ETV Bharat / state

सुबह और शाम ठंड का अहसास कराएंगी बर्फीली हवाएं, 12 और 13 फरवरी को हो सकती है बारिश - यूपी मौसम पूर्वानुमान

यूपी के लोगों को दिन में धूप खिलने से ठंड से थोड़ी राहत (UP weather condition) मिली है. वहीं बर्फीली हवाएं चलने से सुबह और शाम लोगों को कुछ परेशानी हो रही है. अगले पांच दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है.

पे्
प्िे
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 8, 2024, 8:58 AM IST

लखनऊ : यूपी में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के प्रभाव के कारण पिछले दो से तीन दिन बारिश हुई. 6 फरवरी से मौसम शुष्क बना रहा. दिन में धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली. वहीं पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी हो रहा है. सुबह-शाम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रहीं हैं. इससे सुबह-शाम लोगों को सर्दी का अहसास ज्यादा हो रहा है. दिन में धूप खिलने से मौसम सुहाना बना हुआ है. दिन में भी बर्फीली हवाएं चल रहीं हैं लेकिन धूप निकलने से उनका असर कम हो जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.

पूरे यूपी में अधिकतम व न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो दोनों ही तापमान सामान्य से एक से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे के दौरान मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गलन का अहसास हो रहा है.
ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गलन का अहसास हो रहा है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ : राजधानी में बुधवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. वहीं दिन में आसमान साफ रहा. धूप खिली, दिन भर पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं चलती रहीं. अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

पांच दिनों तक मौसम एक समान बना रहेगा.
पांच दिनों तक मौसम एक समान बना रहेगा.

गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दिन में धूप खिल रही है. आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह-शाम के समय कुछ इलाकों में तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके बाद सर्दी का अहसास रहेगा. वहीं विदर्भ के पास एक चक्रीय परिसंचरण की वजह से 12- 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड वाले इलाके में हल्की बूंदाबांदी व कहीं मध्यम बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें : कागजी छुट्टी खत्म: यूपी के सरकारी कर्मचारियों ने ऐसे लिया अवकाश तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर पड़ेगा असर, सर्विस भी होगी ब्रेक

लखनऊ : यूपी में पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) के प्रभाव के कारण पिछले दो से तीन दिन बारिश हुई. 6 फरवरी से मौसम शुष्क बना रहा. दिन में धूप खिलने से लोगों को कड़ाके की सर्दी से राहत मिली. वहीं पहाड़ों पर हुई बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर भी हो रहा है. सुबह-शाम उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं चल रहीं हैं. इससे सुबह-शाम लोगों को सर्दी का अहसास ज्यादा हो रहा है. दिन में धूप खिलने से मौसम सुहाना बना हुआ है. दिन में भी बर्फीली हवाएं चल रहीं हैं लेकिन धूप निकलने से उनका असर कम हो जा रहा है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में 1 से लेकर 2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.

पूरे यूपी में अधिकतम व न्यूनतम तापमान की बात की जाए तो दोनों ही तापमान सामान्य से एक से लेकर 3 डिग्री सेल्सियस तक कम दर्ज किए गए. पिछले 24 घंटे के दौरान मुजफ्फरनगर सबसे ठंडा जिला रहा. यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.

ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गलन का अहसास हो रहा है.
ठंडी हवाएं चलने से लोगों को गलन का अहसास हो रहा है.

प्रमुख शहरों के तापमान

लखनऊ : राजधानी में बुधवार को सुबह के समय हल्की धुंध छाई रही. वहीं दिन में आसमान साफ रहा. धूप खिली, दिन भर पहाड़ों से आने वाली ठंडी हवाएं चलती रहीं. अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्की धुंध छाई रहेगी. दिन में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 23 व न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर नगर : कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

पांच दिनों तक मौसम एक समान बना रहेगा.
पांच दिनों तक मौसम एक समान बना रहेगा.

गोरखपुर : गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी : वाराणसी में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

प्रयागराज : प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ : मेरठ में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा : आगरा में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि उत्तर प्रदेश में दिन में धूप खिल रही है. आने वाले 5 दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. सुबह-शाम के समय कुछ इलाकों में तेज रफ्तार से हवाएं चलेंगी. इसके बाद सर्दी का अहसास रहेगा. वहीं विदर्भ के पास एक चक्रीय परिसंचरण की वजह से 12- 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश में बुंदेलखंड वाले इलाके में हल्की बूंदाबांदी व कहीं मध्यम बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़ें : कागजी छुट्टी खत्म: यूपी के सरकारी कर्मचारियों ने ऐसे लिया अवकाश तो प्रमोशन और इंक्रीमेंट पर पड़ेगा असर, सर्विस भी होगी ब्रेक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.