लखनऊ: पश्चिम बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान 'दाना' के असर से यूपी में तेज बारिश का अनुमान है. फिलहाल तो मौसम शुष्क बना रहेगा लेकिन, अगले दो दिन 24 और 25 अक्टूबर को तूफान के कारण तेज बारिश हो सकती है. इसी के साथ यूपी में सर्दी की शुरुआत होगी. फिलहाल प्रदेश के तकरीबन सभी इलाकों में तेज धूप निकल रही है, हालांकि तराई इलाकों में हल्की ठंड महसूस होने लगी है. यूपी के ज्यादातर इलाको में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक है. जिसकी वजह से अक्टूबर में भी गर्मी का सितम जारी है.
अक्टूबर की गर्मी ने लोगों को किया परेशान: प्रोफेसर नवीन अरोड़ा के मुताबिक वर्तमान समय में स्ट्रीम वेदर की वजह से अचानक कुछ दिनों के लिए अत्यधिक गर्मी झेलनी पड़ी और एक दिन में ही अत्यधिक बारिश हुई. जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा. इसी तरह अब आने वाली शीत ऋतु में भी कुछ दिनों के लिए अत्यधिक सर्दी पड़ने की संभावना है.
राजधानी में शुष्क रहेगा मौसम: राजधानी में सोमवार को मौसम शुष्क बना रहा. सुबह से ही तेज धूप निकली. अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 2.6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलेगी. अधिकतम तापमान 35 व न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
वाराणसी सबसे गर्म : सोमवार को उत्तर प्रदेश का वाराणसी सबसे अधिक गर्म जिला रहा. जहां पर अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वही सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफफरनगर जिले में 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.बता दें कि इससे पहले रविवार को उत्तर प्रदेश का प्रयागराज सबसे अधिक गर्म रहा, जहां पर अधिकतम तापमान लगभग 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 5 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान मुजफ्फरनगर जिले में 18 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
तेज बारिश के आसार: मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल सिंह ने बताया कि 24 व 25 अक्टूबर को पूर्वी उत्तर प्रद्रेश में कुछ स्थानों पर वर्षा/गरज के साथ बारिश की संभावना है तथा पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं. अगले 5 दिन तक अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा. बताया कि पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. इसके पश्चिम और उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने व 22 अक्टूबर की सुबह तक एक दबाव क्षेत्र में तब्दील होने तथा 23 अक्टूबर तक पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है. इसके बाद, उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर की सुबह तक ओडिशा-पश्चिम बंगाल के तटों से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है.
Low Pressure Area formed over eastcentral Bay of Bengal and adjoining North Andaman Sea
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 21, 2024
Under the influence of yesterday’s upper air cyclonic circulation over North Andaman Sea and adjoining eastcentral & southeast Bay of Bengal, a Low Pressure Area formed over the Eastcentral… pic.twitter.com/qtnzXTGZLO