबाद और मगध के इलाकों में NDA को काफी बड़ा नुकसान हुआ है. इसको लेकर हमनें उन इलाकों के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा हुई. अब NDA के बड़े नेताओं के बीच सभी बातों को रखेंगे ताकि आगे बेहतर रणनीति बनाई जा सके"
'NDA के साथ मजबूती से खड़े हैं': लोकसभा चुनाव के नतीजे के बाद NDA से नाराजगी की खबरों को उपेंद्र कुशवाहा ने निराधार बताया और कहा कि "ऐसी कोई बात नहीं है. न पहले कभी नाराजगी थी और न अभी कोई नाराजगी है. पूरा NDA एकजुट होकर बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेगा और बड़ी जीत हासिल करेगा."
तेजस्वी की आभार यात्रा पर तंजः आरजेडी नेता तेजस्वी की आभार यात्रा पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एक जमाना था जब उनकी पार्टी केंद्र और राज्य की सत्ता में थी. अब उनकी पार्टी लोकसभा में 4 सीट जीतकर संतुष्ट है तो तेजस्वी आभार यात्रा निकालते रहें. आनेवाले विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता तेजस्वी को इतनी भी सीट नहीं देनेवाली कि वो विपक्ष के नेता बनने लायक रहें. तो तेजस्वी यादव हारते रहें और निकालते रहें आभार यात्रा.
काराकाट से चुनाव हार गये थे उपेंद्र कुशवाहाः बता दें कि लोकसभा चुनाव में राष्टीय लोक मोर्चा के संरक्षक उपेंद्र कुशवाहा ने NDA समर्थित कैंडिडेट के तौर पर काराकाट लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन त्रिकोणीय मुकाबले में उन्हें तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. काराकाट से सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह ने चुनाव जीता जबकि निर्दलीय पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे.