ETV Bharat / state

यूपी के 19 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; तापमान 2-3 डिग्री गिरा, दृश्यता 50 मीटर तक पहुंचीं - UP WINTER WEATHER FORECAST

UP Weather News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में सबसे कम दर्ज किया गया तापमान, 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

Etv Bharat
सहारनपुर में छाया घना कोहरा. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 16, 2024, 3:31 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब हल्की ठंड शुरू हो चुकी है. पिछले तीन दिन से कोहरा जारी है. कोहरे के कारण कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर तो कुछ में शून्य तक पहुंच गई. सड़क, रेल और वायु मार्ग पर भी घने कोहरे का असर पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान में आने वाले दो से तीन दिन में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.

यूपी के 19 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर व देवरिया में सुबह-शाम के समय हल्का और मध्यम कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है.

यूपी के सहारनपुर में घने कोहरे के बीच गुजरते वाहन. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहने के कारण सुबह 7:30 बजे दृश्यता 50 मीटर हो गई. सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर दिखे. वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर कई विमान भी विलंबित रहे. सुबह के समय ठंडी हवाएं भी चलीं.

अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा, धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

UP Weather
लखनऊ में घने कोहरे में गुजरते वाहन. (Photo Credit; ETV Bharat)

यूपी का कानपुर नगर रहा सबसे ज्यादा ठंडा: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला शुक्रवार को सबसे गर्म रहा. अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर जिले में 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

यूपी में चलेंगी तेज ठंडी हवाएं: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी हवाओं के चलने से कोहरे का घनत्व बढ़ा है. आने वाले दिनों में एक पश्चिमी विछोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से हवाओं में तेजी आएगी. कोहरा हल्का होगा, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश की संभावना न के बराबर है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

UP Weather
लखनऊ में घने कोहरे में गुजरते वाहन. (Photo Credit; ETV Bharat)

कोहरे ने ट्रेनों-वाहनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक: पश्चमी उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक से करवट बदली है. कई जनपदों में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी शून्य के बराबर हो गई. तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ने से साथ-साथ दिन में रात जैसे हालात बन गए हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. मौसम विभाग ने आगे कोहरा और ठंड बढ़ने के आसार जताए हैं.

सहारनपुर में कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की और गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. कोहरे के चलते दृष्यता शून्य के बराबर देखने को मिली. हालांकि, शहरी इलाकों में दृश्यता 10 से 20 मीटर तक ही रही.

कोहरे में धीमी पड़ी ट्रेनों की रफ्तार: अमृतसर-छपरा एक्सप्रेस 18 घंटे, सहरसा-अंबाला कैंट 14 घंटे, न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि छह घंटे, दिल्ली-अंबाला कैंट इंटरसिटी पौने तीन घंटे, रक्सौल-अमृतसर एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से सहारनपुर पहुंची. इनके साथ ही अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अमृतसर-गोरखपुर पौने पांच घंटे, प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस ढाई घंटे और पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटे लेट आई. ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में सीजन का पहला घना कोहरा, 4 जिलों में जीरो विजबिलिटी; 32 जनपदों में अलर्ट

ये भी पढ़ेंः यूपी में घने कोहरे ने उड़ानें की प्रभावित; 9 फ्लाइटें एक से 3 घंटे चल रहीं लेट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अब हल्की ठंड शुरू हो चुकी है. पिछले तीन दिन से कोहरा जारी है. कोहरे के कारण कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर तो कुछ में शून्य तक पहुंच गई. सड़क, रेल और वायु मार्ग पर भी घने कोहरे का असर पड़ रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में घना कोहरा छाया रहेगा. न्यूनतम तापमान में आने वाले दो से तीन दिन में 2 से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की जाएगी.

यूपी के 19 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट: मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, लखीमपुर, खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर व देवरिया में सुबह-शाम के समय हल्का और मध्यम कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट जारी किया है.

यूपी के सहारनपुर में घने कोहरे के बीच गुजरते वाहन. (Video Credit; ETV Bharat)

लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में शुक्रवार को घना कोहरा छाया रहने के कारण सुबह 7:30 बजे दृश्यता 50 मीटर हो गई. सड़कों पर वाहन रेंग-रेंग कर चलने को मजबूर दिखे. वहीं लखनऊ एयरपोर्ट पर कई विमान भी विलंबित रहे. सुबह के समय ठंडी हवाएं भी चलीं.

अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है. न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा. दिन में आसमान साफ रहेगा, धूप खिलेगी. अधिकतम तापमान 29 व न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

UP Weather
लखनऊ में घने कोहरे में गुजरते वाहन. (Photo Credit; ETV Bharat)

यूपी का कानपुर नगर रहा सबसे ज्यादा ठंडा: उत्तर प्रदेश का प्रयागराज जिला शुक्रवार को सबसे गर्म रहा. अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान कानपुर जिले में 12.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

यूपी में चलेंगी तेज ठंडी हवाएं: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि पश्चिमी हवाओं के चलने से कोहरे का घनत्व बढ़ा है. आने वाले दिनों में एक पश्चिमी विछोभ सक्रिय हो रहा है, जिसकी वजह से हवाओं में तेजी आएगी. कोहरा हल्का होगा, पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बारिश की संभावना न के बराबर है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी दर्ज की जाएगी.

UP Weather
लखनऊ में घने कोहरे में गुजरते वाहन. (Photo Credit; ETV Bharat)

कोहरे ने ट्रेनों-वाहनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक: पश्चमी उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक से करवट बदली है. कई जनपदों में शनिवार की सुबह घना कोहरा छाने से विजिबिलिटी शून्य के बराबर हो गई. तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ने से साथ-साथ दिन में रात जैसे हालात बन गए हैं. कोहरे की वजह से ट्रेनों की रफ्तार भी थम गई. कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से लेट चल रही हैं. मौसम विभाग ने आगे कोहरा और ठंड बढ़ने के आसार जताए हैं.

सहारनपुर में कोहरे के साथ न्यूनतम तापमान में 3 डिग्री की और गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अधिकतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है. कोहरे के चलते दृष्यता शून्य के बराबर देखने को मिली. हालांकि, शहरी इलाकों में दृश्यता 10 से 20 मीटर तक ही रही.

कोहरे में धीमी पड़ी ट्रेनों की रफ्तार: अमृतसर-छपरा एक्सप्रेस 18 घंटे, सहरसा-अंबाला कैंट 14 घंटे, न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि छह घंटे, दिल्ली-अंबाला कैंट इंटरसिटी पौने तीन घंटे, रक्सौल-अमृतसर एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से सहारनपुर पहुंची. इनके साथ ही अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस डेढ़ घंटे, अमृतसर-गोरखपुर पौने पांच घंटे, प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस ढाई घंटे और पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस भी डेढ़ घंटे लेट आई. ऐसे में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

ये भी पढ़ेंः यूपी में सीजन का पहला घना कोहरा, 4 जिलों में जीरो विजबिलिटी; 32 जनपदों में अलर्ट

ये भी पढ़ेंः यूपी में घने कोहरे ने उड़ानें की प्रभावित; 9 फ्लाइटें एक से 3 घंटे चल रहीं लेट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.