लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब सर्दी अपने चरम पर आने वाली है. मतलब कि सर्दी का टॉप गियर लगने वाला है. इसका कारण पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हो रही बर्फबारी और वहां से चलने वाली बर्फीली हवाएं है. माना जा रहा है कि अगले 24 घंटे के भीतर बर्फीली हवाओं का असर यूपी में दिखने लगेगा और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जाएगी.
यही कारण है कि बुधवार को भी प्रदेशवासियों को ठण्डक से राहत नहीं मिली. ज्यादातर जिलो में दिन में धूप न खिलने के कारण दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है. रात के तापमान में भी गिरावट शुरू हो गई है, जिससे गलन वाली सर्दी का सिलसिला शुरू हो गया है. पहाड़ों से आ रही ठण्डी पश्चिमी हवाओ ने सर्दी में इजाफा किया है. रात 9 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा छाने लगा है. नए साल के पहले दिन भी लोग ठण्डक से बेहाल दिखे.
लोगों को ठण्ड से बचाने के लिए नगर निगम ने अलाव की संख्या बढ़ा दी हैं. पहले जहां वीआईपी प्वाइंट पर ही अलाव जलवाए जा रहे थे वहीं, पिछले तीन दिन से बढ़ती ठण्ड को देखते हुए शहर के दूर दराज इलाकों में भी नगर निगम ने अलाव के लकड़ी का इंतजाम करना शुरू कर दिया है. भीषण ठण्ड से राहगीरों को बचाने के लिए अलाव ही एक मात्र सहारा है.
यूपी के 57 जिलों में रहेगा सर्दी का कहर: बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, लखनऊ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलन्दशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, आगरा, फिरोजाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं में मौसम विभाग ने सामान्य से अधिक सर्दी होने का अलर्ट जारी किया है.
आज लखनऊ का कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में लगातार कोल्ड डे जारी है. बुधवार को दिन में थोड़ी देर के लिए सूरज निकलने से हल्की राहत मिली. लेकिन, सुबह व रात के समय पश्चिमी हवा चलने के साथ ही कोहरा छाया हुआ है, जिससे ठण्डक से राहत नहीं मिल पा रही है. दिन में हल्की धूप खिलने से अधिकतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई.
अधितम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 4 डिग्री सेल्सियस कम है. न्यूनतम तापमान में मंगलवार के मुकाबले 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को सुबह व शाम को हल्का कोहरा रहेगा. दिन में हवाएं चलेंगी, धुंध छाई रहेगी. अधिकतम तापमान 18 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
यूपी का कौन सा जिला रहा सबसे ठण्डा: बुधवार को उत्तर प्रदेश का मेरठ सबसे ठण्डा जिला रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं, सबसे अधिक अधिकतम तापमान झांसी जिले में 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है.
यूपी में 2 दिन में गिरेगा तापमान: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि आगामी 2 दिन तक उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाको में कोल्ड डे रहने की संभावना है. आगामी 5 दिन तक उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा. अधिकतम व न्यूनतम तापमान कमी होने की संभावना है.
कानपुर में 5 डिग्री सेल्सियस गिरा पारा: कानपुर का तापमान गुरुवार को 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. गलन भरी और हाड़कंपाऊ सर्दी को देखते हुए सुबह से लोग खुद को भीषण ठंड से बचाने के लिए घरों में ही कैद रहे. केवल वही लोग बाहर निकले जिन्हें बहुत अधिक जरूरी काम था. बुधवार देर रात से ही लोगों को गलन भरी सर्दी लग रही थी. वहीं सुबह हवाओं के साथ आ रही गलन ने सभी को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया.
नए साल पर खिली धूप ने बढ़ा दी ठंड: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से जुड़े मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडे ने बताया नए साल यानी एक जनवरी को कानपुर में दोपहर 12 बजे के बाद धूप निकल आई थी. धूप निकलने की वजह से ही गुरुवार को सुबह से ही बहुत अधिक ठंड बढ़ गई. देर रात न्यूनतम तापमान अचानक ही 5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. फिलहाल आने वाले दिनों में गलन भरी सर्दी का सिलसिला जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः ठिठुरन वाले होंगे नए साल के 48 घंटे; यूपी के 47 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट, दिन-रात का तापमान हुआ बराबर