ETV Bharat / state

यूपी में मूसलाधार बारिश का कहर; 8 जिलों में स्कूल बंद, सुल्तानपुर के 1000 घरों में, अमेठी एसी ऑफिस में घुसा पानी - Heavy Rain in UP

उत्तर प्रदेश में पिछले 72 घंटे से हो रही बारिश ने कहर बरपाया हुआ है. ज्यादातर जिलों में तूफानी और मूसलाधार बारिश से जलभराव की स्थिति बन गई है. बारिश को देखते हुए 8 जिलों में डीएम ने स्कूल-कॉलेज बंद करने के आदेश जारी किए हैं.

Etv Bharat
यूपी में भारी बारिश से मौसम सुहावना होने के साथ आफत भी आई. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2024, 1:24 PM IST

संत कबीर नगर/अयोध्या/सुल्तानपुर: यूपी में पिछले 72 घंटे से हो रही बारिश खूब कहर बरपा रही है. कानपुर देहात, हरदोई, कानपुर नगर, गोरखपुर, बहराइच, बनारस, प्रयागराज, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, लखनऊ में जोरदार बारिश देखने को मिली है. इसके चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है. बारिश के चलते सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती समेत 8 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

बस्ती जिले में जमकर बारिश हुई, जिसके चलते जगह-जगह सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया. बस्ती के अलावा सुल्तानपुर जिले में 48 घंटे में जबरदस्त बारिश हुई. जिससे सुल्तानपुर जिले में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. यहां करीब 1000 घरों में बारिश का पानी घुस गया है. वहीं अमेठी जिले में एसपी ऑफिस तालाब बन गया है.

अयोध्या और संतकबीरनगर में भारी बारिश का वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat)

अयोध्या में सड़कें बनीं तालाब: अयोध्या में दों दिन से हो रही झमाझम बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई. कॉलोनी से लेकर बाजारों में भी पानी भर गया है. जिससे लोगों को नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को स्मार्ट नगरी बनाने के लिए लगभग 3000 करोड़ की योजनाओं से मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसमें लगभग 1000 करोड़ की योजनाओं से सड़क और अन्य कार्यों को किया जा चुका है. लेकिन अभी भी अयोध्या जल भराव जैसे समस्याओं से जूझ रही है.

अयोध्या धाम के रेलवे स्टेशन रोड, सप्तसगर कालोनी, रामघाट क्षेत्र, तुलसीनगर, सब्जी मंडी मार्ग, हरिद्वार बाजार, जैन मंदिर चौराहा, दिगंबर अखाड़ा रोड, रानी बाजार समेत जलवानपुरा में भीषण जलभराव के कारण लोगो के घरों में पानी भर गया है. वहीं अयोध्या वाले श्रद्धालुओं को भी दर्शन पूजन के लिए मंदिरों तक पहुंचने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

संतकबीरनगर के कई सरकारी कार्यालय में भरा पानी: यूपी के संत कबीर नगर जिले में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों से लेकर खेतों तक में पानी भर गया है. हर तरफ बारिश का पानी ही दिखाई दे रहा है. संत कबीर नगर जिले के कई सरकारी कार्यालय और स्कूलों में भी पानी भर गया है. हालांकि भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया. भारी बारिश के चलते लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. भारी बारिश के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के 69 जिलों पर 48 घंटे भारी; बिजली गिरने संग मूसलाधार-तूफानी बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में हुई 909% अधिक बरसात

संत कबीर नगर/अयोध्या/सुल्तानपुर: यूपी में पिछले 72 घंटे से हो रही बारिश खूब कहर बरपा रही है. कानपुर देहात, हरदोई, कानपुर नगर, गोरखपुर, बहराइच, बनारस, प्रयागराज, फतेहपुर, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, लखनऊ में जोरदार बारिश देखने को मिली है. इसके चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है. बारिश के चलते सुल्तानपुर, अयोध्या, बस्ती समेत 8 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं.

बस्ती जिले में जमकर बारिश हुई, जिसके चलते जगह-जगह सड़कों और गलियों में जलभराव हो गया. बस्ती के अलावा सुल्तानपुर जिले में 48 घंटे में जबरदस्त बारिश हुई. जिससे सुल्तानपुर जिले में भी जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. यहां करीब 1000 घरों में बारिश का पानी घुस गया है. वहीं अमेठी जिले में एसपी ऑफिस तालाब बन गया है.

अयोध्या और संतकबीरनगर में भारी बारिश का वीडियो. (Video Credit; ETV Bharat)

अयोध्या में सड़कें बनीं तालाब: अयोध्या में दों दिन से हो रही झमाझम बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव की समस्या खड़ी हो गई. कॉलोनी से लेकर बाजारों में भी पानी भर गया है. जिससे लोगों को नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या को स्मार्ट नगरी बनाने के लिए लगभग 3000 करोड़ की योजनाओं से मास्टर प्लान तैयार किया है, जिसमें लगभग 1000 करोड़ की योजनाओं से सड़क और अन्य कार्यों को किया जा चुका है. लेकिन अभी भी अयोध्या जल भराव जैसे समस्याओं से जूझ रही है.

अयोध्या धाम के रेलवे स्टेशन रोड, सप्तसगर कालोनी, रामघाट क्षेत्र, तुलसीनगर, सब्जी मंडी मार्ग, हरिद्वार बाजार, जैन मंदिर चौराहा, दिगंबर अखाड़ा रोड, रानी बाजार समेत जलवानपुरा में भीषण जलभराव के कारण लोगो के घरों में पानी भर गया है. वहीं अयोध्या वाले श्रद्धालुओं को भी दर्शन पूजन के लिए मंदिरों तक पहुंचने के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

संतकबीरनगर के कई सरकारी कार्यालय में भरा पानी: यूपी के संत कबीर नगर जिले में दो दिन से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. सड़कों से लेकर खेतों तक में पानी भर गया है. हर तरफ बारिश का पानी ही दिखाई दे रहा है. संत कबीर नगर जिले के कई सरकारी कार्यालय और स्कूलों में भी पानी भर गया है. हालांकि भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी कर दिया. भारी बारिश के चलते लोग अपने घरों में दुबके हुए हैं. भारी बारिश के चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ेंः यूपी के 69 जिलों पर 48 घंटे भारी; बिजली गिरने संग मूसलाधार-तूफानी बारिश का अलर्ट, 24 घंटे में हुई 909% अधिक बरसात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.