लखनऊः मानसून ने फिर रफ्तार पकड़ ली है. आगरा में बीते 24 घंटें में हुई बारिश ने 85 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 48 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. इनमें से 20 जिले ऐसे हैं जहां भारी बारिश की संभावना है. चलिए आगे जानते हैं आखिर यूपी के मौसम को लेकर मौसम विज्ञानियों ने क्या कुछ कहा है.
इन जिलों में बारिश का अलर्टः मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर मिर्जापुर वाराणसी, आजमगढ़, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, सोनभद्र तथा आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है. इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश हो सकती है.
आगरा में खूब बरसा पानी: आगरा में बुधवार को हुई बारिश ने 85 साल पुराना रिकार्ड तोड़ दिया.24 घंटे में रिकॉर्ड 124 मिमी बारिश हुई. बारिश से शहर में जगह-जगह जलभराव के साथ ही मंटोला नाला उफान मार गया जिसमें एक युवक बह गया, उसका अभी तक पता नहीं चला है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आगरा में गुरुवार को भी तेज बारिश होगी. इसका अलर्ट जारी कर दिया गया है. सुबह से आसमान में काले काले बादल छाए हुए हैं.
पिछले 24 घंटे में बारिश पर एक नजरः उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5.7 के सापेक्ष 2.8 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 64% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 5.6 के सापेक्ष 0.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 95% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 6 के सापेक्ष 4.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 23% कम है.
4 सितंबर तक हुई बारिश का लेखा-जोखा: उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 619 के सापेक्ष 531 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 14% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 654 के सापेक्ष 555 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 15% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमान बारिश 570 के सापेक्ष 496 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो की सामान्य से 13% कम है.
लखनऊ का मौसम पर एक नजर: राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह आसमान साफ रहा. तेज धूप खिली. दिन में कई बार आसमान में बादल छाए रहे. कुछ स्थानों पर हल्की तो कुछ स्थानो पर मध्यम बारिश भी हुई. बीच-बीच में तेज धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी में वृद्धि हुई. लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विज्ञानी ने ये कहा: मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल की खाड़ी के आसपास सक्रिय निम्न दबाव के क्षेत्रफल के कारण उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय हुआ है. इसके प्रभाव से उत्तर प्रदेश में आने वाले दो दिनों तक कुछ स्थानों पर हल्की जो कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. गुरुवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः अब जौनपुर में आदमखोर भेड़िए का आतंक, 12 ग्रामीण घायल, लाठियों से पीट-पीटकर मार डाला