कानपुर: उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (UP Cricket Association) के पदाधिकारियों ने जिस धमाकेदार अंदाज के साथ ग्रीनपार्क स्टेडियम में कुछ माह पहले यूपी टी-20 लीग कराई थी. अब उसी लीग के यूपीसीए को करीब 10 करोड़ रुपये सरकारी फीस के तौर पर जमा करने होंगे. इस संबंध में शासन से आदेश जारी हो गए हैं. उप निदेशक खेल आरएन सिंह ने यूपीसीए के सीईओ को इस बाबत पत्र भेज दिया है.
इस पत्र में तत्काल ही कुल फीस यानी 10 करोड़ 31 लाख रुपये की आधी राशि यानी 5 करोड़ 15 लाख रुपये फौरन ही जमा करने को कहा गया है. ग्रीनपार्क स्टेडियम से लेकर यूपीसीए के गलियारों तक इस खबर की जबरदस्त चर्चा है. वहीं, इस पूरे मामले पर यूपीसीए की लीगल कमेटी के चेयरमैन व प्रवक्ता इंदु प्रकाश मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जो फैसला न्यायोचित होगा, वह किया जाएगा. उन्हें इस मामले की अभी जानकारी खैर नहीं मिली है.
लीग के मैचों को लेकर दर्शकों ने नहीं दिखाया था खासा उत्साह: एक ओर यूपीसीए की ओर से पहली बार कराई गई यूपी टी-20 लीग का प्लान ऐसा बनाया गया था कि अधिक से अधिक दर्शक स्टेडियम पहुंचे. मगर, दर्शकों ने लीग के मैचों को लेकर कोई खासा उत्साह नहीं दिखाया था. ऐसे में आयोजकों की ओर से स्कूली बच्चों को स्टेडियम ले जाकर फ्री में मैच दिखाए गए थे.
लीग में कुल 33 मैच खेले गए थे और इसके बाद यूपीसीए को लगभग 10 करोड़ 31 लाख रुपये फीस के तौर पर जमा करने के निर्देश जारी हुए थे. लीग के दौरान यूपीसीए अफसरों ने शासन के अफसरों से कहा था, कि जल्द ही मैच फीस जमा कर दी जाएगी.