4981 करोड़ का तृतीय अनुपूरक सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया है. सोमवार को इस पर चर्चा होगी.
HIGHLIGHTS OF FIRST DAY OF BUDGET SESSION: विधानसभा की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित, तृतीय अनुपूरक बजट हुआ पेश
Published : Feb 23, 2024, 10:32 AM IST
|Updated : Feb 23, 2024, 1:29 PM IST
12:06 February 23
11:46 February 23
सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
11:45 February 23
सदन में मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई.
11:45 February 23
अमित यादव सदन में शोक प्रकाश पर संवेदना व्यक्त कर श्रदा सुमन अर्पित की.
11:43 February 23
सरयू राय शोक प्रकाश पर सदन में बोल रहे हैं.
11:42 February 23
कमलेश कुमार सिंह सदन में शोक प्रकाश पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
11:42 February 23
विनोद कुमार सिंह सदन में शोक प्रकाश पर बोल रहे हैं.
11:40 February 23
प्रदीप यादव ने शोक प्रकाश पर संवेदना व्यक्त की.
11:39 February 23
सुदेश महतो शोक प्रकाश पर संवेदना व्यक्त की.
11:39 February 23
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शोक प्रकाश पर अपनी संवेदना व्यक्त की
11:34 February 23
बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शोक प्रकाश पर बोल रहे हैं.
11:30 February 23
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सदन में शोक प्रकाश पर बोल रहे हैं.
11:29 February 23
बजट सत्र का पहला दिन, सीएम चंपई सोरेन ने शोक प्रकाश पढ़ा.
11:08 February 23
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू
11:00 February 23
थोड़ी देर शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
11:00 February 23
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन विधानसभा पहुंचे.
10:59 February 23
सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक सदन के बाहर सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर नारेबाजी की.
10:31 February 23
11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही
09:55 February 23
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है. आज से 2 मार्च तक बजट सत्र की कार्यवाही चलेगी. सत्र के दौरान सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी. सत्र की छोटी अवधि को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. विपक्ष ने अवधि बढ़ाने की मांग की है. वहीं सदन में मौजूदा हालात को देखते हुए हंगामे के पूरे आसार हैं.
12:06 February 23
4981 करोड़ का तृतीय अनुपूरक सदन में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने पेश किया है. सोमवार को इस पर चर्चा होगी.
11:46 February 23
सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
11:45 February 23
सदन में मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि दी गई.
11:45 February 23
अमित यादव सदन में शोक प्रकाश पर संवेदना व्यक्त कर श्रदा सुमन अर्पित की.
11:43 February 23
सरयू राय शोक प्रकाश पर सदन में बोल रहे हैं.
11:42 February 23
कमलेश कुमार सिंह सदन में शोक प्रकाश पर अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे हैं.
11:42 February 23
विनोद कुमार सिंह सदन में शोक प्रकाश पर बोल रहे हैं.
11:40 February 23
प्रदीप यादव ने शोक प्रकाश पर संवेदना व्यक्त की.
11:39 February 23
सुदेश महतो शोक प्रकाश पर संवेदना व्यक्त की.
11:39 February 23
मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने शोक प्रकाश पर अपनी संवेदना व्यक्त की
11:34 February 23
बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही के दौरान मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव शोक प्रकाश पर बोल रहे हैं.
11:30 February 23
नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी सदन में शोक प्रकाश पर बोल रहे हैं.
11:29 February 23
बजट सत्र का पहला दिन, सीएम चंपई सोरेन ने शोक प्रकाश पढ़ा.
11:08 February 23
झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू
11:00 February 23
थोड़ी देर शुरू होगी विधानसभा की कार्यवाही
11:00 February 23
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन विधानसभा पहुंचे.
10:59 February 23
सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी विधायक सदन के बाहर सीजीएल परीक्षा पेपर लीक की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर नारेबाजी की.
10:31 February 23
11 बजे से शुरू होगी सदन की कार्यवाही
09:55 February 23
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र
रांचीः झारखंड विधानसभा के बजट सत्र का आज पहला दिन है. आज से 2 मार्च तक बजट सत्र की कार्यवाही चलेगी. सत्र के दौरान सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी. सत्र की छोटी अवधि को लेकर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं. विपक्ष ने अवधि बढ़ाने की मांग की है. वहीं सदन में मौजूदा हालात को देखते हुए हंगामे के पूरे आसार हैं.