फर्रुखाबाद/हरदोई/मिर्जापुरः यूपी में गंगा और यमुना समेत कई नदियां खतरे का निशान पार कर चुकी हैं. पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश से इनके जलस्तर में तेजी से बढ़ोत्तरी जारी है. इस वजह से कुशीनगर समेत करीब 10 जिले बाढ़ की चपेट में चुके हैं. वहीं, नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने से कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. बाढ़ ग्रस्त जिलों में लोग घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर रहे हैं.
फर्रुखाबाद में बढ़ा जलस्तर
फर्रुखाबाद जिले में नरौरा बांध से पानी छोड़े जाने की वजह से गंगा औऱ रामगंगा का जलस्तर बढ़ने लगा है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घुस गया है. लोग घरों को छोड़कर पलायन कर रहे हैं. जिलाधिकारी डॉ वीके सिंह ने बताया जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. गोताखोरों और जलपुलिस को लगाया गया है. बाढग्रस्त इलाकों में पलायन कर रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है.
कई गांव कटे
गंगा की कटान से कई गांवों कट गए हैं.छह से अधिक गांव कभी भी गंगा नदी में समा सकते हैं. कम्पिल से लेकर कमालगंज तक करीब 65 किलोमीटर लंबा एरिया जनपद में बाढ़ से प्रभावित होता है. वहीं जिलाधिकारी डॉ वी.के. सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने बाढ़ से निपटने के लिये पूरी तैयारी कर ली है. बाढ़ प्रभावित गांवों पर नजर रखने के लिए जिले बाढ़ चौकी बनाई गई है.बाढ़ प्रभावित गांवों से ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ठहराने के लिए शरणालय बनाये गए हैं.
मिर्जापुर में तेज बारिश से खेत-खलिहान डूबे
मिर्जापुर में तेज बारिश के चलते खेत-खलिहान डूब गए हैं. कई कच्चे मकान गिर गए हैं. सड़कों पर पानी भरा है. आवागमन प्रभावित हो गया है. लोग दूसरे रास्ते से आने जाने को मजबूर हैं. कई जगह सड़क धंस गई है. कई घरों में पानी घुस गया है. ग्रामीणों का कहना है कि छह साल बाद ऐसी बारिश देखी है.
सीएम योगी कर चुके कई जिलों का दौरा
प्रदेश में सीएम योगी बाढ़ग्रस्त जिलों का दौरा लगातार कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने प्रदेश के सभी जिलों के अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं.
दो दिन भारी बारिश की संभावना
मौसम विज्ञानियों ने आने वाले दो दिनों में भारी बारिश की कई जिलों में संभावना जताई है. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि प्रदेश में इस बार पिछली बार की तुलना में बारिश काफी अधिक हो रही है. आगे भी ऐसी ही बारिश की संभावना है.