ETV Bharat / state

'कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए लालू यादव कहते हैं कि चुनाव जीतेंगे': उपेंद्र कुशवाहा - UPENDRA KUSHWAHA

लालू यादव ने पिछले दिनों बिहार विधानसभा में महागठबंधन के जीतने का दावा किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जनता इनको रिजेक्ट कर दिया है.

upendra kushwaha
उपेंद्र कुशवाहा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 30, 2024, 5:35 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल जुट गये हैं. लालू यादव ने पिछले दिनों एक बयान में विधानसभा में महागठबंधन की जीत का दावा किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. नीतीश कुमार ने शनिवार को एक कार्यक्रम में राजद के कार्यकाल को बुरा बताते हुए लोगों को इसे याद करने को कहा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इन सब मुद्दों पर बेवाकी से अपनी राय रखी.

लालू यादव के बयान पर पलटवारः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल लगातार चुनाव हार रही है. अभी उपचुनाव में भी हार मिली है. इससे उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर गया है. इसलिए लालू यादव अपने कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाने के लिए कह रहे हैं कि 2025 में उनकी सरकार आने वाली है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. लालू यादव कुछ भी कह लें, लेकिन जनता एनडीए के साथ है. और अगली सरकार फिर एनडीए की ही बनने वाली है.

उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद. (ETV Bharat)

नीतीश के बयान का किया समर्थनः पटना के गांधी मैदान में चार दिवसीय राज्यस्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नवंबर 2005 से पहले बिहार का क्या हालत था. अब सब अच्छा काम हो रहा है. भूलियेगा नहीं'. उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने ठीक कहा है. राष्ट्रीय जनता दल की जो तस्वीर थी, उसको नीतीश कुमार ने पेश किया है.

"आरजेडी की सही तस्वीर लोगों के बीच जानी चाहिए. 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति इनलोगों ने बना दी थी इसकी याद बिहार के लोगों को रहनी चाहिए, ताकि आरजेडी के झांसे में लोग न आ जाएं. इस ख्याल से मुख्यमंत्री ने बयान दिया है. बहुत ही उचित बयान है."- उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद

राजनीतिक यात्रा पर रारः नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर जाने वाले हैं. इस पर विपक्ष की महिला विधायकों ने कहा कि इसके लिए यात्रा पर जाने की क्या जरूरत थी, हमलोगों से ही महिलाओं का हाल पूछ लेते. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष को जो बोलना है बोलने दीजिए. जो लोग बयानबाजी कर रहे हैं, उनसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यात्रा बिल्कुल सही है. नीतीश कुमार जो कर रहे हैं उसे जनता तक पहुंचाना है. जनता से फीडबैक लेंगे. तेजस्वी यादव की यात्रा पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी दल जुट गये हैं. लालू यादव ने पिछले दिनों एक बयान में विधानसभा में महागठबंधन की जीत का दावा किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. नीतीश कुमार ने शनिवार को एक कार्यक्रम में राजद के कार्यकाल को बुरा बताते हुए लोगों को इसे याद करने को कहा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी बिहार यात्रा पर निकलने वाले हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इन सब मुद्दों पर बेवाकी से अपनी राय रखी.

लालू यादव के बयान पर पलटवारः उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल लगातार चुनाव हार रही है. अभी उपचुनाव में भी हार मिली है. इससे उनके कार्यकर्ताओं का मनोबल गिर गया है. इसलिए लालू यादव अपने कार्यकर्ताओं को मनोबल बढ़ाने के लिए कह रहे हैं कि 2025 में उनकी सरकार आने वाली है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में ऐसा कुछ नहीं होने वाला है. लालू यादव कुछ भी कह लें, लेकिन जनता एनडीए के साथ है. और अगली सरकार फिर एनडीए की ही बनने वाली है.

उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद. (ETV Bharat)

नीतीश के बयान का किया समर्थनः पटना के गांधी मैदान में चार दिवसीय राज्यस्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया गया है. इस मेले में नीतीश कुमार ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 'नवंबर 2005 से पहले बिहार का क्या हालत था. अब सब अच्छा काम हो रहा है. भूलियेगा नहीं'. उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने ठीक कहा है. राष्ट्रीय जनता दल की जो तस्वीर थी, उसको नीतीश कुमार ने पेश किया है.

"आरजेडी की सही तस्वीर लोगों के बीच जानी चाहिए. 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति इनलोगों ने बना दी थी इसकी याद बिहार के लोगों को रहनी चाहिए, ताकि आरजेडी के झांसे में लोग न आ जाएं. इस ख्याल से मुख्यमंत्री ने बयान दिया है. बहुत ही उचित बयान है."- उपेंद्र कुशवाहा, राज्यसभा सांसद

राजनीतिक यात्रा पर रारः नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर जाने वाले हैं. इस पर विपक्ष की महिला विधायकों ने कहा कि इसके लिए यात्रा पर जाने की क्या जरूरत थी, हमलोगों से ही महिलाओं का हाल पूछ लेते. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि विपक्ष को जो बोलना है बोलने दीजिए. जो लोग बयानबाजी कर रहे हैं, उनसे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की यात्रा बिल्कुल सही है. नीतीश कुमार जो कर रहे हैं उसे जनता तक पहुंचाना है. जनता से फीडबैक लेंगे. तेजस्वी यादव की यात्रा पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.

इसे भी पढ़ेंः

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.