ETV Bharat / state

यूपी के 22 जिलों में 5 दिन तेज बारिश का अलर्ट; प्रयागराज-बनारस में बाढ़ के कारण सड़कों पर अंतिम संस्कार - UP Weather Forecast Latest Updates

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 8, 2024, 2:44 PM IST

Updated : Aug 8, 2024, 4:29 PM IST

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 7.01 के सापेक्ष 11.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 64% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.3 के सापेक्ष 12.01 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 66% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7 के सापेक्ष 10.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 53% अधिक है.

Etv Bharat
यूपी में 5 दिन तक झमाझम बारिश का अलर्ट. (Photo Credit; ETV Bharat)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में भारी व कहीं बहुत भारी बारिश हो रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सबसे अधिक 59 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई. हरदोई के अलावा कानपुर नगर में 2, इटावा में 18, वाराणसी में 13, गाजीपुर में 20, बरेली में 31, शाहजहांपुर में 51, मुरादाबाद में 14, मेरठ में 7 लखनऊ में 3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.

भारी बारिश के चलते प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर हैं. दोनों नदियां खतरे के निशान के पास पहुंच गई हैं. प्रशासन ने नदी किनारे की बस्तियों और गांवों में अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बनारस में भी गंगा उफान पर है. इसके चलते श्मशान घाट पर शव दाह में लंबी-लंबी वेटिंग चल रही है. लोगों को अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

प्रयागराज में गंगा के पानी में डूबे लेटे हनुमान जी: प्रयागराज में बाढ़ की हालत ये है कि गंगा का पानी सुप्रसिद्ध मंदिर लेटे हनुमान तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि ऐसा एक साल बाद हुआ है. गंगा के पानी में पूरी तरह से लेटे हनुमान जी डूब गए हैं.

प्रयागराज में बाढ़ के कारण सड़कों पर किया जा रहा अंतिम संस्कार. (Video Credit; ETV Bharat)

बाढ़ की वजह से सड़क पर किया जा रहा है अंतिम संस्कार: संगम नगरी प्रयागराज में गंगा यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बाढ़ के इस पानी की वजह से दारागंज श्मशान घाट गंगा के पानी में डूब गया है. जिस कारण इस घाट पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. श्मशान घाट के पानी में डूबने की वजह से लोगों को अंतिम संस्कार सड़क पर करना पड़ रहा है. यही नहीं संगम तक जाने के लिए बनी सड़कों पर वाहनों की जगह नाव चल रही है. जिन सड़कों लर लोग गाड़ियों से फर्राटा भरते थे आज उन्हीं सड़कों के जलमग्न होने पर वहां नावें चल रही हैं.

यूपी के 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना: बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहाबाद, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, मथुरा में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 7.01 के सापेक्ष 11.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 64% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.3 के सापेक्ष 12.01 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 66% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7 के सापेक्ष 10.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 53% अधिक है.

यूपी में मानसून सीजन में अब तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 409 के सापेक्ष 359 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 436 के सापेक्ष 365 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 370 के सापेक्ष 351 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से पांच प्रतिशत कम है.

यूपी में मानसून सीजन में अब तक कितनी हुई बारिश.
यूपी में मानसून सीजन में अब तक कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

गुरुवार को लखनऊ का कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. सुबह 4:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक लगातार बारिश होती रही. दिनभर मौसम सुहावना बना रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी में 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. यह बारिश आगामी 5 दिन तक जारी रहेगी. 5 दिन के बाद मानसून की स्थिति कमजोर होगी लेकिन, हल्की बारिश जारी रहेगी. अगस्त में सामान्य बारिश तथा सितंबर में सामान्य से अधिक भारी होने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः काशी के श्मशानों पर शवदाह के लिए वेटिंग, अर्थी की कतारें लगीं, घंटों में नंबर आने पर शवदाह....ये वजह आई सामने

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में खतरे के निशान से चंद मीटर दूर बह रहीं गंगा और यमुना, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में इन दिनों दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से प्रदेश के कई इलाकों में भारी व कहीं बहुत भारी बारिश हो रही है. बुधवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में सबसे अधिक 59 मिली मीटर बारिश रिकार्ड की गई. हरदोई के अलावा कानपुर नगर में 2, इटावा में 18, वाराणसी में 13, गाजीपुर में 20, बरेली में 31, शाहजहांपुर में 51, मुरादाबाद में 14, मेरठ में 7 लखनऊ में 3 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई.

भारी बारिश के चलते प्रयागराज में गंगा और यमुना नदी उफान पर हैं. दोनों नदियां खतरे के निशान के पास पहुंच गई हैं. प्रशासन ने नदी किनारे की बस्तियों और गांवों में अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही बनारस में भी गंगा उफान पर है. इसके चलते श्मशान घाट पर शव दाह में लंबी-लंबी वेटिंग चल रही है. लोगों को अंतिम संस्कार के लिए इंतजार करना पड़ रहा है.

प्रयागराज में गंगा के पानी में डूबे लेटे हनुमान जी: प्रयागराज में बाढ़ की हालत ये है कि गंगा का पानी सुप्रसिद्ध मंदिर लेटे हनुमान तक पहुंच गया. बताया जा रहा है कि ऐसा एक साल बाद हुआ है. गंगा के पानी में पूरी तरह से लेटे हनुमान जी डूब गए हैं.

प्रयागराज में बाढ़ के कारण सड़कों पर किया जा रहा अंतिम संस्कार. (Video Credit; ETV Bharat)

बाढ़ की वजह से सड़क पर किया जा रहा है अंतिम संस्कार: संगम नगरी प्रयागराज में गंगा यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. बाढ़ के इस पानी की वजह से दारागंज श्मशान घाट गंगा के पानी में डूब गया है. जिस कारण इस घाट पर अंतिम संस्कार करने वाले लोगों को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. श्मशान घाट के पानी में डूबने की वजह से लोगों को अंतिम संस्कार सड़क पर करना पड़ रहा है. यही नहीं संगम तक जाने के लिए बनी सड़कों पर वाहनों की जगह नाव चल रही है. जिन सड़कों लर लोग गाड़ियों से फर्राटा भरते थे आज उन्हीं सड़कों के जलमग्न होने पर वहां नावें चल रही हैं.

यूपी के 22 जिलों में भारी बारिश की संभावना: बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहाबाद, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, महोबा, झांसी, ललितपुर, फिरोजाबाद, आगरा, हाथरस, मथुरा में मौसम विभाग ने भारी बारिश होने की संभावना जताई है.

यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश.
यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

यूपी में पिछले 24 घंटे में कितनी हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में अनुमानित बारिश 7.01 के सापेक्ष 11.5 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 64% अधिक है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7.3 के सापेक्ष 12.01 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 66% अधिक है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 7 के सापेक्ष 10.7 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 53% अधिक है.

यूपी में मानसून सीजन में अब तक हुई बारिश: उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 409 के सापेक्ष 359 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 12% कम है. वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 436 के सापेक्ष 365 मिली मीटर रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से 16% कम है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अनुमानित बारिश 370 के सापेक्ष 351 मिमी रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से पांच प्रतिशत कम है.

यूपी में मानसून सीजन में अब तक कितनी हुई बारिश.
यूपी में मानसून सीजन में अब तक कितनी हुई बारिश. (Photo Credit; ETV Bharat)

गुरुवार को लखनऊ का कैसा रहेगा मौसम: लखनऊ में बुधवार को सुबह से ही बादल छाए रहे. सुबह 4:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक लगातार बारिश होती रही. दिनभर मौसम सुहावना बना रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में कुछ स्थानों पर बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 32 न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

यूपी में 5 दिन तक भारी बारिश का अलर्ट: मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दक्षिणी पश्चिमी मानसून सक्रिय है, जिसकी वजह से प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश हो रही है. यह बारिश आगामी 5 दिन तक जारी रहेगी. 5 दिन के बाद मानसून की स्थिति कमजोर होगी लेकिन, हल्की बारिश जारी रहेगी. अगस्त में सामान्य बारिश तथा सितंबर में सामान्य से अधिक भारी होने का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किया गया है.

ये भी पढ़ेंः काशी के श्मशानों पर शवदाह के लिए वेटिंग, अर्थी की कतारें लगीं, घंटों में नंबर आने पर शवदाह....ये वजह आई सामने

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज में खतरे के निशान से चंद मीटर दूर बह रहीं गंगा और यमुना, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Last Updated : Aug 8, 2024, 4:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.