ETV Bharat / state

यूपी रोडवेज में रिटायर्ड कर्मचारियों की बहाली; महाकुंभ-2025 के लिए फौज तैयार

GM पद से रिटायर हुए 3 अधिकारियों को 87,000 रुपए, जबकि सलाहकारों को 54,000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे. हर महीने खर्च होंगे 11 लाख रुपए.

Etv Bharat
यूपी रोडवेज में रिटायर्ड कर्मचारियों की बहाली. (Photo Credit; ETV Bharat Archive)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 17, 2024, 3:12 PM IST

लखनऊ: अगले साल जनवरी में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है. इसके लिए परिवहन निगम भी तेजी से तैयारी शुरू कर चुका है. यूपी रोडवेज अफसरों की कमी को पूरा करने में जुट गया है. इसके तहत 15 रिटायर्ड अधिकारियों को फिर से संविदा पर छह माह के लिए तैनाती दी है. इन अधिकारियों पर रोडवेज का हर माह लगभग 11 लाख का व्यय भार आएगा.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है और इस कमी की भरपाई के लिए अब पुराने अफसरों को संविदा पर सेवा में वापस लिया जा रहा है. प्रधान प्रबंधक पद से रिटायर हुए अधिकारी सलाहकार बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा पहले से ही सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त और एआरएम (संचालन) की कमी से भी निगम को चलाने में दिक्कत हो रही है.

लिहाजा, एआरएम (फाइनेंस) और एआरएम (ऑपरेशन) पद से रिटायर हुए अधिकारियों को भी छह माह के लिए संविदा पर रोडवेज में तैनाती दी गई है. अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने 15 अधिकारियों को सलाहकार के पद पर नियुक्ति दी है. इससे पहले चार सलाहकार नियुक्त किए जा रहे हैं. जीएम पद से रिटायर हुए तीन अधिकारियों को 87,000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा, जबकि रिटायर हुए सलाहकारों को 54,000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे.

परिवहन निगम से सेवानिवृत्त प्रधान प्रबंधक (संचालन) आशुतोष गौड़ को सलाहकार बनाया गया है. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) के पद से रिटायर हुए धीरज पांडेय को छह माह के लिए सलाहकार बनाया गया है.

इसके अलावा रिटायर्ड एआरएम टीकेएस बिसेन, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (प्राविधिक) एसपी श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) राधेश्याम वर्मा, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) आलोक कुमार दास, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) आरके जौहरी, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) निर्मल कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) कमलाकर सिंह, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) राजीव कुमार यादव, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) पीके कटियार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) भरत ठाकुर, सेवानिवृत्ति सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संचालन डीके गर्ग सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता मोहम्मद इरफान को सलाहकार नियुक्त किया गया है. ये सभी अधिकारी छह माह तक संविदा पर तैनात रहेंगे. इसके एवज में उन्हें प्रतिमह 54,000 रुपए वेतन दिया जाएगा.

परिवहन निगम की तरफ से इससे पहले रिटायर्ड प्रधान प्रबंधक एसके बनर्जी, प्रधान प्रबंधक अतुल कुमार जैन, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक तारिक युसूफ, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव को सलाहकार नियुक्त किया गया था. पहले रिटायर्ड IAS के रूप में जगतराम त्रिपाठी को सलाहकार बनाया गया था. उनकी 65 वर्ष उम्र पूरी हो गई. इसके बाद वह रिटायर हो गए, जबकि सलाहकार नीरज श्रीवास्तव का कार्यकाल समाप्त हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः दीपावली से पहले UP रोडवेज के इन अफसरों को मिली मनचाही पोस्टिंग, सस्पेंड अधिकारियों की भी लगी लॉटरी

लखनऊ: अगले साल जनवरी में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है. इसके लिए परिवहन निगम भी तेजी से तैयारी शुरू कर चुका है. यूपी रोडवेज अफसरों की कमी को पूरा करने में जुट गया है. इसके तहत 15 रिटायर्ड अधिकारियों को फिर से संविदा पर छह माह के लिए तैनाती दी है. इन अधिकारियों पर रोडवेज का हर माह लगभग 11 लाख का व्यय भार आएगा.

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम अधिकारियों की कमी से जूझ रहा है और इस कमी की भरपाई के लिए अब पुराने अफसरों को संविदा पर सेवा में वापस लिया जा रहा है. प्रधान प्रबंधक पद से रिटायर हुए अधिकारी सलाहकार बनाए जा रहे हैं. इसके अलावा पहले से ही सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक वित्त और एआरएम (संचालन) की कमी से भी निगम को चलाने में दिक्कत हो रही है.

लिहाजा, एआरएम (फाइनेंस) और एआरएम (ऑपरेशन) पद से रिटायर हुए अधिकारियों को भी छह माह के लिए संविदा पर रोडवेज में तैनाती दी गई है. अपर प्रबंध निदेशक राम सिंह वर्मा ने 15 अधिकारियों को सलाहकार के पद पर नियुक्ति दी है. इससे पहले चार सलाहकार नियुक्त किए जा रहे हैं. जीएम पद से रिटायर हुए तीन अधिकारियों को 87,000 रुपए प्रतिमाह वेतन मिलेगा, जबकि रिटायर हुए सलाहकारों को 54,000 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे.

परिवहन निगम से सेवानिवृत्त प्रधान प्रबंधक (संचालन) आशुतोष गौड़ को सलाहकार बनाया गया है. सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (वित्त) के पद से रिटायर हुए धीरज पांडेय को छह माह के लिए सलाहकार बनाया गया है.

इसके अलावा रिटायर्ड एआरएम टीकेएस बिसेन, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (प्राविधिक) एसपी श्रीवास्तव, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) राधेश्याम वर्मा, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) आलोक कुमार दास, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) आरके जौहरी, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) निर्मल कुमार वर्मा, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) कमलाकर सिंह, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) राजीव कुमार यादव, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) पीके कटियार, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) मनोज कुमार श्रीवास्तव, सेवानिवृत्त सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (संचालन) भरत ठाकुर, सेवानिवृत्ति सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक संचालन डीके गर्ग सेवानिवृत्त अधिशासी अभियंता मोहम्मद इरफान को सलाहकार नियुक्त किया गया है. ये सभी अधिकारी छह माह तक संविदा पर तैनात रहेंगे. इसके एवज में उन्हें प्रतिमह 54,000 रुपए वेतन दिया जाएगा.

परिवहन निगम की तरफ से इससे पहले रिटायर्ड प्रधान प्रबंधक एसके बनर्जी, प्रधान प्रबंधक अतुल कुमार जैन, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक तारिक युसूफ, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक नीरज श्रीवास्तव को सलाहकार नियुक्त किया गया था. पहले रिटायर्ड IAS के रूप में जगतराम त्रिपाठी को सलाहकार बनाया गया था. उनकी 65 वर्ष उम्र पूरी हो गई. इसके बाद वह रिटायर हो गए, जबकि सलाहकार नीरज श्रीवास्तव का कार्यकाल समाप्त हो चुका है.

ये भी पढ़ेंः दीपावली से पहले UP रोडवेज के इन अफसरों को मिली मनचाही पोस्टिंग, सस्पेंड अधिकारियों की भी लगी लॉटरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.