जामताड़ा: उत्तर प्रदेश की पुलिस ने जामताड़ा पुलिस की मदद से नारायणपुर थाना क्षेत्र के करूवां गांव में छापेमारी कर दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यूपी की प्रयागराज पुलिस दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर ले गई है. मामला लाखों रुपए की साइबर ठगी से जुड़ा है.
65 लाख रुपए की साइबर ठगी का है मामला
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 65 लाख रुपए ठगी के मामले में दोनों साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है. जामताड़ा साइबर थाना पुलिस के सहयोग से यूपी पुलिस ने छापेमारी कर दोनों साइबर अपराधियों को धर दबोचा है.
साइबर अपराधियों को ट्रांजिट रिमांड पर यूपी ले गई पुलिस
पकड़े गए साइबर अपराधियों में एक का नाम शोएब अंसारी और दूसरे का नाम जियाउल अंसारी है. यूपी पुलिस ने दोनों साइबर अपराधियों को नारायणपुर थाना क्षेत्र के करूवां गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया. इसके बाद दोनों साइबर अपराधियों को जामताड़ा व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया. जहां से न्यायालय के आदेश पर यूपी पुलिस दोनों साइबर अपराधियों को अपने साथ ट्रांजिट रिमांड पर प्रयागराज ले गई है.
सीआईडी के स्टोनो से की थी 65 लाख रुपए की ठगी
जानकारी के अनुसार यूपी के प्रयागराज के सीआईडी के स्टोनो किशन लाल से दोनों साइबर अपराधियों ने 65 लाख रुपए की ठगी की है. साइबर अपराधियों ने बैंक अधिकारी बनकर एटीएम अपडेट करने के नाम पर सीआईडी के स्टोनो से 65 लाख रुपए की ठगी की थी.
ठगी के बाद भुग्तभोगी सीआईडी के स्टोनो ने प्रयागराज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. पुलिस मामला दर्ज कर अनुसंधान में जुट गई थी. जांच के क्रम में पता चला कि ठगी जामताड़ा से किया गया है. जिसके बाद प्रयागराज पुलिस साइबर अपराधियों की तलाश में जामताड़ा पहुंच गई और दोनों साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया.
कोलकाता और अन्य दूसरे शहरों से की गई थी रुपए की निकासी
यूपी पुलिस ने बताया कि दोनों साइबर अपराधियों ने पैसे की निकासी कोलकाता और अन्य स्थानों से की थी. यूपी पुलिस ने बताया कि 65 लाख की साइबर ठगी के मामले में अन्य कई साइबर अपराधी शामिल हैं. जिनकी तलाश की जा रही है.
यूपी पुलिस ने जामताड़ा साइबर थाना पुलिस के सहयोग से करमाटांड़ और नारायणपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान दो साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से कई मोबाइल, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड बरामद किया गया है.
ये भी पढ़ें-
जामताड़ा में पांच साइबर अपराधी गिरफ्तार, तेलंगाना, यूपी और बिहार के लोगों से की थी लाखों की ठगी
क्रेडिट कार्ड के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह पर पुलिस ने कसी नकेल, चार सदस्य गिरफ्तार
बिजली विभाग के फर्जी अधिकारी बन ठगी करने वाले दो साइबर अपराधी गिरफ्तार, दो भागने में रहे सफल