लखनऊ/गोरखपुर: इस बार यूपी में 31 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ेगी. इसमें भी मई में सबसे ज्यादा मौसम गर्म रहेगा. इस बारे में गोरखपुर के मौसम विज्ञानी कैलाश पांडेय का कहना है कि इस वर्ष कुल 31 दिन भीषण गर्मी रहेगी. उन्होंने महीनेवार दिनों का जो विश्लेषण प्रस्तुत किया है उसके मुताबिक इसमें पारा 40 से 46 डिग्री के बीच रहेगा. ऐसे में लोगों को बचाव के अच्छे उपाय करने होंगे. उन्होने यह भी बताया कि ग्लोबल वार्मिंग और अलनीनों के तटस्थ रहने से यह स्थिति उत्पन्न होगी.
उन्होंने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह कुल 31 दिन के हो सकते हैं जबकि हीट वेव वाले दिनों की संख्या 7 बताई जा रही है. कैलाश पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग के मानक पर 21 हाट डे और 7 दिन हीट वेव को आदर्श स्थिति रहने का अनुमान है. इस बार गर्मी के पूर्वानुमान को लेकर बीते 18 वर्ष के अप्रैल, मई और जून के तापमान के प्राप्त आंकड़ों का गणितीय अध्ययन किया गया है जिससे यह परिणाम निकल कर सामने आया है. इन तीन महीना में कम से कम 31 दिन हाट डे रहेंगे. इसमें अप्रैल के 10, मई के 14 और जून के 7 दिन हाट डे रहने का अनुमान है. उन्होंने बताया कि बीते 18 वर्षों में सर्वाधिक हाट डे वाले वर्ष जो रहे हैं उनमें वर्ष 2023 में 37, 2022 में 24, 2019 में 38, 2016 में 24, 2014 में 26, 2012 में 46, 2010 में 46, 2009 में 31, 2007 में 21 और 2005 में 38 दिन थे.
कल मौसम ने ली थी करवट
उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विछोभ के प्रभाव से एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. मंगलवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में अचानक धूल भरी आंधी चलने के साथ ही कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हुई. बारिश तथा तेज रफ्तार हवाओं का सिलसिला आगामी चार से पांच दिनों तक जारी रहेगा. फिलहाल बारिश से अधिकतम न्यूनतम तापमान में विशेष अंतर नहीं आएगा. भीषण गर्मी से राहत जरूर मिलेगी लेकिन बारिश के बाद मौसम एक बार फिर गर्मी भरा होगा.
इन जिलों में हो सकती बारिश
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, कानपुर नगर, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, इलाहाबाद, मिर्जापुर, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, महोबा, झांसी, ललितपुर, तथा उनके आसपास के इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का कानपुर देहात सबसे अधिक गर्म जिला रहा. यहां पर अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मंगलवार को कानपुर नगर, सुल्तानपुर व अयोध्या जिले में तेज रफ्तार हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई. बुधवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह मौसम साफ रहा दिन में तेज धूप निकली वही शाम 4:00 से तेज रफ्तार हवा चलने के साथ ही आसमान में बादलों ने डेरा जमा लिया. इसके बाद दिन के समय पड़ी भीषण गर्मी से लोगों ने राहत की सांस ली. अधिकतम तापमान तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे वहीं कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 38 और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 39डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि वायुमंडल में व्याप्त पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर प्रदेश के आगामी तीन से चार दिनों तक कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने के साथ ही तेज रफ्तार हवाये भी चल सकती हैं.
ये भी पढ़ेंः अयोध्या में रामनवमी के दिन रामलला का तिलक करेंगी सूर्य की किरणें, लाइव प्रसारण भी होगा
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के खिलाफ केस वापस लेगी सरकार, हाईकोर्ट ने हलफनामा मांगा