लखनऊः पाकिस्तान में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ तथा गुजरात में बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र के कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने के साथ-साथ लगभग 25 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विज्ञान विभाग ने ओलावृष्टि के लिए ऑरेंज तथा बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. सोमवार को भी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में बादलों की आवाजाही रही. वहीं, एक दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि दर्ज की गई आने वाले दो-तीन दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की जाएगी. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला सबसे अधिक तार जहां पर न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, दोपहर 12 बजे वाराणसी में बारिश शुरू हो गई.
आज इन जिलों में गिर सकते ओले
बांदा, चंदौली, चित्रकूट, गाजीपुर, जौनपुर, कौशाम्बी, मिर्ज़ापुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, सोनभद्र, वाराणसी तथा आसपास के क्षेत्रों में ओले गिर सकते हैं.
इन जिलों में बिजली गिरने की संभावना
अमेठी, आजमगढ़, बलिया, बांदा, चंदौली, चित्रकूट, फतेहपुर, गाजीपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, झांसी, कौशाम्बी, महोबा, मऊ, मिर्ज़ापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, रायबरेली, संत रविदास नगर, सोनभद्र, सुल्तानपुर, वाराणसी एवं आसपास के क्षेत्र.
प्रमुख शहरों के तापमान
लखनऊः राजधानी लखनऊ में सोमवार को सुबह के समय बादलों की आवा जाही रही दिन में आसमान साफ रहा तेज धूप के लिए अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को बादलों की आवाज़ ही रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेंगे अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगरः कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस कम है अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसीः वाराणसी में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है वही अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि दक्षिणी गुजरात पर बने चक्रवाती परिसंचरण तथा पूर्वी तट पर बने प्रतिचक्रवात के प्रभाव से निचले क्षोभमण्डल में बंगाल की खाड़ी एवं अरब सागर दोनों से प्रदेश के ऊपर आ रही नमीयुक्त हवाओं का समागम होने के परिणामस्वरूप प्रदेश में बादलों की आवाजाही आरम्भ होने के साथ ही देर रात से विन्ध्य क्षेत्र में थंडरस्टॉर्म के साथ बूंदा बांदी का दौर आरम्भ होने तथा पाकिस्तान से भारत की ओर बढ़ रहे पश्चिमी विक्षोभ के कारण मध्य क्षोभमण्डल में आने वाली पछुआ हवाओं के साथ प्रतिक्रिया होने से 13-14 फरवरी को इसके पूर्वांचल के कई इलाकों एवं बुन्देलखण्ड तक फैल जाने की संभावना है. इस दौरान 13 फरवरी को पूर्वांचल के दक्षिणी एवं बुंदेलखंड के पूर्वी भाग में कहीं-कहीं वज्रपात एवं ओलावृष्टि होने की भी सम्भावना है.