ETV Bharat / state

UPCL ने स्मार्ट मीटर के लिए जारी किया टोल फ्री नंबर, उपभोक्ताओं की समस्या का होगा तत्काल निदान - UTTARAKHAND SMART ELECTRICITY METER

विद्युत विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने की कवायद तेज कर दी है. साथ ही विद्युत विभाग के अधिकारी इसके फायदे भी गिना रहे हैं.

Smart Electricity Meter
उत्तराखंड स्मार्ट विद्युत मीटर लगाने की कवायद शुरू (Photo-ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 3, 2024, 1:06 PM IST

Updated : Dec 3, 2024, 2:20 PM IST

देहरादून: प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है. यूपीसीएल के टोल फ्री नंबर 1912 पर उपभोक्ता आपूर्ति संबंधी जानकारियों समेत स्मार्ट मीटर की जानकारी भी ले सकते हैं. वहीं 63 पुरुष और 42 महिला कर्मचारी तीन पालियों में सेवाएं दे रहे हैं. टोल फ्री नंबर पर बिजली संबंधी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा जाता है, जिनका निस्तारण आसान होता है. उपभोक्ता की ओर से शिकायत दर्ज कराने के साथ ही शिकायत संख्या जारी कर दी जाती है.

स्मार्ट मीटर के लगाने के फायदे: अपने मोबाइल फोन से स्मार्ट मीटर का संचालन कर न्यूनतम सौ रुपये का रिचार्ज भी करवा सकते हैं. स्मार्ट मीटर लगने के बाद पहले की भांति गलत बिल आने की दशा में कार्यालय के चक्कर लगाने से भी वे बचेंगे.उपभोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार विद्युत का प्रयोग कर पाएगा. साथ ही उपभोक्ता को प्रति किलोवाट के अनुरूप जमा की जाने वाली जमानत राशि से भी निजात मिल जाएगी. जिस उपभोक्ता की जमानत राशि पहले जमा है, उसे प्री पेड स्मार्ट मीटर के रिचार्ज में जोड़ दिया जाएगा. इसके खराब होने की सूचना तत्काल ऊर्जा निगम को मिल जाएगी और निशुल्क मीटर बदलने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी.

उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा: वहीं यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं को उनके पुराने मीटरों की जगह नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कदम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बिलिंग सेवा प्रदान करना है.प्रीपेड मीटर से उपभोक्ता पहले से ही बिजली की खपत के अनुसार रिचार्ज कर सकेंगे और बिलिंग की असुविधाओं से मुक्ति मिलेगी.

स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों का समाधान: साथ ही 24 घंटे का केंद्रीयकृत कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है, जिस पर उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों के साथ ही स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारियां भी दी जा रही हैं. उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप्लीकेशन से अपनी शिकायत को ट्रैक कर जानकारी भी ले सकते हैं. कॉल सेंटर से रोजाना 500 से अधिक समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.शिकायतों का जल्द समाधान न होने पर उपभोक्ता यूपीसीएल के स्थानीय शिकायत केंद्रों पर जाकर भी दर्ज करा सकते हैं.
पढ़ें-स्मार्ट मीटर के विरोध में उतरी कांग्रेस, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

देहरादून: प्रदेश में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने का काम शुरू हो चुका है. यूपीसीएल के टोल फ्री नंबर 1912 पर उपभोक्ता आपूर्ति संबंधी जानकारियों समेत स्मार्ट मीटर की जानकारी भी ले सकते हैं. वहीं 63 पुरुष और 42 महिला कर्मचारी तीन पालियों में सेवाएं दे रहे हैं. टोल फ्री नंबर पर बिजली संबंधी शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा जाता है, जिनका निस्तारण आसान होता है. उपभोक्ता की ओर से शिकायत दर्ज कराने के साथ ही शिकायत संख्या जारी कर दी जाती है.

स्मार्ट मीटर के लगाने के फायदे: अपने मोबाइल फोन से स्मार्ट मीटर का संचालन कर न्यूनतम सौ रुपये का रिचार्ज भी करवा सकते हैं. स्मार्ट मीटर लगने के बाद पहले की भांति गलत बिल आने की दशा में कार्यालय के चक्कर लगाने से भी वे बचेंगे.उपभोक्ता अपनी आवश्यकता अनुसार विद्युत का प्रयोग कर पाएगा. साथ ही उपभोक्ता को प्रति किलोवाट के अनुरूप जमा की जाने वाली जमानत राशि से भी निजात मिल जाएगी. जिस उपभोक्ता की जमानत राशि पहले जमा है, उसे प्री पेड स्मार्ट मीटर के रिचार्ज में जोड़ दिया जाएगा. इसके खराब होने की सूचना तत्काल ऊर्जा निगम को मिल जाएगी और निशुल्क मीटर बदलने की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी.

उपभोक्ताओं को मिलेगी सुविधा: वहीं यूपीसीएल के एमडी अनिल कुमार ने बताया कि यूपीसीएल ने उपभोक्ताओं को उनके पुराने मीटरों की जगह नए स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस कदम का उद्देश्य उपभोक्ताओं को अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बिलिंग सेवा प्रदान करना है.प्रीपेड मीटर से उपभोक्ता पहले से ही बिजली की खपत के अनुसार रिचार्ज कर सकेंगे और बिलिंग की असुविधाओं से मुक्ति मिलेगी.

स्मार्ट मीटर से जुड़ी शिकायतों का समाधान: साथ ही 24 घंटे का केंद्रीयकृत कॉल सेंटर संचालित किया जा रहा है, जिस पर उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी शिकायतों के साथ ही स्मार्ट मीटर से जुड़ी जानकारियां भी दी जा रही हैं. उपभोक्ता स्वयं सेवा मोबाइल एप्लीकेशन से अपनी शिकायत को ट्रैक कर जानकारी भी ले सकते हैं. कॉल सेंटर से रोजाना 500 से अधिक समस्याओं का समाधान किया जा रहा है.शिकायतों का जल्द समाधान न होने पर उपभोक्ता यूपीसीएल के स्थानीय शिकायत केंद्रों पर जाकर भी दर्ज करा सकते हैं.
पढ़ें-स्मार्ट मीटर के विरोध में उतरी कांग्रेस, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

Last Updated : Dec 3, 2024, 2:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.