लखनऊ : पाकिस्तान से सटे पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ के कारण यूपी में मौसम बदल गया है. इससे अधिकतम व न्यूनतम तापमान में वृद्धि हो गई है. इसी के साथ मंगलवार को कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हुई थी. कई जगहों पर आंधी के साथ ओले भी गिरे थे. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज भी यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है. कई जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं.
मंगलवार को वाराणसी, झांसी, रायबरेली, बछरावां, लखनऊ, बाराबंकी, आगरा, जौनपुर में बारिश हुई. आगरा में देर शाम झमाझम बारिश शुरू होने के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई. तेज हवाओं के झोंके भी चलते रहे. आगरा महोत्सव को बारिश की वजह से बंद करना पड़ा. तेज हवाओं के चलते मौसम में लगा टेंट भी उखड़ गया. महोत्सव के झूलों को भी बंद करना पड़ा. जौनपुर में भी देर रात तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई. दिन में तापमान अधिक होने के कारण हल्की गर्मी का अहसास होने लगा था. रात में हुई बारिश से तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई. झांसी में भी देर शाम अचानक बारिश शुरू हुई. बारिश की वजह से कई सारी समारोह के पंडाल उड़ गए.
बारिश से किसानों को कहीं फायदा कहीं नुकसान : मंगलवार को हुई बारिश से किसानों को दलहन, आलू की फसल में नुकसान उठाना पड़ा तो वहीं गेहूं की फसल के लिए बारिश फायदेमंद बताई जा रही है. हालांकि कई जगहों पर ओलावृष्टि गेहूं को नुकसान पहुंचाया है.
इन जिलों में बारिश, आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी : आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, भौरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, झांसी एवं आसपास इलाकों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की संभावना है.
इन जिलों में पड़ सकते हैं ओले : बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया एवं आसपास इलाकों में ओलावृष्टि होने की संभावना है.
प्रमुख शहरों का तापमान
लखनऊ : राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस अधिक है. दिन में तेज धूप निकलने से सर्दी का अहसास नहीं हुआ. देर रात अचानक मौसम ने करवट ली. झमाझम बारिश शुरू हो गई. बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलती रही. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेंगे. अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है.
आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 4डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों के कुछ स्थानों पर आज भी गरज-चमक के साथ बारिश होगी. कुछ इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा के तेज रफ्तार से हवा भी चलती रहेगी.
यह भी पढ़ें : यूपी के खिलाड़ियों को पीएम मोदी देंगे बड़ा तोहफा, मल्टीपर्पज स्पोर्ट्स स्टेडियम का करेंगे शुभारंभ, जानिए खासियत