लखनऊः यूपी अब दुबई और अरब से भी ज्यादा गर्म हो चुकी है. अरब देशों में रियाद का तापमान बुधवार को जहां 49 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया तो वहीं दुबई का तापमान 38.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इसकी तुलना यूपी से की जाए तो यूपी दुबई से आगे निकल चुका है वहीं रियाद के नजदीक पहुंच चुका है. बुधवार को यूपी में प्रयागराज सबसे गर्म शहर रहा. यहां तापमान करीब 49 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. वहीं आगरा दूसरे नंबर पर रहा. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि आज से लू में कमी आएगी. एक जून को यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश की संभावना है.
बता दें कि प्रयागराज 48.8, कानपुर (शहर) 46.8, फुर्सतगंज (अमेठी) 47.2 और सुल्तानपुर 46 डिग्री सेल्सियस के साथ नए रिकार्ड बना रहे हैं.
आज इन जिलों में चलेगी लू
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, संत रवि दास नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर.
इन जिलों में लू चलने की संभावना अधिक
प्रतापगढ़, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, फर्रुखाबाद, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, मेरठ, हापुर, बुलंदशहर, कासगंज एवं आस पास के क्षेत्र ।
29 मई के सर्वाधिक तापमान वाले जिले
हीट वेव से प्रभावित डिवीजन
बुधवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई,कानपुर देहात ,कानपुर नगर, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, सोनभद्र, बहराइच, प्रयागराज, फतेहपुर, सुल्तानपुर, अमेठी, झांसी, उरई, हमीरपुर, मुरादाबाद, आगरा, इटावा जिलों में हीट वेव कंडीशन जारी रही।
प्रमुख शहरों के तापमान पर एक नजर
लखनऊ (lucknow weather today): राजधानी लखनऊ में बुधवार को आसमान सुबह से साफ रहा, तेज धूप खिली. अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. आज अधिकतम तापमान 43 और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर: कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
गोरखपुरः गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी: वाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया क्योंकि सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराजः प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठः मेरठ में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है वही अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगराः आगरा में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 48 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉ अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 4-5 दिनों के दौरान प्रदेश में बंगाल की खाड़ी से आने वाली आर्द्र पुरवा हवाओं की सक्रियता बढ़ सकती है. इससे कई जिलों में हल्की बारिश होने से तापमान गिरने की संभावना है. आज से लू में गिरावट आएगी. एक जून को लू से निजात मिलने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः पीलीभीत टाइगर रिजर्व में गूंजी दहाड़, VIDEO; इलाके को लेकर दो बाघों में फाइट, एक जख्मी