ETV Bharat / state

माफिया अतीक के 2 सालों के शुरू हुए बुरे दिन; पुलिस ने खोली हिस्ट्रीशीट, दोनों पर हैं 15 मुक़दमे - UP Mafia

अशरफ के साले जैद मास्टर और सद्दाम के खिलाफ अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. सद्दाम इस वक्त बरेली जेल में बंद है तो वहीं जैद मास्टर कई महीने से फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

Etv Bharat
माफिया अशरफ और उसके साले जैद मास्टर व सद्दाम की फाइल फोटो. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 8, 2024, 3:59 PM IST

Updated : Jun 8, 2024, 6:10 PM IST

प्रयागराज: बाहुबली माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के दो सालों की पूरामुफ्ती पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके ऊपर कानूनी शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है.

अशरफ के साले जैद मास्टर और सद्दाम के खिलाफ अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. सद्दाम इस वक्त बरेली जेल में बंद है तो वहीं जैद मास्टर कई महीने से फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने के अपराधी मास्टर जैद और उसके भाई सद्दाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस ने कई मुकमदों के आरोपी इन दोनों भाइयों की हिस्ट्रीशीट पूरामुफ्ती थाने में खोल दी है. सद्दाम और मास्टर जैद दोनों ही बाहुबली माफिया रहे अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले हैं.

मास्टर जैद के ऊपर जहां 6 मुकदमे दर्ज हैं वहीं सद्दाम के ऊपर अभी तक 9 मुकदमे दर्ज हैं. माफिया के दोनों सालों की हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद अब इनकी पुलिस द्वारा जिंदगी भर निगरानी की जाती रहेगी. बी श्रेणी के हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस हमेशा निगरानी करती रहती है जबकि ए श्रेणी के हिस्ट्रीशीटर यदि लगातार कई सालों तक अपराध जगत से दूर रहते हैं और कोई आपराधिक घटना में शामिल नहीं होते हैं तो पुलिस उनकी निगरानी बंद कर सकती है.

सद्दाम और जैद के खिलाफ गैंगस्टर के अलावा रंगदारी मांगने, मारपीट और धमकी देने के साथ ही आपराधिक साजिश रचने के अलावा ही जमीन पर कब्जा करने समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं.

माफिया अशरफ का साला मास्टर जैद पिछले कई महीनों से फरार चल रहा है. उसके ऊपर साल 2009 में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था और हाल ही में उसके खिलाफ शहर के शाहगंज थाने में केस दर्ज हुआ था. अभी तक मास्टर जैद के ऊपर कुल 6 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

जैद की तलाश प्रयागराज पुलिस कई महीनों से कर रही है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि अशरफ के सालों की स्थानीय थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस लगातार उनकी सभी प्रकार की गतिविधियों की निगरानी करती रहेगी.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद के 3 करोड़ के 2 फ्लैट के बारे में पुलिस को मिली अहम जानकारी, जल्द होगी कुर्की

प्रयागराज: बाहुबली माफिया अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के दो सालों की पूरामुफ्ती पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है. इसके साथ ही पुलिस ने उनके ऊपर कानूनी शिकंजा कसना भी शुरू कर दिया है.

अशरफ के साले जैद मास्टर और सद्दाम के खिलाफ अलग अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. सद्दाम इस वक्त बरेली जेल में बंद है तो वहीं जैद मास्टर कई महीने से फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

प्रयागराज के पूरामुफ्ती थाने के अपराधी मास्टर जैद और उसके भाई सद्दाम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई पुलिस ने शुरू कर दी है. पुलिस ने कई मुकमदों के आरोपी इन दोनों भाइयों की हिस्ट्रीशीट पूरामुफ्ती थाने में खोल दी है. सद्दाम और मास्टर जैद दोनों ही बाहुबली माफिया रहे अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ के साले हैं.

मास्टर जैद के ऊपर जहां 6 मुकदमे दर्ज हैं वहीं सद्दाम के ऊपर अभी तक 9 मुकदमे दर्ज हैं. माफिया के दोनों सालों की हिस्ट्रीशीट खोलने के बाद अब इनकी पुलिस द्वारा जिंदगी भर निगरानी की जाती रहेगी. बी श्रेणी के हिस्ट्रीशीटरों की पुलिस हमेशा निगरानी करती रहती है जबकि ए श्रेणी के हिस्ट्रीशीटर यदि लगातार कई सालों तक अपराध जगत से दूर रहते हैं और कोई आपराधिक घटना में शामिल नहीं होते हैं तो पुलिस उनकी निगरानी बंद कर सकती है.

सद्दाम और जैद के खिलाफ गैंगस्टर के अलावा रंगदारी मांगने, मारपीट और धमकी देने के साथ ही आपराधिक साजिश रचने के अलावा ही जमीन पर कब्जा करने समेत अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज हैं.

माफिया अशरफ का साला मास्टर जैद पिछले कई महीनों से फरार चल रहा है. उसके ऊपर साल 2009 में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था और हाल ही में उसके खिलाफ शहर के शाहगंज थाने में केस दर्ज हुआ था. अभी तक मास्टर जैद के ऊपर कुल 6 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.

जैद की तलाश प्रयागराज पुलिस कई महीनों से कर रही है. डीसीपी सिटी दीपक भूकर का कहना है कि अशरफ के सालों की स्थानीय थाने में हिस्ट्रीशीट खोली गई है. इस कार्रवाई के बाद पुलिस लगातार उनकी सभी प्रकार की गतिविधियों की निगरानी करती रहेगी.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद के 3 करोड़ के 2 फ्लैट के बारे में पुलिस को मिली अहम जानकारी, जल्द होगी कुर्की

Last Updated : Jun 8, 2024, 6:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.