ETV Bharat / state

यूपी में सावन का क्लाइमैक्स, 39 जिलों में भारी बारिश, जानिए कैसा है मौसम का मिजाज? - up weather update - UP WEATHER UPDATE

यूपी में सावन की विदाई जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे बादल बेधड़क बरस रहे हैं. चलिए जानते हैं यूपी के मौसम के हाल के बारे में.

up weather update up ka mausam monsoon imd predit havey rail thudder in 39 districts Ayodhya Ghaziabad Noida Kanpur weather forecaste uttar rain
यूपी में मानसूनी बारिश जारी. (photo credit: etv bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 11, 2024, 10:52 AM IST

Updated : Aug 12, 2024, 1:36 PM IST

लखनऊः सावन की विदाई जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे बारिश का क्लाईमैक्स और तेज हो रहा है. यूपी के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अब ताजा अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को यूपी के 39 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई जिलों में बिजली चमक सकती है. वहीं, लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं.

up weather update up ka mausam monsoon imd predit havey rail thudder in 39 districts Ayodhya Ghaziabad Noida Kanpur weather forecaste uttar rain
यूपी के कई जिलों में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई. (photo credit: etv bharat)

इन जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबांकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं.

up weather update up ka mausam monsoon imd predit havey rail thudder in 39 districts Ayodhya Ghaziabad Noida Kanpur weather forecaste uttar rain
यूपी में दस अगस्त को हुई बारिश. (photo credit: etv bharat gfx)

पिछले 24 घंटे में बारिश
उत्तर प्रदेश में शनिवार को अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 12.01 मिमी रिकार्ड किया गई जो की सामान्य से 64% अधिक है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.5 के सापेक्ष 17.99 मिमी रिकार्ड की गई जो की सामान्य से 139 प्रतिशत अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 3.8 मिलीमीटर रिकार्ड की गई जो की सामान्य से 49% कम है.

up weather update up ka mausam monsoon imd predit havey rail thudder in 39 districts Ayodhya Ghaziabad Noida Kanpur weather forecaste uttar rain
यूपी में अब तक हुई बारिश. (photo credit: etv bharat gfx)

1 जून से 10 अगस्त तक हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 430.2 के सापेक्ष 396 मिली मीटर रिकार्ड की गई है जो की सामान्य से 8% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 457.6 के सापेक्ष 411.01 मिमी रिकार्ड की गई है जो कि सामान्य से 10% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 393.6 के सापेक्ष 374.4 मिली मीटर रिकार्ड की गई है जो की सामान्य से 5% कम है.



किस जिले में कितनी बारिश?
शनिवार को अंबेडकर नगर में 48,अमेठी 16, अयोध्या 21, आजमगढ़ 17, बहराइच 32, बलरामपुर 23, बाराबंकी 23, बस्ती 15, चित्रकूट 48, फर्रुखाबाद 15, गोरखपुर 31, गोंडा 44 हरदोई 25 कौशांबी 21, लखीमपुर खीरी 22, लखनऊ 23, मिर्जापुर 25, प्रयागराज 13, प्रतापगढ़ 18, रायबरेली 20, श्रावस्ती 41, सिद्धार्थ नगर 16, सोनभद्र 15, सुल्तानपुर 19, उन्नाव 19, वाराणसी 19, बदायूं 18, एटा 17, हाथरस 15, कासगंज में 40 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई.


नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से पार
गंगा नदी कछला ब्रिज बदायू, गंगा नदी बलिया, घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज बाराबंकी, घाघरा नदी तूर्तिपार बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. यूपी में मौजूदा समय मे 12 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. इनमें आजमगढ़, बहराइच, बलिया, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, बस्ती, फर्रुखाबाद, प्रयागराज, वाराणसी,लखीमपुर खीरी, गोंडा शामिल हैं.

लखनऊ के मौसम पर एक नजर
राजधानी लखनऊ में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. जुलाई माह में लखनऊ वासियों को भीषण गर्मी व उमस का सामना करना पड़ रहा था तो अगस्त माह में हो रही बारिश ने गर्मी से निजात दिलाने का काम किया है. शनिवार को भी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रही वह दिन में कई बार हल्की बारिश होती रही.


24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटे तक यह सिलसिला जारी रह सकता है.


ये भी पढ़ेंः CM योगी सरकार ने पुलिस विभाग में चलाई तबादला एक्सप्रेस, 7 डिप्टी एसपी किए गए इधर से उधर

ये भी पढ़ेंः चारबाग रोडवेज बस अड्डा दो महीने में आलमबाग शिफ्ट होगा, यूपी के 16 बस अड्डों की शिफ्टिंग को मंजूरी

लखनऊः सावन की विदाई जैसे-जैसे करीब आ रही है वैसे-वैसे बारिश का क्लाईमैक्स और तेज हो रहा है. यूपी के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने अब ताजा अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को यूपी के 39 जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इसके अलावा कई जिलों में बिजली चमक सकती है. वहीं, लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर हैं.

up weather update up ka mausam monsoon imd predit havey rail thudder in 39 districts Ayodhya Ghaziabad Noida Kanpur weather forecaste uttar rain
यूपी के कई जिलों में रविवार को भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई. (photo credit: etv bharat)

इन जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट
बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, ग़ाज़ीपुर, आज़मगढ़, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबांकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, गाजियाबाद, हापुड, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं.

up weather update up ka mausam monsoon imd predit havey rail thudder in 39 districts Ayodhya Ghaziabad Noida Kanpur weather forecaste uttar rain
यूपी में दस अगस्त को हुई बारिश. (photo credit: etv bharat gfx)

पिछले 24 घंटे में बारिश
उत्तर प्रदेश में शनिवार को अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 12.01 मिमी रिकार्ड किया गई जो की सामान्य से 64% अधिक है. वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.5 के सापेक्ष 17.99 मिमी रिकार्ड की गई जो की सामान्य से 139 प्रतिशत अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.4 के सापेक्ष 3.8 मिलीमीटर रिकार्ड की गई जो की सामान्य से 49% कम है.

up weather update up ka mausam monsoon imd predit havey rail thudder in 39 districts Ayodhya Ghaziabad Noida Kanpur weather forecaste uttar rain
यूपी में अब तक हुई बारिश. (photo credit: etv bharat gfx)

1 जून से 10 अगस्त तक हुई बारिश
उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 430.2 के सापेक्ष 396 मिली मीटर रिकार्ड की गई है जो की सामान्य से 8% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 457.6 के सापेक्ष 411.01 मिमी रिकार्ड की गई है जो कि सामान्य से 10% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 393.6 के सापेक्ष 374.4 मिली मीटर रिकार्ड की गई है जो की सामान्य से 5% कम है.



किस जिले में कितनी बारिश?
शनिवार को अंबेडकर नगर में 48,अमेठी 16, अयोध्या 21, आजमगढ़ 17, बहराइच 32, बलरामपुर 23, बाराबंकी 23, बस्ती 15, चित्रकूट 48, फर्रुखाबाद 15, गोरखपुर 31, गोंडा 44 हरदोई 25 कौशांबी 21, लखीमपुर खीरी 22, लखनऊ 23, मिर्जापुर 25, प्रयागराज 13, प्रतापगढ़ 18, रायबरेली 20, श्रावस्ती 41, सिद्धार्थ नगर 16, सोनभद्र 15, सुल्तानपुर 19, उन्नाव 19, वाराणसी 19, बदायूं 18, एटा 17, हाथरस 15, कासगंज में 40 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई.


नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से पार
गंगा नदी कछला ब्रिज बदायू, गंगा नदी बलिया, घाघरा नदी एल्गिन ब्रिज बाराबंकी, घाघरा नदी तूर्तिपार बलिया में खतरे के निशान से ऊपर बह रही थीं. यूपी में मौजूदा समय मे 12 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. इनमें आजमगढ़, बहराइच, बलिया, सीतापुर, बाराबंकी, बिजनौर, बस्ती, फर्रुखाबाद, प्रयागराज, वाराणसी,लखीमपुर खीरी, गोंडा शामिल हैं.

लखनऊ के मौसम पर एक नजर
राजधानी लखनऊ में पिछले तीन-चार दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है. जुलाई माह में लखनऊ वासियों को भीषण गर्मी व उमस का सामना करना पड़ रहा था तो अगस्त माह में हो रही बारिश ने गर्मी से निजात दिलाने का काम किया है. शनिवार को भी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रही वह दिन में कई बार हल्की बारिश होती रही.


24 घंटे तक भारी बारिश की संभावना
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि रविवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की संभावना है. अगले 24 घंटे तक यह सिलसिला जारी रह सकता है.


ये भी पढ़ेंः CM योगी सरकार ने पुलिस विभाग में चलाई तबादला एक्सप्रेस, 7 डिप्टी एसपी किए गए इधर से उधर

ये भी पढ़ेंः चारबाग रोडवेज बस अड्डा दो महीने में आलमबाग शिफ्ट होगा, यूपी के 16 बस अड्डों की शिफ्टिंग को मंजूरी

Last Updated : Aug 12, 2024, 1:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.