ETV Bharat / state

यूपी के खेल पुरस्कारों की घोषणा, देखें किसको मिला रानी लक्ष्मी बाई और किसको लक्ष्मण पुरस्कार - रानी लक्ष्मी बाई पुरस्कार 2024

UP Sports Award: उत्तर प्रदेश के सर्वोच्च खेल पुरस्कार रानी लक्ष्मी बाई और लक्ष्मण पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इन पुरस्कारों में अधिकांश पश्चिम उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी है. आईए जानते हैं किसको किसको मिलेगा अवार्ड.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 10:38 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मी बाई और लक्ष्मण पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इन पुरस्कारों में अधिकांश पश्चिम उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी है. जबकि गाजीपुर के राजकुमार पाल ने लक्ष्मण पुरस्कार विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है. राजकुमार पाल भारती हॉकी टीम का हिस्सा हैं और गाजीपुर की शान कहे जाते हैं. पैरा एथलीट सिमरन और पैरा पावर लिफ्टर जैनब को भी पुरस्कार के लिए चुना गया. इनको रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा जाएगा. यह पुरस्कार 26 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज भवन में देंगे. ये उत्तर प्रदेश राज्य के लिए सर्वोच्च खेल पुरस्कार हैं.

बागपत के निशानेबाज को मिलेगा लक्ष्मण पुरस्कार: राज्य के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'रानी लक्ष्मीबाई' व 'लक्ष्मण' पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. सामान्य वर्ग में गाजीपुर के हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल और बागपत के निशानेबाज अखिल श्योराण को लक्ष्मण पुरस्कार से नवाजा जाएगा. यह दोनों खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में एशियाड के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. दोनों ने अपने शानदार प्रदर्शन से समय-समय पर खेल प्रशासकों को आनंदित किया है.

मेरठ की शॉटपुटर को मिलेगा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार: दूसरी ओर, मेरठ की शॉटपुटर किरण बालियान को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. गाजियाबाद की पैरा एथलीट सिमरन, पैरा पावरलिफ्टर मेरठ की जैनब को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार मिलेगा. इन दोनों महिला खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक दिक्कतों को पीछे छोड़ते हुए खेलों की दुनिया में तहलका मचा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जनवरी को इन्हें सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी 10 साल बाद फिर आ रहे बुलंदशहर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद करेंगे पहली बड़ी रैली

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रानी लक्ष्मी बाई और लक्ष्मण पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. इन पुरस्कारों में अधिकांश पश्चिम उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी है. जबकि गाजीपुर के राजकुमार पाल ने लक्ष्मण पुरस्कार विजेता होने का गौरव प्राप्त किया है. राजकुमार पाल भारती हॉकी टीम का हिस्सा हैं और गाजीपुर की शान कहे जाते हैं. पैरा एथलीट सिमरन और पैरा पावर लिफ्टर जैनब को भी पुरस्कार के लिए चुना गया. इनको रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से नवाजा जाएगा. यह पुरस्कार 26 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज भवन में देंगे. ये उत्तर प्रदेश राज्य के लिए सर्वोच्च खेल पुरस्कार हैं.

बागपत के निशानेबाज को मिलेगा लक्ष्मण पुरस्कार: राज्य के सर्वोच्च खेल पुरस्कार 'रानी लक्ष्मीबाई' व 'लक्ष्मण' पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है. सामान्य वर्ग में गाजीपुर के हॉकी खिलाड़ी राजकुमार पाल और बागपत के निशानेबाज अखिल श्योराण को लक्ष्मण पुरस्कार से नवाजा जाएगा. यह दोनों खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में एशियाड के गोल्ड मेडलिस्ट हैं. दोनों ने अपने शानदार प्रदर्शन से समय-समय पर खेल प्रशासकों को आनंदित किया है.

मेरठ की शॉटपुटर को मिलेगा रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार: दूसरी ओर, मेरठ की शॉटपुटर किरण बालियान को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. गाजियाबाद की पैरा एथलीट सिमरन, पैरा पावरलिफ्टर मेरठ की जैनब को रानी लक्ष्मीबाई पुरस्कार मिलेगा. इन दोनों महिला खिलाड़ियों ने अपनी शारीरिक दिक्कतों को पीछे छोड़ते हुए खेलों की दुनिया में तहलका मचा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 जनवरी को इन्हें सम्मानित करेंगे.

ये भी पढ़ेंः पीएम मोदी 10 साल बाद फिर आ रहे बुलंदशहर, राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद करेंगे पहली बड़ी रैली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.