ETV Bharat / state

HIGHLIGHTS OF FIRST DAY OF BUDGET SESSION: विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित, तृतीय अनुपूरक बजट हुआ पेश - BUDGET SESSION 2024

Jharkhand Assembly
Jharkhand Assembly
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 10:32 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 1:29 PM IST

12:06 February 23

4981 करोड़ का तृतीय अनुपूरक सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया है. सोमवार को इस पर चर्चा होगी.

11:46 February 23

सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

11:45 February 23

सदन में मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई.

11:45 February 23

अमित यादव सदन में शोक प्रकाश पर संवेदना व्यक्त कर श्रदा सुमन अर्पित की.

11:43 February 23

सरयू राय शोक प्रकाश पर सदन में बोल रहे हैं.

11:42 February 23

कमलेश कुमार सिंह सदन में शोक प्रकाश पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

11:42 February 23

विनोद कुमार सिंह सदन में शोक प्रकाश पर बोल रहे हैं.

11:40 February 23

प्रदीप यादव ने शोक प्रकाश पर संवेदना व्यक्त की.

11:39 February 23

सुदेश महतो शोक प्रकाश पर संवेदना व्यक्त की.

11:39 February 23

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शोक प्रकाश पर अपनी संवेदना व्यक्त की

11:34 February 23

बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शोक प्रकाश पर बोल रहे हैं.

11:30 February 23

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सदन में शोक प्रकाश पर बोल रहे हैं.

11:29 February 23

बजट सत्र का पहला दिन, सीएम चंपई सोरेन ने शोक प्रकाश पढ़ा.

11:08 February 23

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू

11:00 February 23

थोड़ी देर शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

11:00 February 23

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन विधानसभा पहुंचे.

10:59 February 23

सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक सदन के बाहर सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर नारेबाजी की.

10:31 February 23

11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही

09:55 February 23

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है. आज से 2 मार्च तक बजट सत्र की कार्यवाही चलेगी. सत्र के दौरान सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी. सत्र की छोटी अवधि को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. विपक्ष ने अवधि बढ़ाने की मांग की है. वहीं सदन में मौजूदा हालात को देखते हुए हंगामे के पूरे आसार हैं.

12:06 February 23

4981 करोड़ का तृतीय अनुपूरक सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया है. सोमवार को इस पर चर्चा होगी.

11:46 February 23

सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

11:45 February 23

सदन में मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई.

11:45 February 23

अमित यादव सदन में शोक प्रकाश पर संवेदना व्यक्त कर श्रदा सुमन अर्पित की.

11:43 February 23

सरयू राय शोक प्रकाश पर सदन में बोल रहे हैं.

11:42 February 23

कमलेश कुमार सिंह सदन में शोक प्रकाश पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.

11:42 February 23

विनोद कुमार सिंह सदन में शोक प्रकाश पर बोल रहे हैं.

11:40 February 23

प्रदीप यादव ने शोक प्रकाश पर संवेदना व्यक्त की.

11:39 February 23

सुदेश महतो शोक प्रकाश पर संवेदना व्यक्त की.

11:39 February 23

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शोक प्रकाश पर अपनी संवेदना व्यक्त की

11:34 February 23

बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शोक प्रकाश पर बोल रहे हैं.

11:30 February 23

नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सदन में शोक प्रकाश पर बोल रहे हैं.

11:29 February 23

बजट सत्र का पहला दिन, सीएम चंपई सोरेन ने शोक प्रकाश पढ़ा.

11:08 February 23

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू

11:00 February 23

थोड़ी देर शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही

11:00 February 23

मुख्यमंत्री चंपई सोरेन विधानसभा पहुंचे.

10:59 February 23

सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक सदन के बाहर सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर नारेबाजी की.

10:31 February 23

11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही

09:55 February 23

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र

रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है. आज से 2 मार्च तक बजट सत्र की कार्यवाही चलेगी. सत्र के दौरान सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी. सत्र की छोटी अवधि को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. विपक्ष ने अवधि बढ़ाने की मांग की है. वहीं सदन में मौजूदा हालात को देखते हुए हंगामे के पूरे आसार हैं.

Last Updated : Feb 23, 2024, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.