ETV Bharat / state

धर्मेंद्र की दो साल की तैयारी पर 'सनी लियोन' ने फेरा पानी, पुलिस भर्ती बोर्ड ने बताई तस्वीर के पीछे की पूरी कहानी

यूपी पुलिस भर्ती (UP Police Recruitment Sunny Leone) के दौरान एक ऐसी घटना सामने आई जो सोशल मीडिया के जरिए देशभर में वायरल हो गई. इसके बाद पुलिस भर्ती बोर्ड ने संज्ञान लिया और हकीकत सामने रखी. देखिए विस्तृत खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 20, 2024, 8:17 PM IST

यूपी पुलिस में भर्ती के लिए सनी लियोन ने किया आवेदन. देखें पूरी खबर

लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 न सिर्फ सबसे अधिक अभ्यर्थियों व पदों और पेपर आउट को लेकर चर्चा में रही है. वहीं, एक एडमिट कार्ड में अभिनेत्री सनी लियोन की तस्वीर और नाम छपने से एक अभ्यर्थी के सपने को चकनाचूर कर दिया. पुलिस भर्ती के लिए सनी लियोनी वाला एडमिट कार्ड यूपी समेत पूरे देश में वायरल हो रहा है.




बता दें, बीती 17 फरवरी को महोबा के धर्मेंद्र कुमार का कन्नौज जिले में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का एग्जाम सेंटर था. धर्मेंद्र पुलिस बल में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन एक तस्वीर ने उनके इस सपने को चूर कर दिया. इसकी वजह उनका प्रवेश पत्र था. धर्मेंद्र के प्रवेश पत्र में सब कुछ ठीक था, लेकिन तस्वीर और नाम हैरान करने वाला था. एडमिट कार्ड में तस्वीर और नाम सनी लियोन का था. ऐसे में वह एग्जाम देने ही नहीं गए. यह प्रवेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ और तरह तरह के मीम बनने लगे. इस बीच सवाल भर्ती बोर्ड पर भी उठे कि इतनी बड़ी चूक आखिर हुई कैसे. ऐसे में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सफाई दी.


प्रयागराज में रहकर महोबा के धर्मेंद्र ने की थी तैयारीः महोबा में रगौलिया बुजुर्ग के रहने वाले अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि उसने दो साल प्रयागराज में रह कर पुलिस भर्ती की तैयारी की है. 60 हजार 244 पदों के लिए भर्ती निकलने पर 4 जनवरी 2024 को महोबा के गोल्डी खान के कंप्यूटर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया. परीक्षा केन्द्र कन्नौज मिला, लेकिन एडमिट कार्ड में सनी लियोन की फोटो के बाद वह परीक्षा देने के लिए नहीं गया.


कैफे वाले ने किया कांड : धर्मेंद्र के एडमिट कार्ड पर अभिनेत्री सनी लियोन की तस्वीर आने पर भर्ती बोर्ड ने भी सफाई दी है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपने आवेदन में त्रुटिपूर्ण जानकारी भरने वाले अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधारने का मौका देते हुए 17 से 20 जनवरी 2024 तक करेक्शन विन्डो दिया गया था. इसी दौरान अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार जिसकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने उनके आवेदन पत्र में हेरफर करके उनका नाम और फोटो अभिनेत्री के साथ बदल दिया था. जांच के बाद सामने आया है कि अभ्यर्थी ने 4 जनवरी 2024 को आवेदन किया था और 20 जनवरी को किसी ने उसकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डाल कर उसके आवेदन पत्र में बदलाव कर दिया. इस मामले में पूरी जांच और कार्रवाई के लिए एसपी महोबा को निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती: Exam पेपर के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, जानिए परीक्षा से जुड़ी हर खास जानकारी

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: बोर्ड ने गठित की कमेटी, पेपर लीक होने की करेगी जांच

यूपी पुलिस में भर्ती के लिए सनी लियोन ने किया आवेदन. देखें पूरी खबर

लखनऊ : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 न सिर्फ सबसे अधिक अभ्यर्थियों व पदों और पेपर आउट को लेकर चर्चा में रही है. वहीं, एक एडमिट कार्ड में अभिनेत्री सनी लियोन की तस्वीर और नाम छपने से एक अभ्यर्थी के सपने को चकनाचूर कर दिया. पुलिस भर्ती के लिए सनी लियोनी वाला एडमिट कार्ड यूपी समेत पूरे देश में वायरल हो रहा है.




बता दें, बीती 17 फरवरी को महोबा के धर्मेंद्र कुमार का कन्नौज जिले में यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का एग्जाम सेंटर था. धर्मेंद्र पुलिस बल में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहते थे, लेकिन एक तस्वीर ने उनके इस सपने को चूर कर दिया. इसकी वजह उनका प्रवेश पत्र था. धर्मेंद्र के प्रवेश पत्र में सब कुछ ठीक था, लेकिन तस्वीर और नाम हैरान करने वाला था. एडमिट कार्ड में तस्वीर और नाम सनी लियोन का था. ऐसे में वह एग्जाम देने ही नहीं गए. यह प्रवेश पत्र सोशल मीडिया में वायरल हुआ और तरह तरह के मीम बनने लगे. इस बीच सवाल भर्ती बोर्ड पर भी उठे कि इतनी बड़ी चूक आखिर हुई कैसे. ऐसे में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड ने सफाई दी.


प्रयागराज में रहकर महोबा के धर्मेंद्र ने की थी तैयारीः महोबा में रगौलिया बुजुर्ग के रहने वाले अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि उसने दो साल प्रयागराज में रह कर पुलिस भर्ती की तैयारी की है. 60 हजार 244 पदों के लिए भर्ती निकलने पर 4 जनवरी 2024 को महोबा के गोल्डी खान के कंप्यूटर कैफे से पुलिस भर्ती के लिए आवेदन किया. परीक्षा केन्द्र कन्नौज मिला, लेकिन एडमिट कार्ड में सनी लियोन की फोटो के बाद वह परीक्षा देने के लिए नहीं गया.


कैफे वाले ने किया कांड : धर्मेंद्र के एडमिट कार्ड पर अभिनेत्री सनी लियोन की तस्वीर आने पर भर्ती बोर्ड ने भी सफाई दी है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया के दौरान अपने आवेदन में त्रुटिपूर्ण जानकारी भरने वाले अभ्यर्थियों को त्रुटि सुधारने का मौका देते हुए 17 से 20 जनवरी 2024 तक करेक्शन विन्डो दिया गया था. इसी दौरान अभ्यर्थी धर्मेंद्र कुमार जिसकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जानकारी रखने वाले व्यक्ति ने उनके आवेदन पत्र में हेरफर करके उनका नाम और फोटो अभिनेत्री के साथ बदल दिया था. जांच के बाद सामने आया है कि अभ्यर्थी ने 4 जनवरी 2024 को आवेदन किया था और 20 जनवरी को किसी ने उसकी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डाल कर उसके आवेदन पत्र में बदलाव कर दिया. इस मामले में पूरी जांच और कार्रवाई के लिए एसपी महोबा को निर्देशित किया गया है.

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती: Exam पेपर के लिए बनेगा ग्रीन कॉरिडोर, जानिए परीक्षा से जुड़ी हर खास जानकारी

यह भी पढ़ें : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा: बोर्ड ने गठित की कमेटी, पेपर लीक होने की करेगी जांच

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.