लखनऊः रविवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई है. कानपुर देहात, वाराणसी, प्रयागराज तथा आगरा में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तथा उससे अधिक रिकार्ड किया गया है. इसके अलावा लखनऊ, बहराइच सुल्तानपुर, रायबरेली में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 7 मई से लेकर 11 मई तक कुछ जिलों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश तथा तेज रफ्तार धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. इससे यूपी के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊः राजधानी लखनऊ में रविवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा, तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार सोमवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 21डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की समान्य से 3डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की वृद्धि होगी आने वाले 5 दिनों तक उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश तथा तेज रफ्तार धूल भरी हवाएं चलेंगी.
ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी इटावा रैली; 10 प्वाइंट में समझें कैसे प्रधानमंत्री सपा के गढ़ में गरजे
ये भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव ड्यूटी में भेजी गईं खटारा बसें, रोडवेज की पोल खोल रहे सुरक्षाकर्मी