लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा (up police recruitment) आगामी 17 व 18 फरवरी को होनी है. यूपी पुलिस भर्ती एवम प्रोन्नति बोर्ड ने लगभग अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. इसके अलावा परीक्षा पारदर्शी तरीके से होने के साथ ही सुरक्षित तरीके से हो सके इसके लिए डीजीपी प्रशांत कुमार ने भी सभी जिलों के कप्तानों और जोन के एडीजी को निर्देश दे दिए हैं. आइए जानते है यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60244 पदों के लिए भर्ती से जुड़ी हर जानकारी और डीजीपी ने भर्ती परीक्षा को सकुशल निपटाने के लिए क्या तैयारियां करने के लिए कहा है.
आज जारी हो सकते है एडमिट कार्ड
यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती निकाली थी. इसके लिए तकरीबन 50 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को राज्य के 77 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जायेंगी. 10 फरवरी को अभ्यर्थियों के लिए भर्ती बोर्ड ने सेंटर सिटी लिस्ट जारी की थी. अब माना जा रहा है कि आज एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. एडमिट कार्ड (up police admit card 2024) जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबासइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड पर अभ्यर्थियों को उनके रोल नंबर, परीक्षा की तारीख और समय, रिपोर्टिंग समय समेत सभी जानकारी मिल जाएगी.
दो पाली में होंगी परीक्षा
यूपी पुलिस कांस्टेबल के 60,244 पुरुष और महिला सिविलियन कांस्टेबल पदों लिए 17 व 18 फरवरी को परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित होने होंगी. पहली पाली सुबह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक और दोपहर 3.00 बजे से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की जाएगी.
यह होगी चयन प्रक्रिया
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों का चयन ओएमआर आधारित परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. इस लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फिजिकल परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा.
सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम
यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने यूपी पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा को लेकर सुरक्षा के मजबूत बंदोबस्त करने के लिए सभी पुलिस अधिकारियों और भर्ती बोर्ड को निर्देशित किया है. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा को निष्पक्ष एवं शुचिता पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराया जाए. परीक्षा केन्द्रों पर जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाये उन्हे विधिवत ब्रीफ कर दिया जाये तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि ड्यूटी पर समय से पहुंच जाएं. परीक्षा केन्द्रों पर आने व जाने के रास्तो पर यातायात का सही प्रबंध कराया जाएं. परीक्षा केन्द्रों पर लगे सभी कर्मचारी ड्यूटी के दौरान फोटो सहित पहचान पत्र साथ रखेंगे. निर्देश दिए हैं कि कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाये रखने के लिए यूपी-112 की ड्यूटी परीक्षा केन्द्रों के पास रखा जाए. रेलवे / मेट्रो स्टेशन, बस व टैक्सी स्टैण्ड पर भीड़ नियंत्रण हेतु पूर्व से कार्ययोजना बनाकर आवश्यक कार्यवाही की जाए. साथ ही कहा है कि परीक्षा सामग्री को लाने व ले जाने हेतु ग्रीन कारिडोर बनाया जाए. परीक्षा के दौरान या पूर्व सोशल मीडिया टीम 24X7 सोशल मीडिया के प्रत्येक प्लेटफार्म पर निगरानी रखें और मुख्यालय स्थित सोशल मीडिया टीम से समन्वय रखते हुये कोई आपत्तिजनक / भ्रामक पोस्ट का तुरंत संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करें.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी मामला : मुस्लिम पक्ष ने हाईकोर्ट में दी दलील-अंतरिम आदेश से नहीं दी जा सकती अंतिम राहत, सुनवाई अब 15 फरवरी को