ETV Bharat / state

दिल्ली-नोएडा जैसा SCR: लखनऊ और 5 जिलों की कितनी जमीन पर बसेगा स्टेट कैपिटल रीजन, 7 खास बातें, रोजगार पर क्या पड़ेगा असर?

UP News: योगी सरकार की ओर से जल्द ही ग्लोबल टेंडर कराया जाएगा. हाईटेक सिटी जैसे हो जाएंगे लखनऊ के अलावा 5 जिले.

up-yogi-government-sarkar-work-on-7-points-settle-state-capital-region-scr-area latest news
यूपी की कितनी जमीन पर बसेगा स्टेट कैपिटल रीजन. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 2 hours ago

लखनऊ: राज्य राजधानी क्षेत्र (UP State Capital Region) को बसाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार सात मंत्रों पर काम करेगी. सोशल वेलफेयर, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, परिवहन और रीजनल प्रीवेंशन यही वे सा मंत्र होंगे जिनका कोऑर्डिनेट करके स्टेट कैपिटल रीजन बसाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने बताया है कि अगले कुछ दिनों में इस पर काम शुरू हो जाएगा ग्लोबल टेंडर कर दिया गया.

स्टेट कैपिटल रीजन क्या है : उत्तर प्रदेश का राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) एनसीआर की तर्ज पर गठित किया जाएगा. इसमें लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, और बाराबंकी को शामिल किया गया है. स्टेट कैपिटल रीजन के गठन से इन जिलों में विकास तेजी से रफ्तार भर सकेगा.

up-yogi-government-sarkar-work-on-7-points-settle-state-capital-region-scr-area latest news
पिछली जनगणना में लखनऊ हरदोई सीतापुर उन्नाव रायबरेली और बाराबंकी शामिल होगा स्टेट कैपिटल रीजन में. (photo credit: etv bharat)

क्या-क्या होगा खासः इसके गठन से इन जिलों में यातायात, निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं को विकसित किया जाएगा. इसमें मेट्रो से लेकर कई तरह की यातायात सुविधाएं, रोजगार के अवसर और उद्योगों की बढ़ोत्तरी के लिए जरूरी सुविधाएं शामिल होंगी. इससे इन जिलों के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सकेगा.

up-yogi-government-sarkar-work-on-7-points-settle-state-capital-region-scr-area latest news
पिछली जनगणना में लखनऊ हरदोई सीतापुर उन्नाव रायबरेली और बाराबंकी की आबादी कितनी थी. (photo credit: etv bharat)




किस जिले का कितना क्षेत्रफल (स्क्वायर किलोमीटर में)

लखनऊ
2528.45
हरदोई
5986
सीतापुर
5743
उन्नाव
4557
रायबरेली
4073.63
बाराबंकी
3853.117
up-yogi-government-sarkar-work-on-7-points-settle-state-capital-region-scr-area latest news
नक्शा. (photo credit: etv bharat)

कंसल्टेंट चयन प्रक्रिया अंतिम चरण मेंः कुल 26741.25 स्क्वायर किलोमीटर एरिया में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का गठन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कंसल्टेंट के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. ग्लोबल टेंडर खुलते ही कुछ समय में चयन कर लिया जाएगा. इसके बाद में राज्य राजधानी क्षेत्र को जमीन पर उतरने की कवायत शुरू हो जाएगी.


SCR से जुड़ी 7 खास बातें

1. आर्थिक विकासः आर्थिक विकास क्षेत्रीय विकास की नींव है, जिसका लक्ष्य रोजगार बढ़ाना, वृद्धि करना है. बुनियादी ढाँचा, और राजस्व में वृद्धि की जाएगी. इससे निवेश भी आकर्षित होगा, जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा.

2. समाज कल्याण: सामाजिक कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने से निवासियों की भलाई सुनिश्चित होती है और जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि होती है, जिसके परिणामस्वरूप आर्थिक स्थिरता और विकास का समर्थन करता है. इसलिए सोशल वेलफेयर पर जमकर काम किए जाएंगे.

3. स्वास्थ्यः स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा क्षेत्रीय विकास का अभिन्न अंग है, जो आवश्यक चिकित्सा तक पहुंच सुनिश्चित करता है.
सेवाएं और समग्र सार्वजनिक स्वास्थ्य और उत्पादकता बढ़ाया जाएगा.

4. शिक्षा: प्रभावी शिक्षा अवसंरचना व्यापक पहुंच प्रदान करके क्षेत्रीय विकास का समर्थन करती है. गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सेवाएँ, सुशिक्षित कार्यबल को बढ़ावा देना और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना.

5. आवासः जनसंख्या वृद्धि को समायोजित करने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त आवास आवश्यक है और यह सुनिश्चित करना कि व्यक्ति सुरक्षित, किफायती परिस्थितियों में आवसीय सुविधा प्राप्त कर सके. राज्य राजधानी क्षेत्र में बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी.

6. परिवहन: एक मजबूत परिवहन नेटवर्क क्षेत्रीय एकीकरण को बढ़ाता है, यात्रा के समय को कम करता है और बढ़ावा देता है
आर्थिक दक्षता. इसलिए मेट्रो रेल बस और अन्य परिवहन के साधनों में वृद्धि करके राज्य राजधानी क्षेत्र में आवागमन को तेज किया जाएगा.

7. क्षेत्रीय संरक्षण: क्षेत्रीय विकास समुदाय के ऐतिहासिक चरित्र, अद्वितीय सांस्कृतिक के अनुरूप होना चाहिए. संसाधन, और प्राकृतिक वातावरण। संरक्षण न केवल क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक है
पर्यावरण और विरासत स्थलों के अलावा पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ाना है.


ये भी पढ़ेंः राजधानी लखनऊ और आसपास के 5 जिले मिलाकर बना SCR; दिल्ली-नोएडा जैसा हाईटेक डेवलपमेंट, मेट्रो, इंडस्ट्री और नई नौकरियां - State Capital Region Bill passed

लखनऊ: राज्य राजधानी क्षेत्र (UP State Capital Region) को बसाने के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार सात मंत्रों पर काम करेगी. सोशल वेलफेयर, स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, परिवहन और रीजनल प्रीवेंशन यही वे सा मंत्र होंगे जिनका कोऑर्डिनेट करके स्टेट कैपिटल रीजन बसाया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने बताया है कि अगले कुछ दिनों में इस पर काम शुरू हो जाएगा ग्लोबल टेंडर कर दिया गया.

स्टेट कैपिटल रीजन क्या है : उत्तर प्रदेश का राज्य राजधानी क्षेत्र (SCR) एनसीआर की तर्ज पर गठित किया जाएगा. इसमें लखनऊ, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर, रायबरेली, और बाराबंकी को शामिल किया गया है. स्टेट कैपिटल रीजन के गठन से इन जिलों में विकास तेजी से रफ्तार भर सकेगा.

up-yogi-government-sarkar-work-on-7-points-settle-state-capital-region-scr-area latest news
पिछली जनगणना में लखनऊ हरदोई सीतापुर उन्नाव रायबरेली और बाराबंकी शामिल होगा स्टेट कैपिटल रीजन में. (photo credit: etv bharat)

क्या-क्या होगा खासः इसके गठन से इन जिलों में यातायात, निजी व सार्वजनिक क्षेत्र में बुनियादी ढांचा संबंधी परियोजनाओं को विकसित किया जाएगा. इसमें मेट्रो से लेकर कई तरह की यातायात सुविधाएं, रोजगार के अवसर और उद्योगों की बढ़ोत्तरी के लिए जरूरी सुविधाएं शामिल होंगी. इससे इन जिलों के लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सकेगा.

up-yogi-government-sarkar-work-on-7-points-settle-state-capital-region-scr-area latest news
पिछली जनगणना में लखनऊ हरदोई सीतापुर उन्नाव रायबरेली और बाराबंकी की आबादी कितनी थी. (photo credit: etv bharat)




किस जिले का कितना क्षेत्रफल (स्क्वायर किलोमीटर में)

लखनऊ
2528.45
हरदोई
5986
सीतापुर
5743
उन्नाव
4557
रायबरेली
4073.63
बाराबंकी
3853.117
up-yogi-government-sarkar-work-on-7-points-settle-state-capital-region-scr-area latest news
नक्शा. (photo credit: etv bharat)

कंसल्टेंट चयन प्रक्रिया अंतिम चरण मेंः कुल 26741.25 स्क्वायर किलोमीटर एरिया में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र का गठन किया जाएगा. उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कंसल्टेंट के चयन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है. ग्लोबल टेंडर खुलते ही कुछ समय में चयन कर लिया जाएगा. इसके बाद में राज्य राजधानी क्षेत्र को जमीन पर उतरने की कवायत शुरू हो जाएगी.


SCR से जुड़ी 7 खास बातें

1. आर्थिक विकासः आर्थिक विकास क्षेत्रीय विकास की नींव है, जिसका लक्ष्य रोजगार बढ़ाना, वृद्धि करना है. बुनियादी ढाँचा, और राजस्व में वृद्धि की जाएगी. इससे निवेश भी आकर्षित होगा, जीवन की गुणवत्ता में सुधार होगा.

2. समाज कल्याण: सामाजिक कल्याण पर ध्यान केंद्रित करने से निवासियों की भलाई सुनिश्चित होती है और जीवन की गुणवत्ता में वृद्धि होती है, जिसके परिणामस्वरूप आर्थिक स्थिरता और विकास का समर्थन करता है. इसलिए सोशल वेलफेयर पर जमकर काम किए जाएंगे.

3. स्वास्थ्यः स्वास्थ्य देखभाल बुनियादी ढांचा क्षेत्रीय विकास का अभिन्न अंग है, जो आवश्यक चिकित्सा तक पहुंच सुनिश्चित करता है.
सेवाएं और समग्र सार्वजनिक स्वास्थ्य और उत्पादकता बढ़ाया जाएगा.

4. शिक्षा: प्रभावी शिक्षा अवसंरचना व्यापक पहुंच प्रदान करके क्षेत्रीय विकास का समर्थन करती है. गुणवत्तापूर्ण शैक्षिक सेवाएँ, सुशिक्षित कार्यबल को बढ़ावा देना और सामुदायिक विकास को बढ़ावा देना.

5. आवासः जनसंख्या वृद्धि को समायोजित करने, आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए पर्याप्त आवास आवश्यक है और यह सुनिश्चित करना कि व्यक्ति सुरक्षित, किफायती परिस्थितियों में आवसीय सुविधा प्राप्त कर सके. राज्य राजधानी क्षेत्र में बेहतर आवासीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएंगी.

6. परिवहन: एक मजबूत परिवहन नेटवर्क क्षेत्रीय एकीकरण को बढ़ाता है, यात्रा के समय को कम करता है और बढ़ावा देता है
आर्थिक दक्षता. इसलिए मेट्रो रेल बस और अन्य परिवहन के साधनों में वृद्धि करके राज्य राजधानी क्षेत्र में आवागमन को तेज किया जाएगा.

7. क्षेत्रीय संरक्षण: क्षेत्रीय विकास समुदाय के ऐतिहासिक चरित्र, अद्वितीय सांस्कृतिक के अनुरूप होना चाहिए. संसाधन, और प्राकृतिक वातावरण। संरक्षण न केवल क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आवश्यक है
पर्यावरण और विरासत स्थलों के अलावा पर्यटन क्षेत्र को भी बढ़ाना है.


ये भी पढ़ेंः राजधानी लखनऊ और आसपास के 5 जिले मिलाकर बना SCR; दिल्ली-नोएडा जैसा हाईटेक डेवलपमेंट, मेट्रो, इंडस्ट्री और नई नौकरियां - State Capital Region Bill passed

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.