ETV Bharat / state

यूपी के 62 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; 13 जुलाई तक होगी जमकर बरसात, कई जिलों में बाढ़ का कहर - UP Weather Latest Update

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 11, 2024, 10:55 AM IST

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.6 के सापेक्ष 2.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 73% कम है. वहीं 1 जून से 10 जुलाई तक 169.4 के सापेक्ष 213 मिमी बारिश रिकार्ड की गई जो समान्य से 26 प्रतिशत अधिक है.

Etv Bharat
यूपी के 62 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जहां पिछले दो-तीन दिन से मानसून कमजोर पड़ा था और बारिश में कमी आई थी, वहीं बुधवार से एक बार फिर मानसून में तेजी आई है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.6 के सापेक्ष 2.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 74% कम है. वहीं 1 जून से 10 जुलाई तक 169.4 के सापेक्ष 213 मिमी बारिश रिकार्ड की गई जो समान्य से 26 प्रतिशत अधिक है.

यूपी में हो रही झमाझम मानसूनी बारिश.
यूपी में हो रही झमाझम मानसूनी बारिश. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जून से 10 जुलाई तक अनुमानित बारिश 188 के सापेक्ष 222 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 19% अधिक है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 143.7 के सापेक्ष 200 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 39% अधिक है.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती में भारी वर्षा होने की संभावना है. फतेहपुर, प्रतापगढ़, एसके नगर, बस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी वर्षा, मेघ गर्जन एवं वज्रपात की संभावना है. जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होनेकी संभावना है.

बुधवार को राजधानी लखनऊ में दिन के समय तेज धूप खिली अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

दोपहर बाद मौसम ने ली करवट: दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए. तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने से पिछले दो दिन से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों ने हल्की राहत की सांस ली. बुधवार को राजधानी लखनऊ में 10.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ हल्की तथा भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में 73 फीसद कम हुई बारिश.
यूपी में पिछले 24 घंटे में 73 फीसद कम हुई बारिश. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

यूपी में झांसी रहा सबसे गर्म जिला: बुधवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बस्ती जिले में 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

वाराणसी में बिजली गिरने से दो मछुवारों की मौत: चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव के सामने गंगा नदी में मछली पकड़ने गए दो मछुवारों पर बिजली गिर गई. इससे दोनों की मौत हो गई. मछुवारे रूपलाल साहनी (52 वर्ष) एवं पुन्नू साहनी (32 वर्ष) गंगा में निर्माणाधीन पुल के पास मछली पकड़ रहे थे. इसी बीच बिजली की चपेट में आने से दोनों मछुवारों की मौत हो गई. दोनों मछुवारे चंदौली जनपद के कुंण्डा गांव के निवासी थे.

यूपी में 13 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कुछ स्थानों पर भारी कुछ स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. बारिश का यह सिलसिला 13 जुलाई तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बाढ़ से हाहाकार; 36 जिलों में अब तक 120% अधिक बारिश, CM योगी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जहां पिछले दो-तीन दिन से मानसून कमजोर पड़ा था और बारिश में कमी आई थी, वहीं बुधवार से एक बार फिर मानसून में तेजी आई है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में भारी बारिश रिकार्ड की गई. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार 13 जुलाई तक प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है.

पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8.6 के सापेक्ष 2.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 74% कम है. वहीं 1 जून से 10 जुलाई तक 169.4 के सापेक्ष 213 मिमी बारिश रिकार्ड की गई जो समान्य से 26 प्रतिशत अधिक है.

यूपी में हो रही झमाझम मानसूनी बारिश.
यूपी में हो रही झमाझम मानसूनी बारिश. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 जून से 10 जुलाई तक अनुमानित बारिश 188 के सापेक्ष 222 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 19% अधिक है. वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 143.7 के सापेक्ष 200 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 39% अधिक है.

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, एसआर नगर, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती में भारी वर्षा होने की संभावना है. फतेहपुर, प्रतापगढ़, एसके नगर, बस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर में भारी वर्षा, मेघ गर्जन एवं वज्रपात की संभावना है. जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, कन्नौज, अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर में मेघ गर्जन एवं वज्रपात होनेकी संभावना है.

बुधवार को राजधानी लखनऊ में दिन के समय तेज धूप खिली अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा.

दोपहर बाद मौसम ने ली करवट: दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली और आसमान में काले बादल छा गए. तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होने से पिछले दो दिन से पड़ रही उमस भरी गर्मी से लोगों ने हल्की राहत की सांस ली. बुधवार को राजधानी लखनऊ में 10.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थान पर गरज चमक के साथ हल्की तथा भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 तथा न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में 73 फीसद कम हुई बारिश.
यूपी में पिछले 24 घंटे में 73 फीसद कम हुई बारिश. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

यूपी में झांसी रहा सबसे गर्म जिला: बुधवार को उत्तर प्रदेश का झांसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान बस्ती जिले में 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

वाराणसी में बिजली गिरने से दो मछुवारों की मौत: चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव के सामने गंगा नदी में मछली पकड़ने गए दो मछुवारों पर बिजली गिर गई. इससे दोनों की मौत हो गई. मछुवारे रूपलाल साहनी (52 वर्ष) एवं पुन्नू साहनी (32 वर्ष) गंगा में निर्माणाधीन पुल के पास मछली पकड़ रहे थे. इसी बीच बिजली की चपेट में आने से दोनों मछुवारों की मौत हो गई. दोनों मछुवारे चंदौली जनपद के कुंण्डा गांव के निवासी थे.

यूपी में 13 जुलाई तक होगी झमाझम बारिश: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कुछ स्थानों पर भारी कुछ स्थानों पर भारी से ज्यादा भारी बारिश हो सकती है. बारिश का यह सिलसिला 13 जुलाई तक जारी रहेगा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में बाढ़ से हाहाकार; 36 जिलों में अब तक 120% अधिक बारिश, CM योगी ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई सर्वे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.