लखनऊ: दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने तथा बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश जारी है. इसी कड़ी में लखनऊ में बुधवार सुबह से ही काले बादल छाए हुए थे. सुबह 7:00 बजे से ही कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. लखनऊ के अलावा आसपास के इलाकों में भी बारिश जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.
यूपी के 50 जिलों में बारिश का अलर्ट: सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बदायूं, कासगंज, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, रायबरेली, अमेठी, फतेहपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, जालौन, हमीरपुर, झांसी, महोबा, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, गाजीपुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थ नगर तथा उनके आसपास के जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश: पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.4 के सापेक्ष 6.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 5% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.01 के सापेक्ष 7.01 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 5.6 के सापेक्ष 6.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की है जो सामान्य से 9% अधिक है.
यूपी में एक जून से 20 अगस्त तक कितनी हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 520 के सापेक्ष 467.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 10% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 551 के सापेक्ष 488 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 11% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 476 के हिसाब से 438 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 8% कम है.
यूपी के इन जिलों में हुई भारी बारिश: बांदा 26, चित्रकूट 15, गोंडा 16, गोरखपुर 16, कौशांबी 17, महाराजगंज 23, संत कबीर नगर 31, श्रावस्ती 21, हमीरपुर 27, जालौन 18, संभल मे 20 मिमी रिकॉर्ड की गई.
लखनऊ में बुधवार को कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में मंगलवार को सुबह के समय बादल छाए रहे. दिन में भी कई बार आसमान में बादलों ने डेरा जमाया. कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी होती रही. इस दौरान कहीं-कहीं 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलीं. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो समान्य है.
वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार बुधवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही बारिश जारी है. कुछ स्थानों पर झमाझम बारिश तो कुछ स्थानों पर रिमझिम बारिश हो रही है. पिछले 24 घंटे में लखनऊ में अनुमानित बारिश 4 के सापेक्ष 9.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 141% अधिक है. वहीं 1 जून से लेकर अब तक लखनऊ में 460.5 के सापेक्ष 424 मिली मीटर बारिश हुई जो समान्य से 8% कम है.
यूपी में 5 दिन भारी बारिश का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय होने के साथ ही पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के क्षेत्रफल के कारण आने वाले 5 दिन तक उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इस दौरान कुछ स्थानों पर हल्की व कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान में 2 से लेकर चार डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की जाएगी. वहीं न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 53 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; 4 दिन बरसात के साथ बिजली गिरने की चेतावनी, रहें सावधान