पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनाने का सिलसिला शुरू हो गया है. उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व वाली पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल के द्वारा जननायक की जयंती मनाई गई. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर जननायक के सपनों को तार-तार करने के आरोप लगाए.
'कर्पूरी ठाकुर के नाम पर वोट मांगना है': उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'जननायक के सपनों को सच करने की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर थी, वह रास्ते से भटक गए. कर्पूरी ठाकुर के नाम पर वोट मांगना और तिजोरी भरना आज नेताओं का काम रह गया है. लालू प्रसाद यादव ने सात पुस्त के लिए तिजोरी भर लिया है.'
लालू यादव पर कुशवाहा का हमला: उन्होंने कहा कि लालू यादव को वर्तमान की केंद्र सरकार ने नहीं फंसाया है. हकीकत यह है कि जब लालू प्रसाद यादव जेल गए थे. तब जिस कुनबे के साथ थे, केंद्र में उन्हीं की सरकार थी. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'राजद के लोगों ने कर्पूरी जी को इतना परेशान किया कि वह समस्तीपुर छोड़कर सीतामढ़ी चुनाव लड़ने चले गए. कर्पूरी ठाकुर के जमात को लालू प्रसाद यादव ने आगे बढ़ाने का वादा किया था, लेकिन धोखा देने का काम किया.'
मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते नीतीश- कुशवाहा: उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद का सपना देख रहे हैं. अब तो वो मुखिया का चुनाव भी नहीं जीत सकते. नरेंद्र मोदी एक बार फिर देश के पीएम बनेंगे. नरेंद्र मोदी की अंतरराष्ट्रीय छवि बन चुकी है, जबकि नीतीश कुमार के लिए बिहार संभालना भी मुश्किल हो रहा है.
एनडीए में रहकर ही चुनाव लड़ेंगे कुशवाहा: उपेंद्र कुशवाहा ने ये ऐलान किया है उनकी पार्टी एनडीए का हिस्सा बन गई है और एनडीए में रहकर ही चुनाव लडे़गी. उन्होंने कहा कि बिहार में दमखम के साथ एनडीए को 40 सीट जिताने का काम करेंगे. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में सीट को लेकर कहीं कोई समस्या नहीं है.
"नीतीश कुमार ने कहा था कि बिहार से आतंक और अपराध खत्म करेंगे. आज बिहार फिर से आतंक और अपराध वाला राज्य बन गया. सीएम को जवाब देना चाहिए कि बिहार को जंगल राज की ओर क्यों धकेल दिया. उन्हें इतिहास कभी माफ नहीं करेगा. जननायक को जिसने धोखा दिया और जिसके खिलाफ पार्टी गठन की गई. आज उसी से क्यों हाथ मिला लिया, इसका जवाब देना पड़ेगा."- उपेंद्र कुशवाहा, आरएलजेडी अध्यक्ष
RLJD का कर्पूरी जयंती कार्यक्रम: जननायक कर्पूरी ठाकुर अपने 100वीं जयंती के मौके पर नमन किया जा रहे हैं. राष्ट्रीय लोक जनता दल की ओर से भी जयंती समारोह मनाया गया. पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में हजारों की संख्या में लोग जुटे थे. बिहार भर से राष्ट्रीय लोक जनता दल के कार्यकर्ता ठंड के बावजूद कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने तमाम कार्यकर्ताओं का शुक्रिया अदा किया.