लखनऊ: यूपी के प्रतिभावान क्रिकेटरों के जमावडे के लिए लखनऊ का इकाना स्टेडियम तैयार हो रहा. उत्तर प्रदेश प्रीमियर लीग शुरू होने में अब दो सप्ताह का समय बचा है. अनेक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी इस लीग में 25 अगस्त से खेलेंगे. इसका उद्घाटन समारोह धमाकेदार होगा. इसमें बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा लगेगा. प्रतियोगिता का फाइनल 13 अगस्त को खेला जाएगा.
उत्तर प्रदेश प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन 25 अगस्त से अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में किया जाएगा. कुल 35 मुकाबले खेले जाएंगे और लगभग हर दिन दो मैच होंगे. नीलामी के दौरान सबसे महंगे भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यम गति के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार बिके. उनको लगभग 35 लाख रुपये की कीमत पर लखनऊ की टीम ने खरीदा. जबकि शिवम मावी को भी अच्छे दाम मिले. भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर रहे पीयूष चावला केवल बेस प्राइस यानी 7 लाख रुपये में नोएडा की टीम के हवाले हुए. इसके अलावा 100 से अधिक खिलाड़ियों की नीलामी हुई.
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कर्ताधर्ता और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बताया कि यूपी प्रीमियर लीग के दूसरे सत्र में इस बार हम पहली बार डीआरएस और हॉक आई जैसी तकनीकों का इस्तेमाल करेंगे. प्रत्येक मैच का लाइव प्रसारण और डिजिटल लाइव प्रसारण किया जाएगा. इस टूर्नामेंट में कानपुर सुपरस्टार, गोरखपुर लाइंस, काशी रुद्रा, नोएडा किंग, मेरठ मेविरिक्स और लखनऊ फॉल्कंस की टीम खेलेगी. सबसे महंगे खिलाड़ी भुवनेश्वर कुमार हैं. शिवम महावीर, सिद्धार्थ यादव, ऋतुराज शर्मा, यश दयाल , कार्तिकेय कुमार सिंह और बॉबी यादव को अच्छी कीमत में खरीदा गया.
हर खिलाड़ी को कम से कम डेढ़ लाख का फायदा: इस प्रतियोगिता के दौरान खेलने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को कम से कम डेढ़ लाख रुपये का फायदा जरूर होगा. इसके अतिरिक्त अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी. कानपुर में हुए पिछले साल के उद्घाटन समारोह के दौरान अभिनेता टाइगर श्रॉफ, अमीषा पटेल और गायक मीत ब्रदर्स और अन्य के साथ बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला आये थे. UPT20 लीग का शानदार शुभारंभ हुआ था. यह कार्यक्रम दर्शकों को रोमांचित करने वाली शुरुआत से मंत्रमुग्ध कर देगा.
इसमें उत्तर प्रदेश की छह फ्रेंचाइजी टीमें, कानपुर सुपरस्टार, मेरठ मावेरिक्स, नोएडा किंग्स, गोरखपुर लायंस, लखनऊ फाल्कन्स, और काशी रुद्र इनमें शामिल होंगी. यूपीसीए पदाधिकारी ने बताया कि लीग में भुवनेश्वर कुमार, रिंकू सिंह, मोहसिन खान, पीयूष चावला और शिवम मावी जैसे खिलाड़ी भाग लेंगे. युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को निखारने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों के लिए अपने कौशल को निखारने के लिए एक मंच प्रदान करने के लिए पिछले साल यूपीटी20 लीग की शुरुआत की गई थी. उन्होंने बताया कि मैचों का प्रसारण स्पोर्ट्स 18 और जियो पर किया जाएगा. इकाना स्टेडियम के मैनेजर गौरव सिंह ने बताया कि यूपीटी20 लीग की तैयारियां चल रही हैं.
ये भी पढ़ें- अयोध्या राम मंदिर; 60 हजार घन फीट पत्थरों से बनेगा मंदिर का शिखर, तीसरे चरण का काम शुरू - Ayodhya Ram Temple