रायरबरेलीः जिले में 36 करोड़ की लागत से बन रही 16 किमी. सड़क को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूटा है. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पापड़ की तरह सड़क को उखाड़कर नारेबाजी की है. ग्रामीणों ने सड़क का काम रुकवा दिया है. साथ ही ठेकेदार और PWD अफसरों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए इसकी जांच की मांग की है.
मामला महराजगंज-इन्हौना सड़क निर्माण का है. ग्रामीणों ने इस सड़क के घटिया निर्माण को लेकर रविवार को जमकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने बताया कि महराजगंज इन्हौना मार्ग लंबे अरसे से बदहाल था. काफी जद्दोजहद के बाद इसका निर्माण कराया जा रहा है. इसकी लंबाई 16 किलोमीटर है. इसका निर्माण करीब 36 करोड़ की लागत से लोक निर्माण विभाग करा रहा है.
ग्रामीणों ने सड़क उखाड़कर जताया विरोध. (video credit: etv bharat) प्रधान रणविजय सिंह ने बताया कि 20 साल बाद यह रोड बन रही है लेकिन घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. उन्होंने पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर को फोन किया तो इन्होंने कहा कि काम बंद करवा दिया. ठेकेदार का कहना है कि हम सबसे बेहतर सड़क बना रहे हैं. उनका कहना है कि यह सड़क दो महीने नहीं चलेगी. ग्रामीण कपिल गोस्वामी का कहना है कि 15 साल से इस मार्ग पर आ जा रहा हूं और यह सड़क 15 साल से खराब है. अब ये सड़क बन रही है तो इसमें बहुत ही खराब सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है. गिट्टी सही इस्तेमाल नहीं हो रही है और भ्रष्टाचार हो रहा है. आरोप लगाया कि ठेकेदार और इंजीनियर सब मिलकर के घटिया सड़क बना रहे हैं.ये भी पढ़ेंः 'लॉरेंस 5000 शूटर मुंबई भेजे हैं, सलमान खान को कुछ नहीं होना चाहिए', इस शख्स ने दी धमकी, पप्पू यादव की तरह भाईजान का किया सपोर्ट
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में CM योगी के आवास के पास सड़क धंसी, ट्रक फंसा, निकालने के लिए मंगाई गई क्रेन