लखनऊः उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 60,244 कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए पुनः परीक्षा डेट जारी कर दी है. यह परीक्षा प्रदेश के 1174 केंद्रों पर दो शिफ्टों में आयोजित कराई जाएगी.
बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर इस संबंध में डेटशीट जारी कर दी गई है. पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 81 केंद्र लखनऊ और 80 केंद्र वाराणसी में बनाए गए हैं. दो पाली में होने वाली परीक्षा की प्रत्येक पाली में करीब 5 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की संभावना है. वेबसाइट के मुताबिक यूपी पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 23,24,25, 30 और 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक और द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न तीन बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित की जाएगी.
पेपर लीक के आरोप के चलते रद हुई थी पहली परीक्षा
बता दें कि यूपी पुलिस के 60,244 कांस्टेबल पदों पर पहली भर्ती परीक्षा का आयोजन बीती 17 और 18 फरवरी को किया गया था. पेपर लीक के आरोपों के चलते योगी सरकार ने यह परीक्षा कैंसिल कर दी थी. इसके बाद सीएम योगी ने आवेदकों को भरोसा दिलाया था कि जल्द ही पुनः परीक्षा की तिथियां घोषित की जाएंगी. उम्मीद की जा रही थी कि जुलाई में इस परीक्षा की तिथियां घोषित की जाएंगी. हालांक विभाग की ओर से अगस्त में यह तिथियां घोषित की गई है.
एडमिट कार्ड जल्द जारी होंगे
परीक्षा के लिए लिए अभी एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं. विभाग की ओर से जल्द ही आवेदकों को एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. इसके लिए वेबसाइट uppbpb.gov.in पर विजिट कर आपको जानकारी जुटानी होगी. एडमिट कार्ड साइट पर ही अपलोड होगा. आप इसे वेबसाइट से अपलोड कर सकेंगे.
60244 पदों पर होनी है भर्ती
यूपी पुलिस की ओर से 60244 पदों पर भर्ती की जानी है. इनमें अनारक्षित पद 24102, ईडब्ल्यूएस 6024, अन्य़ पिछड़ा वर्ग 16264, एससी 12650, एसटी के 1204 पद शामिल हैं. इनमें पुरुष और महिला दोनों ही तरह के पद शामिल हैं.