लखनऊ: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. इसके चलते पूरे प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को उत्तर प्रदेश के 28 जिलों में गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है.
यूपी के 28 जिलों में भारी बारिश के आसार: झांसी, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, सुलतानपुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, हमीरपुर, महोबा एवं आसपास इलाकों में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
यूपी में पिछले 24 घंटे में हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.8 के सापेक्ष 1.8 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 76% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.6 के सापेक्ष 2.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 65% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 8 के सापेक्ष 0.6 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 92% कम है.
मानसून सीजन में यूपी में कितनी हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में एक जून से 6 अगस्त तक अनुमानित बारिश 401.9 के सापेक्ष 347.7 मिलीमीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 13% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 429.4 के सापेक्ष 353 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 18% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 363.3 के सापेक्ष 340 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 6% कम है.
लखनऊ में मंगलवार को कैसा रहा मौसम: लखनऊ में मंगलवार को सुबह से ही आसमान साफ रहा. दिन में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहे, हवाएं चलती रहीं. अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है.
लखनऊ में बुधवार को कैसा रहेगा मौसम: मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को राजधानी लखनऊ में बादल छाए रहने तथा कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की चेतावनी जारी की है. अधिकतम तापमान 32 व न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
बुधवार सुबह से लखनऊ में हो रही बारिश: लखनऊ में बुधवार सुबह 4:00 से ही रुक-रुक कर बारिश जारी है. रिमझिम बारिश होने के कारण मौसम सुहावना बना हुआ है. सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
यूपी का कौन सा जिला रहा सबसे अधिक गर्म: उत्तर प्रदेश का उरई जिला मंगलवार को सबसे अधिक गर्म रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. सबसे कम न्यूनतम तापमान गाजीपुर जिले में 24.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
बुधवार को यूपी का मौसम: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि बुधवार को उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है. पश्चिमी तथा पूर्वी उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है. बारिश का सिलसिला आने वाले 6-7 दिन तक जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः यूपी में 24 घंटे में फिर सक्रिय होगा मानसून; आज 8 जिलों में भारी बारिश के आसार