लखनऊः एक ओर पहाड़ों पर बर्फबारी तेज हो गई है तो वहीं मैदानी इलाकों में सर्दी का सितम बढ़ना शुरू हो गया है. हिमाचल में बर्फबारी तेज होने का असर यूपी में नजर आने लगा है. यूपी में एक ओर जहां न्यूनतम तापमान तेजी से लुढ़क रहा है तो वहीं कोहरे का सितम भी बढ़ता जा रहा है. मौसम विज्ञानियों ने यूपी के 35 जिलों में 10 दिसंबर को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, आने वाले दो-तीन दिनों में न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरने की भी संभावना जताई है.
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक मंगलवार को भी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह और शाम को कहीं घना व कहीं हल्का कोहरा छाया रहेगा. पूर्वांचल के कई जिलों में घने कोहरे की संभावना है.
इन जिलों में घने कोहरे की चेतावनीः चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर.
लखनऊ का मौसमः राजधानी लखनऊ में सोमवार को मौसम शुष्क रहा. सुबह के समय कहीं धुंध तो कहीं कोहरा छाया रहा. दिन में धूप खिली रही. अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में सुबह व शाम के समय हल्का कोहरा व धुंध छाई रहेगी.
बुलंदशहर सबसे ठंडाः सोमवार को यूपी में बुलंदशहर सबसे सर्द जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम उरई जिले में 29 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया.
मौसम विज्ञानी क्या बोलेः मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में देर रात और सुबह कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना है. आगामी 3 दिनों तक उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर घना कोहरा छाया रहेगा.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! यूपी रोडवेज के कर्मचारियों का बढ़ा 8 फीसदी महंगाई भत्ता, जानिए कितनी बढ़ेगी सैलरी?