आगरा : उत्तर प्रदेश टी-20 क्रिकेट लीग का दूसरा सीजन 25 अगस्त से शुरू होगा. इसके लिए लखनऊ में खिलाड़ियों की बोली लगी. इसमें गोरखपुर लायंस के कप्तान ध्रुव जुरैल ने रविवार को अपनी पसंदीदा टीम के लिए खिलाड़ियों को चुना. इससे आगरा के क्रिकेटर काफी खुश हैं. हालांकि शहर के तीन युवा क्रिकेटर विकास सिकरवार, अर्जुन भारद्वाज और दीपक राजपूत को कोई खरीदार नहीं मिला.
बता दें कि उप्र प्रदेश टी-20 लीग के दूसरे सीजन में 6 टीमें गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपर स्टार्स, काशी रुद्रास, लखनऊ फैलकांस, मेरठ मेवरिक्स और नोएडा सुपर किंग्स हिस्सा ले रहीं हैं. यूपी टी-20 लीग की तैयारी अंतिम चरण में है. यूपी टी-20 लीग को लेकर क्रिकेटर और क्रिकेट प्रेमियों में अलग ही जोश दिख रहा है.
दरअसल, यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन में हर टीम ने लखनऊ के एक होटल में खिलाड़ियों पर नीलामी में बोली लगाई. इस नीलामी में 150 से अधिक खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई. इसमें आगरा के विकास सिकरवार, अर्जुन भारद्वाज और दीपक राजपूत के नाम शामिल रहे, लेकिन, तीनों ही आगरा के होनहार क्रिकेटरों को खरीदार नहीं मिले. इससे शहरवासी थोड़े निराश हुए.
बता दें कि, यूपी टी-20 लीग के दूसरे सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में आगरा के ध्रुव जुरैल भी शामिल हुए. दूसरी बार फिर से क्रिकेटर ध्रुव जुरैल गोरखपुर लायंस की कमान संभाल रहे हैं. उन्होंने बोली में अपनी टीम के लिए पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना है. पिछले साल ही गोरखपुर लायंस ने ध्रुव को खरीदा था. इस बार ध्रुव अपनी मनपसंद टीम चुनने के लिए बोली में मौजूद रहे. उनके पिता ने कहा कि धुव्र क्रिकेट लीग में बेहतरीन प्रदर्शन करेगा.
नीलामी में कुल 158 खिलाड़ियों के नाम शामिल किए गए. उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से यह लीग कराई जाएगी. नीलामी में क्रिकेटर भुवनेश्वक कुमार काफी महंगे बिके. उन पर 30.25 लाख की बोली लगाई गई. इसी कड़ी में तेज गेंदबाज शिवम मावी को 20.50 लाख रुपये में खरीदा गया. 20 लाख रुपये से ऊपर बिकने वालों में यही दो खिलाड़ी शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : राजीव शुक्ला बोले- पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी खेलने जा सकती है भारतीय टीम, मगर इस शर्त पर