लखनऊ : दक्षिण भारत में आए तूफान का मामूली असर यूपी में भी देखने को मिला. इसकी वजह से लखनऊ समेत ज्यादातर इलाकों में बुधवार से 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रहीं हैं. इसकी वजह से सुबह और शाम के समय कोहरे में कमी आई है. अधिकतम व न्यूनतम तापमान में भी हल्की वृद्धि देखने को मिली. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार से ज्यादातर इलाकों में अधिकतम-न्यूनतम तापमान में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी. इससे ठंडक में वृद्धि होने की संभावना है. कई शहरों में कड़ाके की ठंड का अनुमान है.
आज ऐसा रहेगा मौसम : मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह और देर रात में कुछ शहरों में हल्का तो कुछ शहरों में ज्यादा कोहरा छाया रह सकता है. आज भी 20 से 30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. राहत की बात ये है कि घना कोहरा पड़ने के आसार नहीं हैं. आज से तापमान में गिरावट होगी. आगामी दिनों में भी यह सिलसिला जारी रह सकता है. इससे अगले 4 से 5 दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने लगेगी.
लखनऊ में आज सुबह छाया रहेगा कोहरा : मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में सुबह और शाम के समय हल्का कोहरा और धुंध छाया रहेगा. मुख्यतया आसमान साफ रहेंगे. दिन में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 28 व न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वहीं बुधवार को लखनऊ में मौसम शुष्क बना रहा. सुबह के समय कही कही धुंध व कोहरा छाया रहा. दिन में चटक धूप खिली और लगातार अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
अयोध्या रहा सबसे ज्यादा ठंडा : बुधवार को अयोध्या सबसे ज्यादा ठंडा जिला रहा. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं सबसे अधिक अधिकतम वाराणसी जिले में 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. लखनऊ और झांसी दूसरे स्थान पर रहे, जबकि बरेली तीसरे स्थान पर रहा.
आगामी 5 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम : मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि गुरुवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाको में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. कुछ शहरों में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा. मौसम शुष्क बना रहेगा. आने वाले 5 दिनों तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें : ठंड के मौसम में बिगड़ सकती है फेफड़ों की सेहत, सांस लेना हो सकता है मुश्किल, आज से ही शुरू कर दे माइंडफुल ब्रीदिंग