लखनऊः सावन की विदाई जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे बारिश का क्लाईमैक्स और तेज हो रहा है. यूपी के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अब ताजा अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को यूपी के 39 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई जिलों में बिजली चमक सकती है. वहीं, लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं.
इन जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबांकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं.
पिछले 24 घंटे में बारिश
उत्तर प्रदेश में शनिवार को अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 12.01 मिमी रिकार्ड किया गई जो की सामान्य से 64% अधिक है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.5 के सापेक्ष 17.99 मिमी रिकार्ड की गई जो की सामान्य से 139 प्रतिशत अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 3.8 मिलीमीटर रिकार्ड की गई जो की सामान्य से 49% कम है.
1 जून से 10 अगस्त तक हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 430.2 के सापेक्ष 396 मिली मीटर रिकार्ड की गई है जो की सामान्य से 8% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 457.6 के सापेक्ष 411.01 मिमी रिकार्ड की गई है जो कि सामान्य से 10% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 393.6 के सापेक्ष 374.4 मिली मीटर रिकार्ड की गई है जो की सामान्य से 5% कम है.
किस जिले में कितनी बारिश?
शनिवार को अंबेडकर नगर में 48,अमेठी 16, अयोध्या 21, आजमगढ़ 17, बहराइच 32, बलरामपुर 23, बाराबंकी 23, बस्ती 15, चित्रकूट 48, फर्रुखाबाद 15, गोरखपुर 31, गोंडा 44 हरदोई 25 कौशांबी 21, लखीमपुर खीरी 22, लखनऊ 23, मिर्जापुर 25, प्रयागराज 13, प्रतापगढ़ 18, रायबरेली 20, श्रावस्ती 41, सिद्धार्थ नगर 16, सोनभद्र 15, सुल्तानपुर 19, उन्नाव 19, वाराणसी 19, बदायूं 18, एटा 17, हाथरस 15, कासगंज में 40 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई.
नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से पार
गंगा नदी कछला ब्रिज बदायू, गंगा नदी बलिया, घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज बाराबंकी, घाघरा नदी तूर्तिपार बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. यूपी में मौजूदा समय मे 12 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. इनमें आजमगढ़, बहराइच, बलिया, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, बस्ती, फर्रुखाबाद, प्रयागराज, वाराणसी,लखीमपुर खीरी, गोंडा शामिल हैं.
लखनऊ के मौसम पर एक नजर
राजधानी लखनऊ में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. जुलाई माह में लखनऊ वासियों को भीषण गर्मी व उमस का सामना करना पड़ रहा था तो अगस्त माह में हो रही बारिश ने गर्मी से निजात दिलाने का काम किया है. शनिवार को भी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रही वह दिन में कई बार हल्की बारिश होती रही.
24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटे तक यह सिलसिला जारी रह सकता है.
ये भी पढ़ेंः CM योगी सरकार ने पुलिस विभाग में चलाई तबादला एक्सप्रेस, 7 डिप्टी एसपी किए गए इधर से उधर