लखनऊ: उत्तर पूर्व राजस्थान और उससे सटे उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश पर सकेंद्रित अवदाब का प्रभाव उत्तर प्रदेश में समाप्त हो चुका है. इस अवदाब के कारण उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में जोरदार बारिश हुई थी. अवदाब का असर समाप्त होने से मानसून कुछ कमजोर हुआ है, जिसके चलते सोमवार को उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहा. वहीं कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई. 24 घंटे बाद फिर से मानसून पुनः सक्रिय होगा और उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश तथा कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रहेगी.
यूपी के 8 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी: मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर तथा उनके आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है.
पिछले 24 घंटे में हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.4 की सापेक्ष 3.7 मिमी रिकॉर्ड की गई जो 42% कम है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.2 के सापेक्ष 2.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो समान्य से 59% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 6.7 के सापेक्ष 5.2 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 22% कम है.
1 जून से लेकर 5 अगस्त तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 394 के सापेक्ष 345.9 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12% कम है. वहीं पूर्व उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 421.8 के सापेक्ष 350.3 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 17% कम है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 355.3 के सापेक्ष 339.5 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम है.
लखनऊ में सोमवार को कैसा रहा मौसम: लखनऊ में सोमवार को सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही. पूर्वी हवाओं के प्रभाव से बादलों की आवाजाही जारी रही. अधिकतम तापमान में रविवार के मुकाबले 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.
लखनऊ में मंगलवार को बारिश के आसार: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में बादलों की आवाजाही रहेगी. कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 34 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
लखनऊ में अब तक कितनी हुई बारिश: लखनऊ में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 6.6 के सापेक्ष 10 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 52% अधिक है. वहीं 1 जून से 5 अगस्त तक अनुमानित बारिश 352.5 के सापेक्ष 273.2 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 22% कम है.
यूपी का कौन सा जिला रहा सबसे ज्यादा गर्म: सोमवार को उत्तर प्रदेश का कानपुर सबसे अधिक गर्म जिला रहा, जहां अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान बाराबंकी जिले में 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
यूपी में 24 घंटे बाद फिर सक्रिय होगा मानसून, भारी बारिश की संभावना: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. इस दौरान प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की तो कुछ इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है. 7 अगस्त से मानसून में और तेजी आएगी. बारिश के लिए अनुकूल स्थितियां बनने से बारिश की तीव्रता में वृद्धि होगी. आज भी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश तथा कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
ये भी पढ़ेंः यूपी के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; बिजली गिरने के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना