कानपुर: शहर के ऐतिहासिक ग्रीनपार्क स्टेडियम में शुक्रवार को जब यूपी व असम की टीमें रणजी ट्राफी का मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरीं तो घड़ी में सुबह साढ़े नौ बजा था. मैदान के चारों ओर जहां आसमान साफ था, खिली धूप खिलाड़ियों के चेहरों की मुस्कुराहट बढ़ा रही थी तो वहीं तेज सर्द हवा के झोंकों को देखते हुए गेंदबाज मान रहे थे, कि दिन उनका होगा.
जब यूपी की ओर से बल्लेबाज आर्यन जुयाल और पूर्व कप्तान करन शर्मा उतरे तो वह इस तरह से पूरे दिन खेलते रहे, जैसे मानो वह वनडे क्रिकेट फॉर्मेट के दौरान बैटिंग कर रहे हों. जिस-जिस ने आर्यन व करन शर्मा की बैटिंग देखी वह खुशी से झूम उठा. इन दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों ओर शॉट्स लगाए. पूरे दिन भर का मैच खत्म होने के बाद यूपी की टीम ने दो विकेट खोकर 319 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर पहले दिन ही खड़ा कर लिया. बीसीसीआई द्वारा आयोजित इस रणजी ट्राफी मैच में आर्यन जुयाल जहां 162 रनों पर नाबाद रहे, तो वहीं करन शर्मा ने 108 रन बनाए. यूपी ने पहला विकेट समर्थ सिंह के रूप में खोया तो वहीं आर्यन जुयाल का साथ देने आए प्रिंस यादव ने 46 रन बनाए.
चार दिनों के खेल में पहले दिन से ही बढ़ा रोमांच: शुक्रवार को मैच शुरू होने से पहले गुरुवार देर रात तक कानपुर का मौसम बहुत अधिक बदल गया था, यूपीसीए के पदाधिकारियों का कहना था, कि अगर बारिश हुई तो यह मैच भी ड्रा हो सकता है, जैसे यूपी और बंगाल का हुआ था, मगर, शुक्रवार को जिस तरह मौसम ने खिलाड़ियों का साथ दिया, उसे देखते हुए पहले दिन से ही मुकाबले का रोमांच बढ़ गया. यूपीसीए के मीडिया प्रभारी मो.फहीम ने बताया, कि अब दूसरे दिन का खेल भी सुबह साढ़े नौ बजे शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 महीने कारावास की सजा, लखनऊ की MP-MLA अदालत ने सुनाया फैसला